Today’s Current Affairs in Hindi | 07 जनवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 07 January 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 07 जनवरी के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

07 जनवरी 2024 Current Affairs in Hindi Today 

यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:- 

  1. हाल ही में रॉकफेलर फाउंडेशन के अध्यक्ष और यूएस ऐड के पूर्व प्रमुख ‘डॉ राजीव शाह’ को न्‍यूयॉर्क के ‘फेडरल रिजर्व बैंक’ के निदेशक मंडल में शामिल किया गया।
  2. हाल ही में पी. संतोष को ‘नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी’ (NARCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
  3. हाल ही में ‘प्रोफेसर एड्रियन माइकल क्रूज़’ को अंतरिक्ष सेवाओं में उनके योगदान के लिए ‘आर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ से सम्मानित किया गया है।
  4. हाल ही में Adidas कंपनी कर्नाटक राज्य में अपना ‘वैश्विक क्षमता केंद्र’ (GCC) स्थापित करेगी।
  5. हाल ही में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार ने ‘पोइला बैसाख’ को अपना राज्य दिवस घोषित किया है।
  6. हाल ही में ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार ‘गौतम अदाणी’ भारत के सबसे अमीर कारोबारी बने हैं।
  7. हाल ही मे केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने ‘तुअर दाल प्रोक्योरमेंट पोर्टल’ (Tur Dal Procurement Portal) लॉन्च किया है।
  8. हाल ही में गोवा राज्य में 10वीं शताब्दी का कन्नड़ और संस्कृत भाषा मे लिखा ‘कदंब शिलालेख’ मिला है।
  9. हाल ही में ओडिशा राज्य की ‘डोंगरिया कोंध शॉल’ को GI टैग का दर्जा मिला है।
  10. हाल ही में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ‘श्री विकास शील’ ने ‘एशिया विकास बैंक’ (ADB) के कार्यकारी निदेशक के रूप में पदभार संभाला है।
  11. हाल ही में भारत के दिग्गज बल्लेबाज ‘विराट कोहली’ को ‘प्युबिटी एथलीट ऑफ द ईयर 2023’ के लिए नामित किया गया है।
  12. हाल ही में वरिष्ठ आईएफएस अधिकारी ‘इंद्रमणि पांडेय’ ने बिम्सटेक (BIMSTEC) के महासचिव का पदभार संभाला है।
  13. हाल ही में ‘संजीव अग्रवाल’ को ‘नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड लिमिटेड’ (NIIFL) ने अपना नया सीईओ और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।
  14. हाल ही में ‘शशि सिंह’ को अखिल भारतीय रबर उधोग संघ (AIRIA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  15. हाल ही में ओडिशा राज्य की ‘सिमिलिपाल काई चटनी’ को GI टैग का दर्जा मिला है।

यह भी पढ़ें – 1980 में आज ही के दिन इंदिरा गांधी के हाथों में दोबारा आई थी ‘देश की सत्ता’

07 जनवरी 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:- 

1. हाल ही में किस देश ने ‘हिम तेंदुआ’ (Snow Leopard) को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है?

(A) किर्गिज़स्तान
(B) तजाकिस्तान
(C) अफगानिस्तान
(D) बहरीन
उतर- किर्गिज़स्तान

2. हाल ही में ‘विश्व युद्ध अनाथ दिवस’ कब मनाया गया है? 

(A) 03 जनवरी
(B) 04 जनवरी
(C) 05 जनवरी
(D) 06 जनवरी
उतर- 06 जनवरी

3. हाल ही में किस राज्य की अदरक, हस्तनिर्मित कालीन और वांचो लकड़ी के शिल्प को GI टैग का दर्जा हासिल हुआ है?

(A) नागालैंड
(B) मणिपुर
(C) अरूणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
उतर- अरूणाचल प्रदेश

4. हाल ही में किस राज्य में ‘चंदुबी महोत्सव’ मनाया गया है?

(A) असम
(B) मेघालय
(C) बिहार
(D) झारखंड
उतर- असम

5. हाल ही में किसे ‘कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2023’ Kuvempu (Rashtriya Puraskar) से सम्मानित किया गया है?

(A) पुनीत छतवाल
(B) सिरशेंदु मुखोपाध्याय
(C) रश्मि शुक्ला
(D) राजेंद्र किशोर पांडा
उतर- सिरशेंदु मुखोपाध्याय 

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*