यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 15 अप्रैल 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi
आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-
आज विश्व कला दिवस है
- हर साल 15 अप्रैल को दुनियाभर में विश्व कला दिवस (World Art Day 2025) मनाया जाता है। विश्व कला दिवस दुनियाभर में रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लू चलने का अंदेशा जताया
- भारत मौसम विज्ञान विभाग IMD ने अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान और गुजरात के अलग-अलग इलाकों में लू चलने का अनुमान जताया है।
- वहीं इस महीने की 16 से 18 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी इसी तरह की स्थिति का अनुमान जताया गया है।
बिहार खेलो इंडिया युवा खेल-2025 के सातवें संस्करण की मेजबानी करेगा
- बिहार 4 से 15 मई तक खेलो इंडिया युवा खेल-2025 के सातवें संस्करण की मेजबानी करेगा। बताना चाहेंगे यह खेल पटना, गया, राजगीर, बेगूसराय और भागलपुर सहित विभिन्न शहरों में आयोजित किए जाएंगे।
- वहीं खेलो इंडिया का शुभंकर “गजसिंह” होगा, जो हाथी की शक्ति और शेर के दिल का प्रतीक है।
जापान की जनसंख्या में गिरावट, जबकि विदेशी निवासियों की संख्या में हुआ इजाफा
- एक रिपोर्ट के अनुसार जापान की जनसंख्या में लगातार 14वें साल गिरावट देखी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जापान की जनसंख्या में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग नौ लाख की कमी आई है, जो अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है।
- इसके विपरीत जापान में बसने वाले विदेशी लोागों की संख्या में वृद्धि हुई है। उनकी जनसंख्या प्रतिवर्ष तीन लाख 50 हजार से अधिक बढ़कर रिकॉर्ड 35 लाख से अधिक हो गई हैं।
AIIMS-दिल्ली में मरीजों की सुविधा के लिए जांँच और सर्जरी की वेटिंग को ऑनलाइन प्रदर्शित करने का निर्णय लिया
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-AIIMS नई दिल्ली में मरीजों की सुविधा के लिए जांच और सर्जरी की वेटिंग को ऑनलाइन प्रदर्शित करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने संबंधित विभाग को भी निर्देश दिये हैं।
- इस पहल से चिकित्सा व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। वहीं, मरीज वेटिंग की ऑनलाइन जानकारी लेकर, इलाज के लिए अन्य सरकारी अस्पतालों में भी विकल्प तलाश सकेंगे।
इक्वेडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ दूसरे कार्यकाल के लिए दोबारा निर्वाचित हुए
- इक्वेडोर के वर्तमान राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ चार वर्ष के लिए दूसरे कार्यकाल के लिए पुनः चुन लिए गए हैं। उनको अपने प्रतिद्वंद्वी लुइसा गोंजालेज की तुलना में 55 प्रतिशत से अधिक वोट मिले है।
स्टार्टअप QNu Labs ने दुनिया के पहले प्लेटफॉर्म क्यू शील्ड का शुभारंभ किया
- राष्ट्रीय क्वांटम मिशन के अंतर्गत विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग से चयनित स्टार्टअप क्यू एन यू लैब्स (QNu Labs) ने विश्व क्वांटम दिवस (World Quantum Day 2025) पर दुनिया के पहले प्लेटफॉर्म क्यू शील्ड का शुभारंभ किया है।
- यह उद्यमों को अपनी महत्वपूर्ण अवसंरचना संरक्षित रखने में सशक्त बनाता है। यह क्लाउड, ऑन-प्रिमाइसेस या हाइब्रिड सहित निर्बाध क्रिप्टोग्राफी प्रबंधन को भी सक्षम बनाता है।
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हराया
- भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में सोमवार 14 मार्च को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं इस जीत के बाद चेन्नई ने खुद को अंक तालिका में फिर से प्रतिस्पर्धी बना लिया है।
अंबेडकर जयंती के अवसर पर नई रेल सेवा का शुभारंभ किया गया
- डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर कोटा से नई दिल्ली और अंबेडकर नगर के बीच नई रेल सेवा का शुभारंभ किया गया है। इस ट्रेन से राजस्थान में शिक्षा के केंद्र कोटा, मध्यप्रदेश के आध्यात्मिक नगर उज्जैन तथा वाणिज्यिक केंद्र इंदौर से बीच आवाजाही बेहतर होगी।
अमेरिकी गायिका कैटी पेरी अंतरिक्ष में जाने वाली 6 महिलाओं में शामिल हुई
- अमरीका की मशहूर गायिका कैटी पेरी (Singer Katy Perry) सहित छह महिलाओं ने ब्लू ओरिजिन के रॉकेट के जरिए पृथ्वी के वायुमंडल की ऊपरी सीमा तक उड़ान भरके इतिहास रच दिया है।
- इस उड़ान के दौरान महिला यात्रियों को पृथ्वी की सतह से 100 किलोमीटर से भी ऊपर, कार्मन रेखा (Kármán line) के पार ले जाया गया। करमन रेखा पृथ्वी के वायुमंडल और अंतरिक्ष के बीच की सीमा को बताने वाली काल्पनिक रेखा है।
पाकिस्तान से निकाले गए हजारों अफगान शरणार्थी
- पाकिस्तान की तोरखम सीमा और स्पिन बोल्डक सीमा पार से अफगान परिवारों को बाहर निकालने का सिलसिला जारी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी सरकार इस वर्ष तीस लाख अफगानी लोगों को उनके देश वापस भेजने की तैयारी में है। बता दें कि लगभग 70 लाख अफगान शरणार्थी पाकिस्तान और ईरान में रह रहे हैं।
अमेरिका ने फार्मा उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने की बनाई योजना
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमरीका अगले दो महीने में औषधि उत्पादों पर शुल्क में वृद्धि करेगा। इनमें चीन से आयात किए जाने वाले उत्पाद खासतौर से शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें – 15 अप्रैल का इतिहास
15 अप्रैल 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. नई दिल्ली में अखिल भारतीय फोरेंसिक विज्ञान शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) राजनाथ सिंह
(D) पीयूष गोयल
उत्तर- अमित शाह
2. अनुसूचित जाति आरक्षण वर्गीकरण अधिनियम 2025 को किस राज्य सरकार ने लागू किया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) तेलंगाना
(C) राजस्थान
(D) कर्नाटक
उत्तर- तेलंगाना
3. नववर्ष की शुरूआत के रूप में कहाँ महा विशूबा सक्रांति और पना सक्रांति मनाई गई है?
(A) ओडिशा
(B) त्रिपुरा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) मेघालय
उत्तर- ओडिशा
4. वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2026 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(A) 6.2 %
(B) 6.5 %
(C) 6.6 %
(D) 7.1 %
उत्तर- 6.5 %
5. ICC पुरुष क्रिकेट समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे पुनः चुना गया है?
(A) सौरव गांगुली
(B) वीवीएस लक्ष्मण
(C) राहुल द्रविड़
(D) अनिल कुंबले
उत्तर- सौरव गांगुली
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।