Today’s Current Affairs in Hindi | 13 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 13 March 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 13 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज देशभर में मनाया जाएगा ‘छोटी होली’ का पर्व 

  • भारत समेत दुनियाभर में आज ‘छोटी होली’ (Choti Holi 2025) का पर्व मनाया जाएगा। यह त्योहार 13 मार्च को होलिका दहन के साथ शुरु होगा और अगले दिन यानी 14 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी।

केरल के तिरुवनंतपुरम में आज होगा “अट्टुकल पोंगाला” का आयोजन

  • केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आज विश्व स्‍तर पर महिलाओं की सबसे बड़ी सभाओं में से एक “अट्टुकल पोंगाला” (Attukal Pongala 2025) का आयोजन होने जा रहा है। 
  • बताना चाहेंगे इस आयोजन को 2009 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया था, क्योंकि यह एक दिन में महिलाओं की सबसे बड़ी धार्मिक सभा थी, जिसमें 25 लाख से अधिक महिलाओं ने भाग लिया था।

दिल्ली में होली के दिन दोपहर बाद शुरू होगी मेट्रो सेवा

  • दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के अनुसार 14 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं दोपहर बाद 2:30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी। अगले दिन 15 मार्च से सेवाएं सामान्य रूप से चलेंगी। 

ग्रीनलैंड में डेमोक्रेटिक पार्टी ने करीब 30 प्रतिशत वोटों के साथ संसदीय चुनाव जीता

  • ग्रीनलैंड में पूंजीवादी विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी ने करीब 30 प्रतिशत वोटों के साथ संसदीय चुनाव जीत लिया है। ग्रीनलैंड में संसद की 31 सीटों पर हर चार वर्ष में चुनाव होते हैं।

NASA ने महत्वपूर्ण मिशन के लिए एक स्पेस टेलीस्कोप SPHEREx लांच किया

  • नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन-NASA ने महत्वपूर्ण मिशन के लिए एक स्पेस टेलीस्कोप SPHEREx लांच किया है। 
  • यह टेलीस्कोप कैलिफॉर्निया से रॉकेट के माध्यम से रवाना किया गया जो अद्वितीय जानकारी के साथ आकाश का मानचित्र बनाने का कार्य करेगा।

अमेरिका ने कनाडा के स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% किया

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई स्टील और एल्युमीनियम आयात पर टैरिफ में एक और बड़ी वृद्धि की घोषणा की है। अब टैरिफ दर को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है।

विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तथा केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव WAVES -2025 से पहले आज नई दिल्ली में वैश्विक समुदाय से संपर्क करेंगे

  • केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव विश्व दृश्‍य श्रव्‍य मनोरंजन शिखर सम्‍मेलन (WAVES)-2025 से पहले आज 13 मार्च को नई दिल्ली में वैश्विक समुदाय से संपर्क करेंगे। 
  • बताना चाहेंगे सूचना और प्रसारण राज्‍य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन और मेजबान राज्‍य महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
  • वेव्स शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण 1 से 4 मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

होली के कारण 17 मार्च तक स्थगित की गई लोकसभा तथा राज्यसभा की बैठक

  • मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही सोमवार यानी 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई है। होली के कारण 13 और 14 मार्च को लोकसभा तथा राज्यसभा की बैठक नहीं होगी।

रक्षा मंत्रालय ने ट्रांसपोर्टेबल रडार, अश्विनी की खरीद के लिए BEL, गाजियाबाद के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किए

  • रक्षा मंत्रालय ने दो हजार नौ सौ छह करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसपोर्टेबल रडार, अश्विनी की खरीद के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, गाजियाबाद के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। 
  • बताना चाहेंगे इस रडार को भारत की हवाई निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने डिजाइन और विकसित किया है।

तेलंगाना में लगभग 1500 जूनियर लेक्चरर और पॉलिटेक्निक लेक्चरर को दिए गए अपॉइंटमेंट लेटर

  • तेलंगाना में लगभग 1500 जूनियर लेक्चरर और पॉलिटेक्निक लेक्चरर को अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने बुधवार 12 मार्च को हैदराबाद में एक औपचारिक कार्यक्रम में ये पत्र प्रदान किए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

यूरोपीय संघ 1 अप्रैल से अमरीकी वस्तुओं पर अपने स्वयं के शुल्कों की श्रृंखला लागू करेगा

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूरोपीय संघ 1 अप्रैल से अमरीकी वस्तुओं पर अपने स्वयं के शुल्कों की श्रृंखला लागू करेगा। अमेरिका द्वारा यूरोपीय संघ के इस्पात और एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत तक के शुल्क लगाए जाने के बाद यह घोषणा की गई है।

मेडागास्कर के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में संसद भवन का दौरा किया

  • मेडागास्कर की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष जस्टिन टोकेली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार 12 मार्च को नई दिल्ली में संसद भवन का दौरा किया है।

भारत और मॉरीशस ने आज आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम की उपस्थिति में आठ MoU पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इनमें आपसी संबंधों को रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने तथा स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को प्रोत्‍साहन देना शामिल है।

अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत का दौरा करेंगी

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरीका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों की यात्रा के क्रम में भारत का दौरा करेंगी।

13 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. विश्व पैरा ग्रां प्री एथलेटिक्स में किस भारतीय एथलीट ने 34.84 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता है?

(A) सागर
(B) बालाजी राजेंद्रन
(C) जनक सिंह हरसाना
(D) अनुज मोहंती 
उत्तर- सागर

2. हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया गया है?

(A) मलेशिया 
(B) मॉरीशस
(C) इंडोनेशिया
(D) फिलीपींस 
उत्तर- मॉरीशस

3. आगामी रंगपंचमी पर विश्व विख्यात रंगारंग गेर का आयोजन कहाँ किया जाएगा?

(A) नई दिल्ली 
(B) गांधीनगर 
(C) इंदौर 
(D) लखनऊ 
उत्तर- इंदौर 

4. भारतीय क्रूज पर्यटन में सालाना आधार पर कितने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है? 

(A) 30 %
(B) 35 %
(C) 42 %
(D) 45 %
उत्तर- 35 %

5. ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग चार्ट में किसे प्रथम स्थान मिला है?

(A) विराट कोहली 
(B) शुभमन गिल
(C) रोहित शर्मा 
(D) के.एल. राहुल 
उत्तर- शुभमन गिल

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

12 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
11 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
10 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
9 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
8 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
7 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
6 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
5 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
4 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
3 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
2 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
1 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*