Swayam Free Online Courses: स्वयं पोर्टल पर शुरू किए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने फ्री ऑनलाइन कोर्सेज, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

1 minute read
Swayam Free Online Courses

Swayam Free Online Courses: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) द्वारा हाल ही में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 31 नए ऑनलाइन कोर्सेज को लॉन्च किया गया है। यह सभी कोर्स 22 जुलाई 2024 से शुरू होने वाले हैं, साथ ही 31 कोर्सेज में से 28 कोर्सेज लगभग 12 सप्ताह की अवधि के हैं, जबकि बाकी तीन कोर्सेज आठ सप्ताह की अवधि के हैं। यूनिवर्सिटी में शुरू होने वाले ये सभी 31 कोर्स पूरी तरह निःशुल्क हैं।

इन फ्री ऑनलाइन कोर्सेज को देशभर के छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इन कोर्सेज को नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास के सहयोग से, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर साइंस द्वारा सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। इन्हें भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा फंडेड किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 18 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

इन कोर्सेज को किया गया शुरू

Swayam Free Online Courses: यूनिवर्सिटी में शुरू हुए नए कोर्सेज में बिजनेस टूरिज्म, डेटा साइंस यूसिंग पायथन, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम्स, जोलॉजी फंडामेंटल्स, एनवायरमेंटल स्टडीज, हिंदी लैंग्वेज कम्परेहेंसन, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड स्टडीज इन थिएटर इत्यादि। इच्छुक उम्मीदवार इन कोर्सेज में अप्लाई करने के लिए स्वयं पोर्टल- https://swayam.gov.in/INI को विजिट कर सकते हैं।

गौरतलब है कि फ्री कोर्स होने के बावजूद उम्मीदवारों को इसके पूरा होने पर एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इन कोर्सेज को सफलतापूर्वक पूरा करने पर सर्टिफिकेट तभी मिलेगा, जब उम्मीदवार परीक्षाओं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे। इसके साथ-साथ उम्मीदवारों का काम दिए गए असाइनमेंट्स में से 25 प्रतिशत में पूरा होना चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के लिए यहाँ क्लिक करें

कोर्स की फीस क्या है?

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए गए किसी भी ऑनलाइन कोर्स के लिए छात्र स्वयं पोर्टल पर एनरोल कर सकते हैं, जिसमें कोई शुल्क नहीं देना होगा क्योंकि यह सभी कोर्स निःशुल्क हैं।

यह भी पढ़ें : 12वीं पास युवाओं का इंतजार हुआ खत्म, जारी हुई अग्निवीरवायु भर्ती की नोटिफिकेशन

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*