Today’s Current Affairs in Hindi | 12 मार्च 2025 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 12 March 2025

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 12 मार्च 2025 के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

आज के टॉप 10 करंट अफेयर्स – Current Affairs Today in Hindi

आज के मुख्य करंट अफेयर्स की जानकारी (Today’s Current Affairs in Hindi) इस प्रकार हैं:-

आज मनाया जाएगा धूम्रपान निषेध दिवस

  • दुनियाभर में प्रतिवर्ष 12 मार्च को ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ (No Smoking Day 2025) मनाया जाता है। धूम्रपान के दुष्प्रभाव और इसे छोड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए यह दिन मनाते हैं। धूम्रपान निषेध दिवस पहली बार 1984 में आयरलैंड में मनाया गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी आज मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह दूसरी बार है जब पीएम मोदी मुख्य अतिथि के रूप में मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग लेंगे।

केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के दो संगठनों पर UAPA के तहत 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया

  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम-UAPA के तहत मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाली आवामी एक्शन कमेटी-AAC और मसरूर अब्बास अंसारी के नेतृत्व वाली जम्मू-कश्मीर इत्तिहाद उल मुस्लिमीन- JKIM पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी को मॉरिशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया 

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार” और “की ऑफ द इंडियन ओशन” से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। बताना चाहेंगे यह पीएम मोदी को मिलने वाला इस तरह का 21वां सम्मान है।

निःसंतान विधवा को पारिवारिक पेंशन अब पुनर्विवाह के बाद भी जारी रहेगी

  • कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार निःसंतान विधवा को पारिवारिक पेंशन अब पुनर्विवाह के बाद भी जारी रहेगी, बशर्ते कि अन्य स्रोतों से उसकी आय उसे मिल रही न्यूनतम पारिवारिक पेंशन से कम हो। 

सिम्फनी ऑफ इंडिया चैलेंज के लिए 80 शास्त्रीय और लोक कलाकारों को चुना गया

  • सिम्फनी ऑफ इंडिया चैलेंज के लिए 212 संगीतकारों में से कुल 80 शास्त्रीय और लोक कलाकारों को चुना गया है, जो विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन-Waves के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
  • बताना चाहेंगे Waves शिखर सम्मेलन का पहला संस्करण 1 से 4 मई तक आयोजित किया जाएगा।

RBI महात्मा गांधी के चित्र वाली नई सीरीज में 100 और 200 रुपये के बैंक नोट शीघ्र जारी करेगा 

  • भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार महात्मा गांधी के चित्र वाली नई सीरीज में एक सौ और दौ सौ रुपये के बैंक नोट शीघ्र जारी किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री सूर्यघर, मुफ़्त बिजली योजना ने दस लाख नौ हजार सोलर स्‍थापित करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

  • प्रधानमंत्री सूर्यघर, मुफ़्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) ने 10 मार्च तक देशभर में दस लाख नौ हजार सोलर स्‍थापित करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
  • बता दें कि चंडीगढ़ तथा दमन और दीव ने अपने सरकारी भवन रूफटॉप सोलर लक्ष्यों में से 100 प्रतिशत लक्ष्‍य हासिल कर लिया है, जो स्वच्छ ऊर्जा अपनाने में देश में सबसे आगे है।

वर्ष 2025 की 1 अप्रैल से खादी कारीगरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी

  • इस वर्ष पहली अप्रैल से खादी कारीगरों की मजदूरी में 20 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। बताना चाहेंगे वर्तमान में चरखा चलाने के लिए कताई करने वालों को साढ़े 12 रुपये प्रति लच्‍छा मिलते हैं, जिसे अब बढ़ाकर 15 रुपये प्रति लच्‍छा किया जाएगा। 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मोहाली में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार 11 मार्च को मोहाली में पंजाब सरकार की ओर से उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लिया।

केंद्र सरकार ने “उजाला योजना” के अंतर्गत लगभग 37 करोड़ LED बल्ब वितरित किए

  • केंद्र सरकार ने उजाला योजना (UJALA scheme) के अंतर्गत अब तक पूरे देश में करीब 37 करोड़ LED बल्ब वितरित किए हैं। वहीं इस योजना से प्रतिवर्ष करीब 48 बिलियन किलोवाट प्रति घंटे ऊर्जा की बचत हुई है।

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स

पुर्तगाल में लुइस मोंटेनेग्रो की गिरी सरकार, संसद में नहीं हासिल कर पाए जरूरी मत

  • पुर्तगाली प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो संसद में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए, जिससे उनकी सरकार गिर गई। एक साल से भी कम समय तक चली सरकार को इस्तीफा देना पड़ा। लुइस मोंटेनेग्रो अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में काम करेगें।

श्रीलंका मंत्रिमंडल एक सप्ताह के भीतर संसद में बटालांडा आयोग की रिपोर्ट पेश करेगा

  • श्रीलंका मंत्रिमंडल एक सप्ताह के भीतर संसद में बटालांडा आयोग की रिपोर्ट पेश करेगा। राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

खेल करंट अफेयर्स

विश्व पैरा ग्रां प्री एथलेटिक्स में सागर ने 34.84 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता

  • भारत ने विश्व पैरा ग्रां प्री एथलेटिक्स के पहले दिन पुरुषों की डिस्कस थ्रो F11 स्पर्धा में क्लीन स्वीप किया है। वहीं सागर ने 34.84 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि बालाजी राजेंद्रन ने 26.98 मीटर की थ्रो के साथ रजत और जनक सिंह हरसाना ने 25.13 मीटर थ्रो के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

ऑल इंग्लैंड ओपन 2025 में लक्ष्य सेन ने दूसरे राउंड में जगह बनाई

  • ऑल-इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत के लक्ष्य सेन ने मंगलवार 11 मार्च को बर्मिंघम में पहले दौर के मुकाबले में चीनी ताइपे की सु ली-यांग को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है। 

WPL क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराया

  • महिला प्रीमियर लीग-WPL क्रिकेट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार 11 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर प्रतियोगिता में अपना अभियान समाप्‍त किया।
  • अब मुंबई इंडियंस का 13 मार्च को गुजरात जायंट्स से मुकाबला होगा और इस मैच की विजेता टीम फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से खेलेगी।

12 मार्च 2025 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. वर्ष 2024 में अप्रैल से दिसंबर के दौरान देश में कोयला आयात में कितने प्रतिशत की कमी आई है?

(A) 7.4 %
(B) 7.9 %
(C) 8.4 %
(D) 8.6 %
उत्तर- 8.4 %

2. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहाँ पहले स्मार्ट सिटी अस्पताल और पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया है? 

(A) झाँसी 
(B) कन्नौज 
(C) मैनपुरी
(D) अयोध्या
उत्तर- झाँसी 

3. केंद्र सरकार ने कितने राज्यों में ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क’ स्थापित करने की मंजूरी दी है? 

(A) पांच 
(B) सात 
(C) दस 
(D) बारह 
उत्तर- सात 

4. केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद और किस विश्वविद्यालय ने होम्योपैथी अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए एक MoU पर हस्ताक्षर किए हैं? 

(A) पंजाब विश्वविद्यालय 
(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(C) जादवपुर विश्वविद्यालय
(D) एडमास विश्वविद्यालय
उत्तर- एडमास विश्वविद्यालय

5. APEDA ने कहाँ ‘नेचुरल प्रोडक्ट्स एक्सपो वेस्ट 2025’ में भारत की जैविक उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है?

(A) दोदोमा 
(B) कुवैत सिटी 
(C) कैलिफोर्निया
(D) बीजिंग 
उत्तर- कैलिफोर्निया

संबंधित करंट अफेयर्स ब्लॉग्स 

11 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
10 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
9 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
8 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
7 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
6 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
5 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
4 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
3 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
2 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स
1 मार्च 2025 के करंट अफेयर्स

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*