SSC CGL Total Vacancy 2023: इस वर्ष SSC कितनी सीटों के लिए लेगी एग्जाम जांचें आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic पर

1 minute read
SSC CGL Total Vacancy 2023

SSC CGL total vacancy 2023 की घोषणा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट ssc.nic पर की है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, SSC CGL Total Vacancy 36,001 पदों के लिए एग्जाम आयोजित कराएगा।

पिछले वर्षों की तुलना में SSC CGL total vacancy 2023 की संख्या में निश्चित रूप से वृद्धि हुई है क्योंकि पिछली SSC CGL परीक्षा के लिए केवल 7668 रिक्तियों की घोषणा की गई थी।

SSC CGL Total Vacancy 2023 में शामिल पद

इस वर्ष SSC जिन पदों के लिए वैकेंसी निकाल रही है उन पोस्ट की सूची नीचे दी गई है। इसमें मुख्य रूप से ग्रेड बी और सी स्तर के पद शामिल हैं। प्रमुख पदों में शामिल हैं:

  • असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO)
  • असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO)
  • असिस्टेंट
  • इंस्पेक्टर
  • सब-इंस्पेरक्टर
  • टैक्स असिस्टेंट
  • अकाउंटेंट
  • ऑडिटर
  • असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर
  • जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर- स्टेटिस्टिक्स
  • सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
  • अपर डिवीज़न क्लर्क
  • स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर ग्रेड-II
  • जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर
  • इंस्पेक्टर ऑफ़ इनकम टैक्स
  • इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)
  • सब-इंस्पेक्टर
  • इंस्पेक्टर ऑफ़ पोस्ट
  • डिवीजनल अकाउंटेंट

इन पदों की पेशकश केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों जैसे- सेंट्रल गवर्नमेंट, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स डिपार्टमेंट अंडर C&AG, मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स, नेशनल टेक्निकल रिसर्च आर्गेनाईजेशन, मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ इन डायरेक्ट टैक्सेज एंड कस्टम्स, कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स आदि के लिए की जाती है।

SSC CGL Total Vacancy 2023

SSC CGL के लिए कुल वैकेंसी की सूची नीचे दी गई है

केटेगरी SSC CGL Total Vacancy 2023
UR15408
SC5571
ST2888
OBC8336
EWS3798
Total36001 (संशोधित)

इससे पहले SSC ने कुल 7500 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी, जिसमें संशोधन करके उसे 36001 कर दिया है। SSC की गत वर्षों की वैकेंसी की सूची नीचे दे रहें हैं:

URSCSTOBCEWSTotalPDF Link
SSC CGL Vacancy 2022 7500
SSC CGL Vacancy 2022 15408557128888336379836001Click Here
SSC CGL Vacancy 20213008119270418328857621Click here
SSC CGL Vacancy 20202891104651018587307035Click Here
SSC CGL Vacancy 20193577121567421168468428Click Here
SSC CGL Vacancy 201857701723845293311271Click Here
SSC CGL Vacancy 20174238131865319169276
SSC CGL 201610661Click Here
SSC CGL 20158561Click Here
SSC CGL 201415549Click Here

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*