Today School Assembly News Headlines (7 August) : स्कूल असेंबली के लिए 7 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines (7 August)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 August) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 August)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 August) इस प्रकार हैंः

  • सुलार, तमिलनाडु में बहुपक्षीय हवाई अभ्यास ‘तरंग शक्ति 2024’ का आरंभ किया गया। 
  • पेट्रोल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा स्टील से फाइबर आधारित LPG सिलेंडरों में परिवर्तन की नई पहल की गई। 
  • पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को INR 3 लाख 24 हजार करोड़ दिए गए। 

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मध्य प्रदेश बोर्ड ने अगले साल होने वाली 10वीं-12वीं की परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी किया। 
  • नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ने फ़ाइनल अंसार-की को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया।
  • सीबीएसई ने की सप्लीमेंट्री मार्क वेरिफिकेशन की घोषणा, 9 अगस्त से कर सकेंगे अप्लाई  
  • सीबीएसई 10वीं कम्पार्टमेंट एग्जाम का रिजल्ट जारी।
  • DU ने एकेडमिक कैलेंडर किया जारी, 28 अगस्त से शुरू होंगी क्लासेज।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में हुई अशांति के बाद भारतीयों के लिए उच्चायोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
  • 1 करोड़ 92 लाख सिम कार्ड को साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए किया गया ब्लॉक : वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी
  • देशभर में 22 नए एम्स को दी गई मंजूरी, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • बल्गारिया में संवैधानिक व्यवस्था के तहत सरकार बनाने का तीसरा और आखिरी प्रयास विफल रहा
  • सूडान में भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ के कारण 107 लोग  घायल हो गए।
  • रूस के सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद मसूद पेजेशकियान से मुलाकात की

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मनु भाकर समापन समारोह में भारत की होंगी ध्वजवाहक।
  • अविनाश साबले ने पुरुषों की 3,000 मीटर स्टीपलचेज फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। 
  • रोमानिया को हराकर भारतीय टेबल टेनिस टीम ने क्‍वार्टर फाइनल में की एंट्री।
  • नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए किया क्वालिफाई। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

7 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1999 में आज ही के दिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर भारत से वार्ता की पेशकश की थी।
  • 1994 में आज ही के दिन इजरायल और जॉर्डन के बीच पहली टेलीफोन सेवा शुरू हुई थी।
  • 1990 में 7 अगस्त को ही अमेरिका ने सऊदी अरब में सेना तैनात कर ऑपरेशन डेजर्ट शील्ड की शुरुआत की थी।
  • 1985 में आज ही के दिन गीत सेठी विश्व अमेचर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे भारतीय बने थे।
  • 1925 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन का जन्म हुआ था।
  • 1904 में 7 अगस्त के दिन ही भारत के प्रसिद्ध विद्वान वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म हुआ था।
  • 2009 में आज ही के दिन हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार गुलशन बावरा का निधन हुआ था।
  • 1976 में 7 अगस्त के दिन ही चौथी लोकसभा के सदस्य पी. सी. अदिचन का निधन हुआ था।
  • 1941 में आज ही के दिन भारतीय लेखक और नोबेल पुरस्कार विजेता रवीन्द्रनाथ ठाकुर का निधन हुआ था।
  • 2012 में 6 अगस्त के दिन ही नासा का क्यूरिओसिटी रोवर मंगल ग्रह पर पहुंचा था।
  • 2002 में आज ही के दिन भारत और पाकिस्तान में तनाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से अपने नागरिकों को वापस बुलाया था।
  • 2001 में 6 अगस्त के दिन ही भारत और ऑस्ट्रेलिया में आर्थिक समझौता हुआ था।
  • 1996 में आज ही के दिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने मंगल पर जीवन होने की संभावना जताई थी।
  • 1964 में 6 अगस्त के दिन ही अमेरिका के नेवादा में विश्व का सबसे प्राचीन वृक्ष प्रोमेथस को काटा गया था।
  • 1962 में आज ही के दिन जमैका में यूनाइटेड किंगडम का साम्राज्य खत्म हुआ और उसे स्वतंत्रता मिल गई।
  • 1945 में आज ही के दिन अमेरिका ने जापानी नगर हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराया था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

शिक्षा अपने क्रोध या अपने आत्म विश्वास को खोये बिना लगभग कुछ भी सुनने की क्षमता है- (राबर्ट फ्रोस्ट)

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 01 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*