Today School Assembly News Headlines (15 May) : स्कूल असेंबली के लिए 15 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today's National News Headlines in Hindi for School Assembly (15 May 2024)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 May) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 May)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 May) इस प्रकार हैंः

  • भारत ने पहली बार 13 से 15 मई, 2024 तक रॉटरडैम, नीदरलैंड में आयोजित होने वाले विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन 2024 में अपना स्वयं का मंडप स्थापित किया है । 
  • प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नरेंद्र मोदी ने वाराणसी निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन भरा।
  • राम चरित मानस, पंचतंत्र और सहृदयलोक-लोकन को ‘यूनेस्को के विश्‍व एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय अनुस्मरण रजिस्टर’ में शामिल किया गया है। 
  • कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन- ईपीएफओ ने अपने करोड़ों सदस्यों का जीवन आसान बनाने के उद्देश्य से शिक्षा, विवाह और आवास के लिए अग्रिम दावों का ऑटो-मोड से निपटान शुरू किया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां क्या हैं?

करियर, नौकरियों और शिक्षा के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक वन संरक्षक और वन रेंजर (समूह-बी) पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। 
  • उत्तराखंड पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 7 नहीं अब 14 जुलाई को होगा प्रीलिम्स
  • सप्लीमेंट्री एग्जाम 15 जुलाई से आयोजित करेगा सीबीएसई, 2.54 लाख स्टूडेंट्स होंगे शामिल

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत का घरेलू कोयला भंडार इस वर्ष 26 प्रतिशत बढ़कर 14 करोड़ नब्बे लाख टन हो गया है। 
  •  एक वैश्विक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 2023 में बाढ़, तूफान, भूकंप और अन्य प्राकृतिक आपदाओं की वजह से पांच लाख से ज्यादा लोगों को विस्थापित करना पड़ा।
  • ‘कानूनी उत्तराधिकार प्रमाणपत्र के लिए गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ दर्ज करें एफआईआर’, HC का निर्देश

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

अंतरराष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत और ईरान के मध्य चाबहार स्थित शाहिद बेहेस्ती बंदरगाह के संचालन के लिए समझौता किया है।
  • केंद्र सरकार ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) पर लगाए गए प्रतिबंध को पांच साल के लिए बढ़ा दिया।
  • अमेरिका के व्हाइट हाउस में सोमवार को वार्षिक एशियाई अमेरिकी, मूल हवाईयन और प्रशांत द्वीपवासी (एएएनएचपीआई) विरासत माह का जश्न मनाया गया।
  • यूनीसेफ के यूरोप और मध्य एशिया के क्षेत्रीय कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि फरवरी 2022 से अब तक यूक्रेन युद्ध में 1,993 बच्चे हताहत हुए हैं।
  • भारत के साथ अच्छे संबंधों के बिना बांग्लादेश का विकास मुश्किल’ – बांग्लादेश के विदेश मंत्री हसन महमूद

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

खेल के लिए स्कूल असेंबली समचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • भारत की शीर्ष महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को सऊदी स्मैश टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला और वह अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सिंगल्स रैंकिंग पर पहुंच गईं।
  • हरकुंवर सिंह तेजा ने कनाडा के लिए पैन अमेरिकन यूथ तीरंदाजी चैंपियनशिप में विश्व कीर्तिमान के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
  • सात्विक साई रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी ने थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई की।
  • महाराष्ट्र की आभा खटुआ ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप में 18.41 मीटर गोल फेंक शॉटपुट का नया राष्ट्रीय कीर्तिमान रच दिया। उन्होंने 18.06 मीटर का अपना और मनप्रीत कौर का रिकॉर्ड पीछे छोड़ा।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

15 मई का इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2008 में आज ही के दिन कैलिफोर्निया मैसाच्युसेट्स के बाद समलैंगिक विवाह को वैध घोषित करने वाला अमेरिका का दूसरा प्रांत बना था।
  • 1995 में आज ही के दिन एलीसन हारग्रीब्स बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने वाली पहली महिला बनीं थी।
  • 1958 में 15 मई को ही सोवियत संघ ने स्पूतनिक-3 रॉकेट की लाॅंचिंग कर अंतरिक्ष में अपनी ताकत दिखाई थी। 
  • 1957 में आज ही के दिन ब्रिटेन के सप्लाई मंत्रालय ने घोषणा की कि प्रशांत महासागर में किए गए श्रृखंलाबद्ध परीक्षणों के तहत पहले हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया गया था।
  • 1940 में आज ही के दिन 2 भाइयों रिचर्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड्स ने कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में मैकडोनाल्ड्स शुरू किया था।
  • 1935 में आज ही के दिन मास्को मेट्रो लोगों के लिए खोला गया था।
  • 1923 में 15 मई को ही भारतीय हास्य अभिनेता जॉनी वॉकर का जन्म हुआ था।
  • 1918 में 15 मई के दिन अमेरिका में पहली हवाई डाक सेवा की शुरुआत हुई थी।
  • 1907 में आज ही के दिन भगत सिंह और राजगुरु के साथ फांसी पर लटकने वाले सुखदेव थापर का जन्म हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

 शिक्षा भविष्य के लिए पासपोर्ट है जो आज इसके लिए तैयारी करते हैं। – माल्कॉम एक्स

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 7 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 8 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 9 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 10 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 11 मई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 12 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 May) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*