Today School Assembly News Headlines (18 August) : स्कूल असेंबली के लिए 18 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines (18 August)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (18 August) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 August)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 August) इस प्रकार हैंः

  •  प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन में ‘वैश्विक विकास समझौते’ का प्रस्ताव रखा।
  • भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने आरोग्य मैत्री स्वास्थ्य क्यूब का पहला सफल पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन किया।
  • भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा- डॉ. गीता गोपीनाथ , डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर , आईएमएफ। 
  • भारत ने तीसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन की वर्चुअल माध्‍यम से मेजबानी की।
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तीन नई मेट्रो रेल और दो नए एयरपोर्ट परियोजनाओं को दी मंजूरी।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए नई लिस्ट तैयार करने को कहा।
  • 21, 22 और 23 अगस्त को होगी यूजीसी-नेट परीक्षा ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी।
  • बीएचयू यूजी राउंड-1 सीट आवंटन के लिए रिजल्ट जल्द होगा जारी।
  • हरियाणा में कांस्टेबल के 5600 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • साबरमती एक्सप्रेस कानपुर के पास पटरी से उतरी।
  • आईएमए की 24 घंटे की देशव्यापी हड़ताल, कोलकाता में डॉक्टर से बलात्कार व हत्या मामले में विरोध।
  • एम यू डी ए साइट आवंटन घोटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी कर्नाटक के राज्यपाल ने दी। 
  • तेजी से फैल रहा एमपॉक्स, भारत अलर्ट, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने संक्रमित मरीजों वाले देशों की लिस्ट की जारी।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • 20 अगस्त को नई दिल्‍ली में भारत और जापान के बीच सेमीकंडक्टर व बुलेट ट्रेन परियोजना पर तीसरी बैठक आयोजित होगी।
  • इस्रायल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष को रोकने के लिए दोहा में हुई वार्ता का कोई निष्कर्ष नहीं निकला। 
  • बांग्‍लादेश में राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद शाहबुद्दीन ने चार और सलाहकारों को दिलाई शपथ। 
  • 10 महीने बाद फिर शुरू हुई भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सर्विस!

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ओलंपिक के खत्म होंने के बाद पेरिस से भारत लौटीं विनेश फोगाट।
  • मनु भाकर ब्रेक के समय घुड़सवारी, भरतनाट्यम और स्केटिंग में आजमाएंगी अपना हाथ। 
  • ओलंपिक दल में शामिल भारतीय सेना के खिलाड़ियों को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित। 
  • श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान डोपिंग रोधी उल्लघंन के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

18 अगस्त के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • वर्ष 2010 में 18 अगस्त को ही टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स ने ‘टीवीएस गोल्ड भारत’ नाम का अपना नया कुंजी पटल (keyboard) में टैब के ठीक ऊपर रुपये (INR) के ₹ को शामिल किया था।
  • वर्ष 2008 में आज ही के दिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने महाभियोग की आशंका के बीच इस्तीफा दे दिया था।
  • वर्ष 2008 में 18 अगस्त के दिन ही उत्तर प्रदेश में मायावती सरकार ने छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की घोषणा की थी।
  • वर्ष 1973 में आज ही के दिन अमेरिका के बोस्टन में पहले एफ.एम. रेडियो स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी गई थी।
  • वर्ष 1951 में 18 अगस्त को ही पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलाॅजी की स्थापना हुई थी।
  • वर्ष 1949 में आज ही के दिन हंगरी में संविधान लागू हुआ था।
  • वर्ष 1891 में 18 अगस्त के दिन ही कैरिबियाई द्वीप मार्टिनीक्यु में चक्रवाती तूफान से 700 की मौत हो गई थी।
  • वर्ष 1800 में 18 अगस्त को ही लार्ड वेलेजली के द्वारा कलकत्ता में फोर्ट विलियम काॅलेज की स्थापना हुई थी।
  • वर्ष 1980 में 18 अगस्त के दिन ही भारतीय अभिनेत्री प्रीति झंगियानी का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1936 में आज ही के दिन प्रसिद्ध गीतकार और कवि गुलज़ार का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1923 में 18 अगस्त के दिन ही परमवीर चक्र से सम्मानित भारतीय सैनिक ए. बी. तारापोरे का जन्म हुआ था।
  • वर्ष 1900 में आज ही के दिन विजयलक्ष्मी पंडित का जन्म हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

धर्म कल्पना की चीज नहीं है, प्रत्यक्ष दर्शन की चीज है। जिसने एक भी महान आत्मा के दर्शन कर लिए वह अनेक पुस्तके पंडितों से बढ़कर है। – स्वामी विवेकानंद

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 01 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 13 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 14 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (18 August) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*