यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- यूनेस्को द्वारा हर वर्ष 16 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस’ (International Day of Light 2024) मनाया जाता है।
- ओलंपिक चैंपियन ‘नीरज चोपड़ा’ ने भाला फेंक प्रतियोगिता ‘फेडरेशन कप 2024’ में गोल्ड मेडल जीता है।
- 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में अमेरिकी एक्ट्रेस ‘मेरिल स्ट्रीप’ को गेस्ट ऑफ ऑनर ‘पाम डी’ओर’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
- भारत-जिम्बाब्वे संयुक्त व्यापार समिति का तीसरा सत्र ‘नई दिल्ली’ में संपन्न हुआ है।
- रूस के राष्ट्रपति ‘व्लादिमीर पुतिन’ दो दिन की सरकारी यात्रा पर चीन पहुंचे हैं।
- ‘नागरिकता संशोधन कानून’ (CAA) के तहत पहली बार 14 लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई है।
- पूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने दार्जिलिंग के बैंगडूबी में ‘समाधान अभियान’ का आयोजन किया है।
- भारतीय टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी ‘मनिका बत्रा’ विश्व महिला एकल रैंकिंग में Top-25 में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।
- हर वर्ष 16 मई को सिक्किम में ‘राज्य दिवस’ मनाया जाता है।
- भारत सरकार ने बाढ़ से हुई तबाही से निपटने के लिए ‘केन्या’ को 1 मिलियन डॉलर की मानवीय सहायता प्रदान की है।
- प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री ‘शबाना आजमी’ को सिनेमा जगत में दिए अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘फ्रीडम ऑफ द सिटी ऑफ लंदन’ के खिताब से नवाजा गया है।
- प्रख्यात लेखक ‘रस्किन बॉन्ड’ को ‘साहित्य अकादमी फेलोशिप’ से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – 1996 में आज ही के दिन अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत के 10वें प्रधानमंत्री के रूप में ली थी शपथ
16 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. 11वां भारत-नॉर्वे विदेश कार्यालय परामर्श कहाँ आयोजित किया गया है?
(A) चेन्नई
(B) मुंबई
(C) नई दिल्ली
(D) अहमदाबाद
उत्तर- नई दिल्ली
2. अमेरिका के फ्लोरिडा में एसईसी ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैंपियनशिप 2024 की 1500 मीटर रेस में किस भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल जीता है?
(A) परवेज खान
(B) निखिल आडवाणी
(C) मोहन मुकुंद
(D) अनिल आहूजा
उत्तर- परवेज खान
3. भारत की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडियास्किल्स 2024’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) गांधीनगर
(B) लखनऊ
(C) हैदराबाद
(D) नई दिल्ली
उत्तर- नई दिल्ली
4. ‘मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड’ ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?
(A) 247वां
(B) 250वां
(C) 251वां
(D) 252वां
उत्तर- 250वां
5. विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) दोदोमा
(B) बीजिंग
(C) रॉटरडैम
(D) स्टॉकहोम
उत्तर- रॉटरडैम
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।