RRB ALP Recruitment 2024 : तीन गुना बढ़ गई रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती, यहाँ देखें डिटेल्स

1 minute read
RRB ALP Recruitment 2024

RRB ALP Recruitment 2024 : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2024 (RRB ALP Recruitment 2024) के आवेदकों के लिए खुशखबरी है। आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की संख्या में वृद्धि की है। पहले 5696 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे, लेकिन अब कुल 18799 पदों पर भर्ती की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड ने बुधवार, 19 जून को यह फैसला लिया है।

यहाँ देखें रेलवे में असिस्टेंट पायलट की जोन वाइज वैकेंसी

रेलवे जोन रेलवे बोर्ड से स्वीकृत वैकेंसीALP की बढ़ी हुई वैकेंसी 
मध्य रेलवे5351783
मध्य-पूर्व रेलवे7676
पूर्वी तटीय रेलवे4791595
पूर्वी रेलवे4151382
उत्तर-मध्य रेलवे251802
पूर्वोत्तर रेलवे43143
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे129428
उत्तर रेलवे150499
उत्तर-पश्चिम रेलवे228761
दक्षिण-मध्य रेलवे5851949
दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे11933973
दक्षिण पूर्व रेलवे3001001
दक्षिणी रेलवे218726
दक्षिण पश्चिम रेलवे4731576
पश्चिम मध्य रेलवे219729
पश्चिमी रेलवे4131376
कुल569618799

जानें कौन कौन कर सकता है आवेदन?

रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। इसके अलावा नेपाल और भूटान के उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं बता दें कि इस पद के लिए उम्मीदवारों का चयन चार स्तर की परीक्षा से होगा। जिसमें शामिल है फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, सेकंड स्टेज कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट और लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। सारी प्रक्रिया के बाद सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का रिजल्ट जारी होगा।

यह भी पढ़ें: स्कूल असेंबली के लिए 20 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

इस दिन होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 परीक्षा जून और अगस्त 2024 के बीच आयोजित होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: 19 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*