यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
16 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ‘अफगानिस्तान’ देश ने 2023 में पोलियो से पहली मौत की सूचना दी है।
- हाल ही में ‘प्रवीण सूद’ को CBI का नया निदेशक नियुक्त किया गया है।
- हाल ही मे ‘प्रमोद भगत’ ने थाईलैंड पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में ‘गोल्ड मैडल’ जीता है।
- हाल ही में ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) ने अक्लियर डिपॉज़िट से निपटने के लिए 100 दिनों का अभियान शुरू किया है।
- हाल ही में NCB ने ‘केरल’ राज्य के तट पर 2500 kg ड्रग्स जब्त किया है।
- हाल ही में ‘GMR हैदराबाद एयरपोर्ट’ दुनिया का सबसे समय का पाबंद एयरपोर्ट बन गया है।
- हाल ही में सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में प्रगति को ट्रैक करने वाला पहला भारतीय शहर मध्यप्रदेश का ‘भोपाल’ राज्य बना है।
- हाल ही में IBM और ‘NASA’ ने AI का उपयोग करके सैटेलाइट डेटा को हाई रिजॉल्युशन मैप में बदलने के लिए सहयोग किया है।
- हाल ही में इजरायल देश के समुद्र तट पर पहली बार एक लुप्तप्राय ‘सील’ देखी गई है।
- हाल ही में भारतीय नौसेंना और और रॉयल थाई नौसेंना ने ‘अंडमान सागर’ 35 वें ‘कार्पेट एक्सरसाइज’ का आयोजन किया है।
- हाल ही में भारत के 82वें ग्रैंडमास्टर ‘वुप्पला प्रणीत’ बने है।
- हाल ही में ‘SpaceX’ ने 2025 में पहला वाणिज्यिक अंतरिक्ष स्टेशन लॉंच करने की योजना बनाई है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने मोबाइल एप्लीकेशन ‘Meri LIFE’ लॉन्च की है।
- हाल ही में ओडिशा राज्य में चार दिवसीय ‘संस्कृति कार्य समूह’ की बैठक शुरू हुई है।
- हाल ही में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ (BOB) ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘इलेक्ट्रॉनिक बैंक गारंटी’ लॉन्च की है।
- हाल ही में भारत और इंडोनेशिया देश के बीच द्विपक्षीय अभ्यास ‘समुद्र शक्ति-23’ शुरू हुआ है।
- हाल ही में ‘Google’ भारत सहित 180 देशों में अपने जेनरेटिव AI चैटबॉक्स बार्ड को रोल आउट करेगा।
- हाल ही में 26वीं बार एवरेस्ट फतह करने वाले दूसरे व्यक्ति ‘पासांग दावा शेरपा’ बने है।
- हाल ही में तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ‘गीता कर्मिकुला बीमा योजना’ शुरू की है।
- हाल ही में ‘डी.वाय चंद्रचूड़’ जी ने ‘ई फाइलिंग 2.0’ और ‘E-सेवा केंद्र’ लॉन्च की है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 16 May- आज ही के दिन देश के 10वें प्रधानमंत्री बने थे अटल बिहारी वाजपेयी, जानें अन्य घटनाएं
16 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में T20 क्रिकेट में 550 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले स्पिनर कौन बने हैं?
(A) युजवेंद्र चहल
(B) राशिद खान
(C) रविन्द्र जडेजा
(D) कुलदीप यादव
उत्तर- (B) राशिद खान
2. हाल ही में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाँ SCO के कृषि मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की है?
(A) जयपुर
(B) लखनऊ
(C) पटना
(D) नई दिल्ली
उत्तर- (D) नई दिल्ली
3. हाल ही में UK ने किस देश को लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलें दी हैं?
(A) श्रीलंका
(B) यूक्रेन
(C) इंडोनेशिया
(D) हंगरी
उत्तर- (B) यूक्रेन
4. हाल ही में वर्ल्ड बैंक ने किस देश को ‘जूनोटिक रोग निवारण’ के लिए ‘82 मिलियन’ अमेरिकी डॉलर की मंजूरी दी है?
(A) भारत
(B) म्यांमार
(C) अफगानिस्तान
(D) सीरिया
उत्तर- (A) भारत
5. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ब्रिटिश काल में पड़ी 02 लाख एकड़ ‘डॉटेड लैंड’ को किसानों को सौंप दी है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) तमिलनाडु
उत्तर- (C) आंध्र प्रदेश
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।