Today’s Current Affairs in Hindi | 14 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 14 August 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. भारत में प्रतिवर्ष 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) मनाया जाता है। 
  2. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 14 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) ग्रीष्मकालीन वार्षिक 2024 का उद्घाटन करेंगी। 
  3. ईरान के उपराष्‍ट्रपति ‘मोहम्मद जवाद जरीफ’ (Mohammad Javad Zarif) ने नियुक्ति के 11 दिन बाद ही त्यागपत्र दे दिया है। 
  4. भारत 23 अगस्त को पहला राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस ‘टचिंग द लाइव्स व्हाइल टचिंग द मून’ थीम के साथ मनाएगा। 
  5. डीआरडीओ ने अपनी पहली लंबी दूरी तक मार करने वाली ‘ग्‍लाईड बम फलाईट-गौरव’ का सफल परीक्षण किया है। 
  6. अमरीका ने ‘इज़राइल’ को लड़ाकू जेट और हवा से हवा में मार करने वाली उन्नत मिसाइलों सहित 20 बिलियन डॉलर के हथियार की बिक्री को मंजूरी दी है। 
  7. भारतीय वायु सेना ने 13 अगस्त को बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास ‘एक्स तरंग शक्ति’ की मेज़बानी की है। 
  8. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नई दिल्ली में ‘हज आवेदन-2025’ और ‘जियो पारसी योजना’ पोर्टल का शुभारंभ किया है। 
  9. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भाजपा सांसद ‘जगदंबिका पाल’ को वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के लिए संयुक्‍त संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। 
  10. 78वें स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पंचायती राज संस्थाओं के 400 निर्वाचित प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। 
  11. आतंकवाद से निपटने के लिए गठित भारत-ऑस्‍ट्रेलिया ‘संयुक्‍त कार्यदल’ की 14वीं बैठक नई दिल्‍ली में हुई है। 
  12. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने भोपाल में ‘भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान’ के 11वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया है। 

यह भी पढ़ें – 1938 में आज ही के दिन टीवी पर प्रसारित हुई थी बीबीसी की पहली फीचर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ प्राग’

14 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. समग्र श्रेणी में उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए NIRF रैंकिंग 2024 में किसे शीर्ष स्थान मिला है?

(A) IIT दिल्ली 
(B) भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बेंगलुरु 
(C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय 
(D) IIT मद्रास 
उत्तर- IIT मद्रास 

2. हॉकी इंडिया ने भारत की जूनियर पुरुष टीम का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया है?

(A) अमित रोहिदास 
(B) सुखजीत सिंह 
(C) पी.आर श्रीजेश
(D) हरमनप्रीत सिंह 
उत्तर- पी.आर श्रीजेश 

3. भारत सरकार ने चंद्रयान-3 मिशन की उल्लेखनीय सफलता का उत्सव मनाने के लिए किस दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ घोषित किया है?

(A) 17 अगस्त 
(B) 19 अगस्त 
(C) 23 अगस्त 
(D) 11 सितंबर 
उत्तर- 23 अगस्त 

4. भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ कहाँ शुरू हुआ है?

(A) मदुरु ओया
(B) जाफना
(C) कोच्चि  
(D) मदुरई
उत्तर- मदुरु ओया

5. बिग क्रिकेट लीग ने मैचों के प्रसारण के लिए किस चैनल के साथ दीर्घकालिक समझौता किया है?

(A) दूरदर्शन
(B) प्रसार भारती
(C) डीडी किसान
(D) कलर्स टीवी
उत्तर- प्रसार भारती 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*