यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 01 दिसंबर को दुनियाभर में HIV AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने, पीड़ितों को समर्थन देने और समाज में फैली भ्रांतियों को खत्म करने के लिए ‘विश्व एड्स दिवस’ (World AIDS Day 2024) मनाया जाता है। इस वर्ष 2024 में वर्ल्ड एड्स डे की थीम है ‘Take the Rights Path: My Health My Right।
- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 1 दिसंबर की सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 317 दर्ज किया गया है।
- महाराष्ट्र में नवनिर्वाचित ‘महायुति सरकार’ का शपथ ग्रहण समारोह पांच दिसंबर को शाम पांच बजे मुंबई के आजाद मैदान में होगा। महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की हैं।
- नागालैंड का प्रसिद्ध ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ (Hornbill Festival 2024) के 25वें संस्करण का आगाज 01 दिसंबर से नागा हेरिटेज विलेज किसामा में होने जा रहा है। 10 दिवसीय इस आयोजन में नागा जनजातियों की समृद्ध परंपराओं, संस्कृति और जीवन का उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष ‘हॉर्नबिल फेस्टिवल’ में चार देश वेल्स, अमेरिका, जापान और पेरू भागीदार हैं। वहीं सिक्किम और तेलंगाना को फेस्टिवल का भागीदार राज्य घोषित किया गया है।
- भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने 30 नवंबर को ओमान के मस्कट में जूनियर एशिया कप के पूल A मैच में चीनी ताइपे को 16-0 से हराया है। इस मुकाबले में दिलराज सिंह ने चार गोल किए जबकि रोशन कुजूर ने हैट्रिक लगाई।
- टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप 2024 के एक मुकाबले में 44 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा। जवाब में, टीम इंडिया 237 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और उसे 44 रनों से हार मिली।
- दिल्ली हाट, INA मार्किट में वस्त्र मंत्रालय द्वारा 01 दिसंबर से 15 दिसंबर 2024 तक ‘मास्टर क्रिएशन’ हस्तशिल्प कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कारीगरों को उनके कौशल का प्रदर्शन करने और अपने उत्पादों को सीधे उपभोक्ताओं को बेचने के लिए एक मंच प्रदान करके उन्हें बढ़ावा देना और उनका समर्थन करना है।
- सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force Foundation Day) का 01 दिसंबर, 2024 को 59वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। BSF भारत की सीमाओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला एक प्रमुख सशस्त्र बल है। बता दें कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद देश की सीमाओं को मजबूत सुरक्षा प्रदान करने के लिए 1 दिसंबर, 1965 को बीएसएफ की स्थापना की गई थी।
- अभिनेता ‘विक्रांत मैसी’ (Vikrant Massey) को 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के भव्य समापन समारोह में प्रतिष्ठित ‘इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
- हाल ही में ‘स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड’ (SAIL) ने जॉन कॉकरिल इंडिया लिमिटेड के साथ मुंबई में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों, व्यापक उद्योग विशेषज्ञता और नवाचार और स्थिरता के लिए साझा दृष्टिकोण सहित दोनों कंपनियों की संयुक्त शक्तियों का लाभ उठाना है।
- रक्षा मंत्रालय ने 30 नवंबर को ‘कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड’ के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है। इसके अनुसार एक हजार दो सौ करोड़ रुपये की अधिक की लागत से ‘आईएनएस विक्रमादित्य’ (INS Vikramaditya) की मरम्मत की जाएगी।
- भारतीय सशस्त्र बलों और सिंगापुर के सशस्त्र बलों का संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘अग्नि योद्धा 2024’ महाराष्ट्र के देवलाली में 30 नवंबर को संपन्न हो गया है। तीन दिन का यह अभ्यास 28 नवंबर को शुरू हुआ था।
यह भी पढ़ें – 1965 में आज ही के दिन हुई थी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की स्थापना
01 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. केंद्र सरकार ने विदेशों में संकटग्रस्त भारतीय महिलाओं की सहायता के लिए कितने ‘वन स्टॉप सेंटर’-OSC के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
(A) 05
(B) 09
(C) 12
(D) 16
उत्तर- 09
2. दो दिवसीय ‘मे-गोंग महोत्सव 2024’ कहाँ शुरू हुआ है?
(A) नागालैंड
(B) सिक्किम
(C) मेघालय
(D) मणिपुर
उत्तर- मेघालय
3. अफ्रीकी देश चाड ने किस देश के साथ सुरक्षा और रक्षा सहयोग समझौते को औपचारिक रूप से समाप्त कर दिया है?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) अमरीका
(D) जर्मनी
उत्तर- फ्रांस
4. 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रतिष्ठित ICFT-यूनेस्को गांधी पदक किस विदेशी फिल्म को दिया गया है?
(A) ड्राई सीजन
(B) आदुजीविथम
(C) क्रॉसिंग
(D) टॉक्सिक
उत्तर- क्रॉसिंग
5. तीन दिवसीय अष्टलक्ष्मी महोत्सव-2024 (Ashtalakshmi Mahotsav) का आयोजन कहां किया जाएगा?
(A) कोलकाता
(B) नई दिल्ली
(C) पटना
(D) जयपुर
उत्तर- नई दिल्ली
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 01 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।