Today School Assembly News Headlines in Hindi 3 April 2025: सुबह की असेंबली सिर्फ एक रूटीन नहीं, बल्कि दिन की नई शुरुआत होती है। यह वो समय होता है जब हम दुनिया की ताज़ा खबरों से जुड़ते हैं, नए विचारों से प्रेरित होते हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाने का मौका मिलता है। ख़ासकर छात्रों के लिए, रोज़मर्रा की हलचल को समझना और देश-दुनिया में हो रही घटनाओं से अपडेट रहना बेहद ज़रूरी है।
आज 3 अप्रैल 2025 के लिए हम लेकर आए हैं कुछ अहम समाचार सुर्खियाँ, जो राजनीति, खेल, विज्ञान, पर्यावरण और शिक्षा से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स देती हैं। तो चलिए, जानते हैं आज की बड़ी खबरें, जो आपके ज्ञान और जागरूकता को और बढ़ाएंगी!
This Blog Includes:
- आज की समाचार सुर्खियां (Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly)
- टॉप 10 स्कूल असेंबली समाचार (Top 10 News Headlines for School Assembly in Hindi)
- टॉप 5 स्कूल असेंबली समाचार (Top 5 News Headlines for School Assembly in Hindi)
- स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां (Today’s Education News Headlines in Hindi for School Assembly)
- स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly Sports News Headlines in Hindi)
- आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
- ज्ञान बढ़ाने के लिए आज की क्विज (Quiz of the Day in Hindi)
आज की समाचार सुर्खियां (Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly)
- आज 3 अप्रैल को प्रधानमंत्री बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने और थाईलैंड के आधिकारिक दौरे पर हुए रवाना
- वित्त मंत्री ने मंगलवार को लॉन्च किया “नीति एनसीएईआर स्टेट्स इकोनॉमिक फोरम” पोर्टल, आर्थिक नीतियों में आएगा नया बदलाव
- DMRC भर्ती 2025: रिटायर्ड प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी का मौका, बिना परीक्षा होगा चयन! आवेदन की अंतिम तिथि 16 अप्रैल
- NIOS 10वीं-12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, अप्रैल-मई में होंगी बोर्ड परीक्षाएं
- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 पर चर्चा में हिस्सा लिया
टॉप 10 स्कूल असेंबली समाचार (Top 10 News Headlines for School Assembly in Hindi)
- AIBE 19: ओएमआर शीट रीचेकिंग के लिए 10 अप्रैल अंतिम तिथि, केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार होंगे
- CBSE: 12वीं के स्किल इलेक्टिव ग्रुप में जोड़े गए नए विषय, अब छात्र सीख सकेंगे लैंड ट्रांसपोर्टेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर और डिजाइन थिंकिंग
- पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए घुसपैठ की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने करारा जवाब देकर उसकी साजिश नाकाम कर दी।
- बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया गया, जिस पर विपक्षी दलों ने तीखा विरोध जताया।
- हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वैल किल्मर का 2 मार्च बुधवार को 65 वर्ष की उम्र में निधन, फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में शोक
- UPPSC RO/ARO परीक्षा 2023: CBSE और ICSE स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क मुख्य परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित करेगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
- असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, 6 अप्रैल को होगी परीक्षा, slprbassam.in से करें डाउनलोड
- IIM Kashipur: मैनेजमेंट एजुकेशन में नया आयाम, एक्सपेरिएंशल लर्निंग, डॉक्टोरल कोलोकीअम और वैश्विक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां
- यू-विन पोर्टल के जरिए अपने बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करें, अब किसी भी स्थान से सुविधाजनक और सुरक्षित टीकाकरण के लिए लॉग इन करें – uwin.mohfw.gov.in या cowin.gov.in
टॉप 5 स्कूल असेंबली समाचार (Top 5 News Headlines for School Assembly in Hindi)
- राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बुधवार को राज्यों के स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान की सराहना की
- राज्यसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा का बयान – पिछले 10 वर्षों में 22 नए AIIMS स्थापित, स्वास्थ्य क्षेत्र में मजबूत इन्फ्रास्ट्रक्चर वृद्धि
- ईडी ने भोपाल की विशेष अदालत में अर्चना गांधी और अजय कुमार गांधी के खिलाफ दाखिल की अभियोजन शिकायत, कोर्ट ने लिया संज्ञान
- भारतीय रेलवे ने माल ढुलाई में बनाया नया रिकॉर्ड, FY 2024-25 में 1,617.38 मिलियन टन की अब तक की सबसे ज्यादा लोडिंग दर्ज
- डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय ऊर्जा, रेलवे और अंतरिक्ष समेत कई क्षेत्रों में भारत चिली के साथ अपना सकारात्मक अनुभव साझा करने को तैयार: PM
स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां (Today’s Education News Headlines in Hindi for School Assembly)
- KVS Admission 2025: कक्षा 2 में प्रवेश के लिए पंजीकरण 11 अप्रैल तक खुले, जल्द करें आवेदन
- NEET MDS 2025: 3 से 6 अप्रैल तक फिर से खुलेगा रजिस्ट्रेशन, आधिकारिक वेबसाइट पर करें आवेदन
- AIIMS INI CET July 2025: आज 3 अप्रैल से शुरू होगी यूनिक कोड जनरेशन और फाइनल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- JEE Main 2025: अप्रैल सत्र की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल तक आयोजित होगी
- बीएसईबी सुपर 50 प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड हुए जारी, 8 अप्रैल को होगी परीक्षा
स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly Sports News Headlines in Hindi)
- IPL 2025: आज 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगी भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में रोमांचक मुकाबला
- CSA Four-Day Series: 3 अप्रैल को वॉरियर्स और डॉल्फिन्स के बीच मुकाबले का पहला दिन
- नाइट्स बनाम लायंस की टक्कर 3 अप्रैल को ब्लोएम्फोंटेन में होगी शुरू
- टाइटंस और बोलैंड की भिड़ंत 3 अप्रैल को सेंचुरियन में, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद
- 3 अप्रैल को नॉर्थ वेस्ट और वेस्टर्न प्रोविंस आमने-सामने, पोटचेफस्ट्रूम में होगा पहला दिन
- CSA डिविजन टू फाइनल: 3 अप्रैल को क्वाज़ुलु-नटाल इनलैंड और नॉर्दर्न केप के बीच दूसरा दिन
आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)
“सूर्यास्त की लालिमा बताती है कि हर दिन का अंत खूबसूरत हो सकता है, बस नजरिया सही होना चाहिए।”
ज्ञान बढ़ाने के लिए आज की क्विज (Quiz of the Day in Hindi)
प्रश्न 1: यदि पृथ्वी पर कोई वातावरण नहीं होता, तो आसमान का रंग क्या दिखता?
(A) नीला
(B) काला
(C) लाल
(D) सफेद
उत्तर: (B) काला
(क्योंकि वातावरण के अभाव में प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होगा, जिससे आकाश काला दिखेगा।)
प्रश्न 2: भारत में कौन-सा राज्य अपनी तीन दिशाओं में अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं से घिरा हुआ है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) अरुणाचल प्रदेश
(C) सिक्किम
(D) राजस्थान
उत्तर: (C) सिक्किम
(सिक्किम नेपाल, भूटान और तिब्बत (चीन) की सीमाओं से घिरा हुआ है।)
प्रश्न 3: ऐसा कौन-सा पदार्थ है जो ठोस, द्रव और गैस तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है?
(A) सोना
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) जल
(D) ऑक्सीजन
उत्तर: (C) जल
(बर्फ (ठोस), पानी (द्रव) और भाप (गैस) के रूप में जल तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है।)
प्रश्न 4: भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में बीच की सफेद पट्टी में बना चक्र किसे दर्शाता है?
(A) स्वतंत्रता का प्रतीक
(B) न्याय का प्रतीक
(C) धर्मचक्र (अशोक चक्र)
(D) सत्य का प्रतीक
उत्तर: (C) धर्मचक्र (अशोक चक्र)
(यह सम्राट अशोक के सारनाथ स्तंभ से लिया गया है, जो 24 तीलियों वाला चक्र है।)
प्रश्न 5: ऐसा कौन-सा प्राणी है जो बिना सिर के भी कई दिनों तक जीवित रह सकता है?
(A) तितली
(B) कॉकरोच
(C) केंचुआ
(D) मेंढक
उत्तर: (B) कॉकरोच
(क्योंकि कॉकरोच का रक्तचाप बहुत कम होता है और यह अपनी सांस शरीर से ही लेता है, इसलिए सिर कटने के बाद भी कुछ दिनों तक जीवित रह सकता है।)
संबंधित आर्टिकल
- स्कूल असेंबली के लिए 2 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
- स्कूल असेंबली के लिए 1 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi 3 April 2025 का यह लेख पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य स्कूल असेंबली न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर बने रहें।