ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Thakur suhati baaten karna muhavare ka arth) ‘चापलूसी करना’ या ‘खुशामद करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी की बात का बहुत ज्यादा समर्थन करता है अर्थात् खुशामद करता है तब ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का अर्थ’ (Thakur suhati baaten karna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का अर्थ क्या है?
ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Thakur suhati baaten karna muhavare ka arth) ‘चापलूसी करना’ या ‘खुशामद करना’ होता है।
ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- कार्यालय में सोहन अपने वरिष्ठ अधिकारी से ठकुर सुहाती बातें करता है।
- साहूकार से बहुत लोग धन उधार लेने के लिए ठकुर सुहाती बातें करते हैं।
- आईएएस ऑफिसर बनने के बाद मोहन से उसके परिजन ठकुर सुहाती बातें करते हैं।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी किसी से ठकुर सुहाती बातें नहीं करनी चाहिए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, ठकुर सुहाती बातें करना मुहावरे का अर्थ (Thakur suhati baaten karna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।