यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 17 मार्च 2023 के करेंट अफेयर्स की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं ।
- हाल ही में एशिया का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय खाद्य और अतिथ्य मेला ‘AAHAR 2023’ दिल्ली में शुरू हुआ है।
- हाल ही में उत्तराखंड राज्य में विधानसभा भवन में ‘फूलदेई उत्सव’ मनाया गया है।
- हाल ही में भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला ‘जयपुर’ में स्थापित की गई है।
- हाल ही में अमेरिका की सीनेट ने ‘मैकमोहन रेखा’ को अंतरराष्ट्रीय सीमा के रूप में मान्यता दी है।
- हाल ही में जियो सिनेमा के ब्रांड एम्बेसडर क्रिकेटर ‘सूर्यकुमार यादव’ बने है।
- हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के प्रबंध निदेशक के रूप में ‘तबलेश पांडे’ को नियुक्त किया गया है।
- सरस्वती सम्मान 2022 के लिए तमिल लेखिका ‘शिवशंकरी’ को चुना गया है।
- हाल ही में अमेरिका के ‘एरिक गार्सेटी’ को भारत का नया राजदूत बनाया गया है।
- हाल ही में साहित्य अकादमी के नए अध्यक्ष ‘माधव कौशिक’ बने है।
- हाल ही में पहला मेघलाय ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ शिलांग में शुरू हुआ है।
- हाल ही में दक्षिण कोरिया दुनिया के सबसे बड़े ‘चिप सेंटर’ का निर्माण करेगा।
- हाल ही में ‘राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस’ 16 मार्च को मनाया गया था।
- हाल ही में 7वें अंतरराष्ट्रीय ‘मधुमेह शिखर सम्मेलन’ का उद्घाटन पुणे में हुआ है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बेंगलुरु में ‘एग्रीयूनीफेस्ट’ का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में DRDO ने उड़ीसा के चांदीपुर से ‘वेरी शार्ट रेंज एयर डिफ़ेस’ मिसाइल के दो बार सफल परीक्षण किए है।
- हाल ही में भारत ने ‘लक्ज़मबर्ग’ के साथ 75 वर्ष पूरे होने पर डाक टिकट जारी किया है।
- हाल ही में सुप्रीम ऑडिट इंस्टिट्यूशन 20 (SAI20) की पहली बैठक असम के ‘गुवाहाटी’ क्षेत्र में प्रारंभ हुई है।
- हाल ही में CO2 इम्पोर्ट करने और इसे समुंद के नीचे स्टोर करने वाला पहला देश ‘डेनमार्क’ बना है।
- हाल में नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को ‘OpenAl’ ने लॉन्च किया है।
- तीसरे एक्सरसाइज ‘समंद्री ड्रैगन’ 2023 का आयोजन अमेरिका द्वारा किया जा रहा है।
- हाल ही में आयी सरकारी सर्वेक्षण के अनुसार ‘21%’ प्रतिशत ग्रामीण परिवारों के पास शौचालय की सुविधा नहीं है।
- हाल ही भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विधुत निगम का स्वतंत्र निदेशक ‘शशिकांत जन्गनाथ वानी’ को नियुक्त किया गया है।
- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा ‘राजस्थान’ राज्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों और चने की खरीद की घोषणा की है।
- स्विस फर्म IQAir की हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार दुनिया का सबसे प्रदूषित देश ‘चाड’ है।
- हाल ही में संयुक्त भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरूक्षेत्र’ राजस्थान के ‘जोधपुर’ में संपन्न हुआ है।
17 मार्च 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. SIPRI की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में कौन सा देश दुनिया का सबसे बड़ा हथियार आयातक था?
(A) भारत
(B) इंडोनेशिया
(C) चीन
(D) साउथ कोरिया
उत्तर – (A) भारत
2. हाल ही में रिसर्च में सहयोग को मजबूत करने के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) स्वीडन
(C) रूस
(D) अमेरिका
उत्तर – (B) स्वीडन
3. G20 देशों के शिक्षा कार्य समूह की दूसरी बैठक हाल ही में कहां हुई है?
(A) लख़नऊ
(B) नई दिल्ली
(C) रांची
(D) अमृतसर
उत्तर – (D) अमृतसर
4. हाल ही में सुप्रीम ऑडिट इंस्टिट्यूशन 20 (SAI20) की पहली बैठक किस क्षेत्र में प्रारंभ हुई है?
(A) पटना
(B) बेंगलुरु
(C) हैदराबाद
(D) गुवाहाटी
उत्तर – (D) गुवाहाटी
5. स्विस फर्म IQAir की रिपोर्ट के अनुसार विश्व का आठवां सबसे प्रदूषित देश कौन सा है?
(A) भारत
(B) पकिस्तान
(C) श्रीलंका
(D) बांग्लादेश
उत्तर – (A) भारत
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।