टेढ़ी उँगली से घी निकालना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tedhi anguli se ghee nikalna muhavare ka arth) ‘शक्ति से कार्य सिद्ध करना’ या ‘चालाकी से काम निकालना’ होता है। जब कोई व्यक्ति सरल तरीके से काम न करके बल और चालाकी से कार्य सिद्ध करता है तब टेढ़ी उँगली से घी निकलना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘टेढ़ी उँगली से घी निकालना मुहावरे का अर्थ’ (Tedhi anguli se ghee nikalna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
टेढ़ी उँगली से घी निकालना मुहावरे का अर्थ क्या है?
टेढ़ी उँगली से घी निकलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Tedhi anguli se ghee nikalna muhavare ka arth) ‘शक्ति से कार्य सिद्ध करना’ या ‘चालाकी से काम निकालना’ होता है।
टेढ़ी उँगली से घी निकालना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
टेढ़ी उँगली से घी निकलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- पुलिस ने मुजरिम से कहा कि अगर तुम सच नहीं बताओगे तो हमें टेढ़ी उँगली से घी निकालना पड़ेगा।
- सोहन प्रतिकूल परिस्थितियों में टेढ़ी उँगली से घी निकालना जानता है।
- जब रोहन का आसानी से काम नहीं हुआ तो उसे टेढ़ी उँगली से घी निकालना पड़ा।
- कभी-कभी जीवन में ऐसी परिस्थिति जरूर आती है जब मनुष्य को टेढ़ी उँगली से घी निकालना अनिवार्य हो जाता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, टेढ़ी उँगली से घी निकालना मुहावरे का अर्थ (Tedhi anguli se ghee nikalna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।