यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 मई 2023 के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
01 मई 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में ‘NASA’ स्पेस एजेंसी के वैज्ञानिकों ने चंद्रमा धूल से ऑक्सीजन की खोज की है।
- हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य में ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023’ आयोजित किया गया है।
- हाल ही में 30 अप्रैल को ‘आयुष्मान भारत दिवस’ मनाया गया है।
- हाल ही में प्रतिष्ठित ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ पूरी करने वाले पहले भारतीय अभिलाष टॉमी बने है।
- हाल ही में जारी ‘विश्व विकास रिपोर्ट’ के अनुसार वैश्विक स्तर पर प्रवासियों की संख्या 184 मिलियन तक पहुँच गई है।
- हाल ही में भारत की पहली महिला राफेल पायलट ‘शिवांगी सिंह’ फ्रांस के वॉरगेम में वायु सेना की टीम का हिस्सा बनी है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने FM कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए ‘91 FM ट्रांसमीटरों’ का उद्धघाटन किया है।
- हाल ही में भारत ने ‘जर्मनी’ के साथ क्वालिटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर नए वर्क प्लान पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में ‘एमिरेट्स एयरवेज’ ने दुनिया का पहला रोबोटिक चेक इन अस्सिटेंस पेश किया है।
- हाल ही में ‘IIT कानपुर’ ने साइबर सुरक्षा कौशल कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।
- हाल ही में हरियाणा राज्य के ‘कालेसर नेशनल पार्क’ में बहुत सालों बाद बाघ देखा गया है।
- हाल ही में ‘नवाब मोहम्मद अब्दुल अली’ को ‘IAA’ का मेघावी सेवा पुरस्कार 2023 मिला है।
- हाल ही में श्रीलंका के ‘कोलंबो’ शहर में भारतीय सिनेमा पर कार्यशाला का उद्घाटन किया गया है।
- हाल ही में वोडाफोन ने ‘मार्गरिटा डेला वैले’ को अपना स्थायी CEO नियुक्त किया है।
- हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कारीगरों और बुनकरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ‘हथकरघा हस्तशिल्प पोर्टल’ लॉन्च किया है।
- हाल ही में CBDC स्वीकार करने वाली पहली बीमा कंपनी ‘रिलायंस जनरल’ बनी है।
- हाल ही में नेशनल मेडिकल डिवाइस पॉलिसी के तहत चार ‘मेडिकल डिवायस पार्क’ की स्थापना की जाएंगी।
- हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने सिलवासा में ‘नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट’ का उद्धघाटन किया है।
- हाल ही में नीति आयोग ने ‘प्रमोटिंग मिलेट्स इन डाइट्स: बेस्ट प्रेक्टिसेस अक्रॉस स्टेट्स/UT ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक जारी की है।
- हाल ही में ‘शशि शेखर वेम्पति’ ने ‘कलेक्टिव स्पिरिट, कंक्रीट एक्शन’ नामक पुस्तक लिखी है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi| 1 May- मजदूर दिवस मनाने की हुई थी शुरुआत, जानें अन्य बड़ी घटनाएं
01 मई 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘12000 रन’ बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ एशियाई बल्लेबाज कौन बने हैं?
(A) के.एल राहुल
(B) बाबर आजम
(C) अंबाती रायडू
(D) आंद्रे रसल
उत्तर- (B) बाबर आजम
2. हाल ही में ‘फिल्मफेयर अवार्ड 2023’ किसे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में सम्मानित किया गया है?
(A) श्रद्वा कपूर
(B) कृति सेनन
(C) आलिया भट्ट
(D) राकुल प्रीत सिंह
उत्तर- (C) आलिया भट्ट
3. हाल ही में किस बैंक ने मुंबई में अपनी चौथी स्टार्टअप केंद्रित शाखा का उद्घाटन किया है?
(A) केनरा बैंक
(B) पंजाब नेशनल बैंक
(C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(D) बैंक ऑफ महाराष्ट्र
उत्तर- (C) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
4. हाल ही में भारत और किस देश के साथ ‘नेट जीरो इनोवेशन वर्चुअल सेंटर’ बनाने पर सहमत हुआ है?
(A) अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) जर्मनी
(D) हंगरी
उत्तर- (B) यूनाइटेड किंगडम
5. हाल ही में फार्म मशीनरी प्रौधोगिकी पर शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ हुआ है?
(A) नई दिल्ली
(B) बेंगलुरु
(C) लख़नऊ
(D) मुंबई
उत्तर- (A) नई दिल्ली
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।