SSC CHSL 2024 Exam Dates Rescheduled : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने SSC CHSL 2024 टियर 1 और सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा के लिए रिवाइज्ड डेट्स की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, CHSL Tier 1 Exam अब 1 से 5 जुलाई और 8 से 11 जुलाई 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा Ssc.gov.in पर जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार Selection Post Examination 2024 Phase – XII की तारीखें भी बदलकर 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 कर दी गई है।
दोनों परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE) मोड आयोजित की जाएगी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उप-निरीक्षक परीक्षा 2024 (Paper- I) का शेड्यूल वही रहेगा, जो कि 27 से 29 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (8 June) : स्कूल असेंबली के लिए 8 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
SSC CHSL 2024 Exam Dates Rescheduled : सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन, फेज – XII 2024 परीक्षा के बारे में
सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन, फेज XII 2024 में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न समूह ‘C’ पदों को भरना शामिल है। यह परीक्षा सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण है, जो उन्हें देश भर में विभिन्न भूमिकाओं में काम करने के अवसर प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 08 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
SSC CHSL 2024 Exam Dates Rescheduled : कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) एग्जामिनेशन, 2024 के बारे में
सीएचएसएल परीक्षा एसएससी द्वारा साल में 2 बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है जिन्होंने अपनी हायर सेकेंडरी एजुकेशन पूरी कर ली है। इस परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार को केंद्र सरकार के विभागों में काम करने का अवसर मिलता है।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।