Today’s Current Affairs in Hindi | 02 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 02 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 02 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 02 नवंबर को दुनियाभर में ईसाई धर्म को मानने वाले ‘ऑल सोल्स डे’ (All Souls Day 2024) मनाते हैं। 
  2. अम्ब्रेला फॉर डेमोक्रेटिक चेंज (UDC) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ‘ड्यूमा बोको’ (Duma Boko) को 01 नवंबर को बोत्सवाना का छठा राष्ट्रपति घोषित किया गया है।
  3. भारत की ‘मालविका बंसोड़’ और ‘आयुष शेट्टी’ जर्मनी के सारब्रुकन में खेले जा रहे हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 
  4. भारत-अमरीका संयुक्त विशेष बल अभ्यास ‘वज्र प्रहार’ (Vajra Prahar 2024) के 15वें संस्करण के लिए भारतीय सेना की टुकड़ी 01 नवंबर को रवाना हो गई हैं। यह अभ्यास 02 से 22 नवंबर तक अमरीका के इडाहो में ऑर्चर्ड कॉम्बैट ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित किया जाएगा।
  5. भारत और इंडोनेशिया के बीच जकार्ता में संयुक्त विशेष बल अभ्यास, ‘गरुड़ शक्ति-24’ के 9वें संस्करण की 01 नवंबर से शुरूआत होगी।
  6. भारत और ‘अल्बानिया’ ने 01 नवंबर को तिराना में द्विपक्षीय परामर्श किया है। बता दें कि द्विपक्षीय चर्चाओं में राजनीतिक, व्यापार, सांस्कृतिक संबंध और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे मुद्दे शामिल थे। 
  7. कोयला मंत्रालय के अनुसार इस वर्ष अक्‍टूबर में ‘कोयला उत्‍पादन’ आठ करोड 44 लाख 50 हजार टन पर पहुंच गया, जो पिछले वर्ष अक्‍टूबर में सात करोड 85 लाख 70 हजार टन था।
  8. भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ‘राजेश कुमार सिंह’ ने 01 नवंबर से रक्षा सचिव का पदभार ग्रहण किया है। वे केरल कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।
  9. प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ‘डॉ. बिबेक देबरॉय’ का 69 की आयु में निधन हो गया है। 
  10. रेल टिकटों के ‘अग्रिम आरक्षण’ के नए नियम 01 नवंबर से लागू होंगे। वहीं, रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। 
  11. दिल्‍ली के अम्‍बेडकर स्‍टेडियम में डीएसए प्रीमियर लीग में ‘दिल्‍ली एफसी’ ने फ्रेंड्स यूनाइटेड फुटबॉल कल्‍ब को दो-एक से हराया है। 
  12. जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा से विधायक ‘देवेंद्र सिंह राणा’ का 59 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 

यह भी पढ़ें – 1936 में आज ही के दिन बीबीसी ने शुरू की थी टेलीविजन सेवा 

02 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. किस देश ने चीन की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ (BRI) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है?

(A) म्यांमार 
(B) ब्राजील  
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया 
उत्तर- ब्राजील  

2. किस देश ने नए ‘बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19’ का सफल परीक्षण किया है? 

(A) चीन 
(B) भारत
(C) जापान
(D) उत्तर कोरिया
उत्तर- उत्तर कोरिया  

3. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ कहाँ किया है?

(A) पिराना 
(B) गांधीनगर
(C) नांदेड़
(D) कच्छ 
उत्तर- पिराना 

4. किस राज्य ने स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए पूरे राज्य में कच्चे अंडे से बने ‘मेयोनीज सॉस’ के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है?

(A) तमिलनाडु
(B) आंध्र प्रदेश 
(C) तेलंगाना 
(D) कर्नाटक 
उत्तर- तेलंगाना 

5. केरल पिरावी दिवस कब मनाया गया है? 

(A) 30 अक्टूबर
(B) 31 अक्टूबर 
(C) 01 नवंबर 
(D) 02 नवंबर 
उत्तर- 01 नवंबर 

यह भी पढ़ें – 01 नवंबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*