Today’s Current Affairs in Hindi | 16 अप्रैल 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 16 April 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 16 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज विश्व आवाज दिवस है 

  • प्रत्येक वर्ष 16 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व आवाज दिवस (World Voice Day) मनाया जाता है। यह दिवस विशेष रूप से दुनिया भर में ओटोलरींगोलॉजिस्ट-हेड एंड नेक सर्जन और अन्य आवाज स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा मनाया जाता है और इसकी शुरुआत 1999 में ब्राजील में हुई थी। 

जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून सामान्‍य से अधिक रहने की संभावना, मौसम विभाग 

  • भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस वर्ष जून से सितंबर तक दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून सामान्‍य से अधिक रहने की संभावना है।

WAVES समिट में ‘रोड टू गेम जैम’ के टॉप 10 गेम्स का होगा प्रदर्शन

  • भारत के टॉप युवा गेम डेवलपर्स को WAVES समिट 2025 में अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। ‘क्रिएट इन इंडिया चैलेंज: सीजन 1’ के तहत हुए ‘रोड टू गेम जैम’ (Road to Game Jam) से चुने गए टॉप 10 गेम्स को 1 से 4 मई 2025 तक मुंबई में प्रदर्शित किया जाएगा। 
  • यह समिट भारत सरकार के वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) का हिस्सा है। यह पहल भारत के गेमिंग सेक्टर को वैश्विक मंच देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

IIT दिल्ली ने सेमीकंडक्टर रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए माइक्रोन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की

  • IIT दिल्ली ने सेमीकंडक्टर तकनीक के क्षेत्र में रिसर्च को तेज करने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत संस्थान ने अमेरिका की जानी-मानी टेक कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी (Micron Technology) के साथ साझेदारी की है। 
  • इस साझेदारी का मकसद इलेक्ट्रॉनिक मटेरियल्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से सेमीकंडक्टर से जुड़ी जटिल समस्याओं का हल ढूंढना है। साथ ही यह पहल शिक्षा और उद्योग के बीच सहयोग को मजबूत बनाएगी।

2 मई को खुलेंगे केदारनाथ और तुंगनाथ धाम के कपाट

  • बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने आगामी चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। समिति के मुताबिक केदारनाथ धाम और तीसरे केदार तुंगनाथ धाम के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। 
  • वहीं बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे। इसके अलावा, दूसरे केदार माने जाने वाले श्री मद्महेश्वर धाम के कपाट 21 मई को खोले जाएंगे।

अमरनाथ यात्रा बैंक पंजीकरण शुरू हुए 

  • अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया मंगलवार 15 अप्रैल से शुरू हो गई है। देशभर के 533 बैंक शाखाओं में लोग बड़ी संख्या में पंजीकरण कराने पहुंच रहे हैं। इन शाखाओं में पंजाब नेशनल बैंक (PNB), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), जम्मू एंड कश्मीर बैंक और यस बैंक शामिल हैं।
  • बता दें कि पंजीकरण के लिए आधार आधारित E-KYC और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त डॉक्टर या अस्पताल से जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य है। प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
  • इस वर्ष अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त, रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी।

भारत सरकार ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हज कोटा बढ़ाने की घोषणा की

  • भारत सरकार ने भारतीय मुसलमानों के लिए वार्षिक हज यात्रा को उच्च प्राथमिकता देते हुए हज कोटा बढ़ाए जाने की घोषणा की है। अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय (MoMA) के अनुसार 2025 में हज कोटा 1,75,025 है जबकि वर्ष 2014 में यह 1,36,020 था।

राष्ट्रपति निवास मशोबरा में उद्यान उत्सव शुरू हुआ 

  • हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सटे मशोबरा में ऐतिहासिक राष्ट्रपति निवास मशोबरा में मंगलवार 15 अप्रैल  से 6 दिवसीय उद्यान उत्सव शुरू हो गया है। 
  • बताना चाहेंगे प्रकृति प्रेमियों और देश भर के पर्यटकों के लिए यह उत्सव 20 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

नई दिल्ली में संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र ने दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव- कलम और कवच का आयोजन किया

  • संयुक्त युद्ध अध्ययन केंद्र ने मंगलवार 15 अप्रैल को नई दिल्ली में दूसरे रक्षा साहित्य महोत्सव – कलम और कवच का आयोजन किया। 
  • यह कार्यक्रम राष्ट्रीय सुरक्षा, कूटनीति और विकास के लिए रणनीतिक रूपरेखा तैयार करने पर केंद्रित था। इसमें भूमि, वायु, समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष सहित विशिष्ट प्रौद्योगिकियों को अपनाने और संचालन के विविध क्षेत्रों में हुई प्रगति को भी शामिल किया गया।

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने भोजन का ऑनलाइन ऑडर देने और आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए

  • श्रम और रोजगार मंत्रालय ने नई दिल्ली में भोजन का ऑनलाइन ऑडर देने और आपूर्ति करने वाली एक कंपनी के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • इस समझौते का उद्देश्य राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल के माध्यम से समान की डिलीवरी के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है। बताना चाहेंगे इस वर्ष 31 जनवरी तक इस पोर्टल में सवा करोड़ से अधिक नौकरी के आवेदक और 40 लाख पंजीकृत नियोक्ता दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2 लगभग 4 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद होगा

  • दिल्ली एयरपोर्ट के अनुसार टर्मिनल-2 का नवीनीकरण किया जा रहा है, जिसके तहत यह टर्मिनल लगभग 4 महीने के लिए अस्थायी रूप से बंद होगा। बताना चाहेंगे टर्मिनल-2 के अस्थायी बंद होने से परिचालन में किसी तरह का व्यवधान ना हो इसलिए नव विकसित टर्मिनल-1 अतिरिक्त भार को अवशोषित करेगा, जिससे यात्रियों को निरंतर सेवा सुनिश्चित होगी।

यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में दो फीसदी बढ़ी

  • भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री वित्त वर्ष 2024-25 में सालाना आधार पर दो फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड 43 लाख इकाइयों के पार पहुंच गई हैं। बताना चाहेंगे यात्री वाहनों की कुल बिक्री में यूटिलिटी वाहनों की हिस्सेदारी 65 फीसदी रही, जो वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 60 फीसदी थी।

आगामी वित्तीय-वर्ष तक अनुमानित 25-30 गीगावॉट तक पहुँच जाएगी छतों पर लगे सौर-पैनलो की ऊर्जा-क्षमता

  • केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2025 और 2027 के बीच भारत की छत पर सौर ऊर्जा क्षमता 17 गीगावाट से बढ़कर अनुमानित 25-30 गीगावाट हो जाने का अनुमान है।

16 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. गुजरात के नर्मदा में प्रमुख विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किसने किया है?

(A) नरेंद्र मोदी 
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) डॉ. एस जयशंकर
उत्तर- डॉ. एस जयशंकर

2. ब्राजील में आगामी ब्रिक्स कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में कौन हिस्सा लेंगे?

(A) शिवराज सिंह चौहान
(B) पीयूष गोयल 
(C) जयंत चौधरी 
(D) अनुप्रिया पटेल 
उत्तर- शिवराज सिंह चौहान

3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश ने अपना कौनसा स्थापना दिवस मनाया है?

(A) 77वां 
(B) 78वां 
(C) 79वां 
(D) 80वां 
उत्तर- 78वां 

4. भारत में लग्जरी हाउसिंग सेगमेंट की बिक्री में इस साल की जनवरी-मार्च अवधि के दौरान सालाना आधार पर कितने प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है?

(A) 28 %
(B) 30 %
(C) 31 %
(D) 33 %
उत्तर- 28 %

5. भारत ने वित्त वर्ष 2024-25 में कितने अरब डॉलर की वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात किया है?

(A) 773 अरब डॉलर
(B) 820 अरब डॉलर
(C) 857 अरब डॉलर
(D) 903 अरब डॉलर
उत्तर- 820 अरब डॉलर

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*