यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 04 अक्टूबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- प्रतिवर्ष 4 अक्टूबर को दुनियाभर में ‘विश्व पशु कल्याण दिवस’ (World Animal Welfare Day) मनाया जाता है।
- ‘आईसीसी महिला टी20 विश्व कप’ में 4 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अक्टूबर को नई दिल्ली में ‘कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। बता दें कि इस सम्मेलन का तीसरा संस्करण 6 अक्तूबर तक चलेगा।
- केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ‘शोभा करंदलाजे’ 4 अक्टूबर, 2024 को पूर्वोत्तर राज्यों के साथ गुवाहाटी में छठी क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेंगी।
- भारत, नेपाल और बांग्लादेश ने भारत के ‘पावर ग्रिड’ के माध्यम से नेपाल से बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली निर्यात करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
- ‘तीसरी राष्ट्रीय फ्लोर कर्लिंग चैंपियनशिप’ 4 अक्टूबर को पुद्दुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में शुरू हुई है।
- प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मंजूरी दी है।
- केंद्र सरकार ने ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के अंतर्गत इस वर्ष 30 सितंबर तक देशभर में 13 हजार 822 जन औषधि केंद्र स्थापित किए हैं।
- कई राज्यों की जेल नियमावली में कैदियों को काम आवंटन में जाति आधारित भेदभावपूर्ण प्रावधानों को ‘सर्वोच्च न्यायालय’ ने रद्द कर दिया है।
- अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और पर्यावरण एवं वन्यजीवन फोरम, वातावरण का 3 अक्टूबर को नई दिल्ली के ‘पृथ्वी भवन’ में उद्घाटन हुआ है।
- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 3 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में ‘नवनिर्मित पुलिस आयुक्त कार्यालय’ का उद्घाटन किया है।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी वाणिज्य सचिव जीना रैमोंडो ने 3 अक्टूबर को ‘भारत-अमेरिका सीईओ फोरम’ (US-India CEO Forum) की सह-अध्यक्षता की है।
यह भी पढ़ें – 2012 में आज ही के दिन फॉर्मूला वन के ‘बादशाह’ माइकल शूमाकर ने लिया था संन्यास
04 अक्टूबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. खो खो विश्व कप 2025 का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) बांग्लादेश
(D) नेपाल
उत्तर- भारत
2. ICC महिला T-20 विश्व कप का 9वांँ संस्करण किस देश में शुरू हुआ है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) आयरलैंड
(C) साउथ अफ्रीका
(D) संयुक्त अरब अमीरात
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात
3. श्रीलंका के किस खिलाड़ी को एक साल के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन किया गया है?
(A) धनंज्या डी सिल्वा
(B) सदीरा समरविक्रम
(C) पाथुम निस्सांका
(D) प्रवीण जयविक्रमा
उत्तर- प्रवीण जयविक्रमा
4. ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में किस भारतीय निशानेबाज ने स्वर्ण पदक जीता है?
(A) अनामिका सिंह
(B) दिव्यांशी
(C) प्रिया सांगवान
(D) शिवानी शर्मा
उत्तर- दिव्यांशी
5. किस देश ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव ‘एंतोनियो गुतेरेस’ के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(A) ईरान
(B) इजराइल
(C) रूस
(D) अफगानिस्तान
उत्तर- इजराइल
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।