यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ (National Hindi Day) के रूप में मनाया जाता है।
- ‘दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन’ (DMRC) ने 13 सितंबर को मल्टीपल जर्नी QR टिकट लॉन्च किया है, जो DMRC के दिल्ली मेट्रो सारथी (MoMEntum 2.0) ऐप पर उपलब्ध होगा।
- नागालैंड का प्रतिष्ठित ‘ब्रिलेंटे पियानो महोत्सव’ (Brillante Piano Festival 2024) का 5वाँ संस्करण 28 और 29 सितंबर को बेंगलुरु में आयोजित होगा।
- केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ (Port Blair New Name) कर दिया है।
- ‘डीडी नेशनल’ अपनी 65वीं वर्षगांठ के अवसर पर दूरदर्शन पर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगा। बता दें कि 15 सितंबर 1959 को इस चैनल की स्थापना हुई थी।
- ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ देशभर में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस वर्ष का विषय है- स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 13 सितंबर को नई दिल्ली में ‘7वें राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन 2024’ का उद्घाटन किया है।
- बेलारूस के मशहूर बॉडीबिल्डर इलिया ‘गोलेम’ येफिमचिक का 36 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
- रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने भारतीय सेना के लिए बनाए गए हल्के युद्धक टैंक ‘ज़ोरावर’ का सफल फील्ड परीक्षण किया है।
- महाराष्ट्र सरकार के द्वारा नासिक में ‘जनजातीय विश्वविद्यालय’ स्थापित किया जाएगा।
- सिंगापुर की ‘नानयांग टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल की व्याख्याता ‘प्रशांति राम’ ने अंग्रेजी भाषा में लिखी अपनी लघुकथा ‘नाइन यार्ड साड़ीज’ के लिए ‘सिंगापुर साहित्य पुरस्कार’ जीता है।
- केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोचीन शिपयार्ड में बनने वाले देश के सबसे बड़े ‘ड्रेजर’ की आधारशिला रखी है।
यह भी पढ़ें – हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है आज का दिन…जानें अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
14 सितंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. हाल ही में ‘ट्रेजर्स ऑफ द गुप्ता एम्पायर’ नामक पुस्तक का विमोचन हुआ है, इस पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) डॉ. संजीव कुमार
(B) डॉ. सच्चिदानंद जोशी
(C) डॉ. बी.आर. मणि
(D) डॉ. दिलीप राजगोर
उत्तर- डॉ. संजीव कुमार
2. भारतीय सेना और किस देश की सेना के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अल नजाह’ शुरू हुआ है?
(A) कतर
(B) कुवैत
(C) ओमान
(D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर- ओमान
3. किस राज्य सरकार ने वर्दीधारी सेवाओं में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण और आयु में तीन वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है?
(A) मणिपुर
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा
उत्तर- ओडिशा
4. भारत ने ‘वर्टिकल लॉन्च शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल’ का सफलतापूर्वक परीक्षण कहाँ किया है?
(A) राजस्थान
(B) ओडिशा
(C) झारखंड
(D) तमिलनाडु
उत्तर- ओडिशा
5. केंद्रीय मीठाजल जीवपालन अनुसंधान संस्थान-सीफा में किस केंद्रीय मंत्री ने “रंगीन मछली” मोबाइल ऐप लॉन्च की है?
(A) अनुप्रिया पटेल
(B) जयंत चौधरी
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) राजीव रंजन सिंह
उत्तर- राजीव रंजन सिंह
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।