SSC CGL Today Exam Analysis Shift: SSC CGL एनालिसिस 2023, 17 जुलाई, शिफ्ट 1

1 minute read
SSC CGL Today Exam Analysis Shift

SSC CGL परीक्षा 2023, 14 जुलाई 2023 को शुरू हुई और 27 जुलाई 2023 तक विभिन्न पालियों में जारी रहेगी। इस ब्लॉग में हम आपको SSC CGL Today Exam Analysis Shift के बताएंगे। इससे आगे एग्जाम देने वाले छात्रों को थोड़ी आसानी होगी और वह अपनी एग्जाम स्ट्रैटेजी बना पायेंगे की उन्हें किस सेक्शन को कितना समय देना है।

SSC CGL परीक्षा 2023: शिफ्ट टाइमिंग

SSC CGL परीक्षा 2023 14 जुलाई से 27 जुलाई 2023 तक चार अलग-अलग पालियों में आयोजित होने वाली है। नीचे शिफ्ट टाइमिंग दी जा रही है।

शिफ्ट शिफ्ट का समय
शिफ्ट 1सुबह 09:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक
शिफ्ट 2सुबह 11:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
शिफ्ट 3दोपहर 02:30 बजे से 03:30 बजे तक
शिफ्ट 4शाम 05:15 बजे से शाम 06:15 बजे तक

SSC CGL Today Exam Analysis Shift 2023: कठिनाई स्तर और अच्छे प्रयास

उम्मीदवार 17 जुलाई 2023 को शिफ्ट 1 में हो चुके एग्जाम का एनालिसिस नीचें दिया जा रहा है, इससे छात्रों को परीक्षा के कठिनाई स्तर का पता चलेगा।

सेक्शन कठिनाई स्तरअच्छा प्रयास
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग आसान22-23
जनरल अवेयरनेस मध्यम 18-19
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आसान से मध्यम19-20
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन आसान से मध्यम22-23

SSC CGL Today Exam Analysis Shift 2023: सेक्शन के अनुसार

SSC CGL Teir 1 परीक्षा को चार खंडों में विभाजित किया गया है यानी जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन। 

SSC CGL Today Exam Analysis Shift 2023: जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग

  • वेंन डायग्राम- 2 प्रश्न
  • मिरर इमेज- 2 प्रश्न
  • एरिथमैटिक ऑपरेशन- 3 प्रश्न
  • अल्फाबेटिक एनालोजी- 1 प्रश्न
  • न्यूमेरिकल एनालोजी- 1 प्रश्न
  • मिसिंग नंबर
  • सीरीज
  • ओड वन आउट- 1 प्रश्न
  • कोडिंग- 3 क्वेश्चन

SSC CGL Today Exam Analysis Shift 2023: जनरल अवेयरनेस

  • फर्स्ट ड्राफ्ट ऑफ़ द इंडियन कंस्टीटूशन
  • क्वेश्चन ऑन पार्ट 9B
  • आइसोटोप ऑफ़ आयोडीन
  • विटामिन्स और उनके प्रकार
  • सुप्रीम कोर्ट के जज की सैलरी से संबंधित
  • आर्टिकल 148
  • मॉडर्न हिस्ट्री
  • पॉलिटी- 2 प्रश्न
  • करंट अफेयर्स 2021-22-23
  • मिडिवल हिस्ट्री
  • स्टार्च रिलेटेड प्रश्न

SSC CGL Exam Analysis 2023: क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

  • ज्योमेट्री- 1
  • सिंपल इंटरेस्ट
  • कंपाउंड इंटरेस्ट
  • ट्रिगनोमेट्री
  • क्वेश्चन रेडटेड टू रेस

SSC CGL Exam Analysis 2023: इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन

  • Spelling Error- 2 Questions
  • Synonym of Consent
  • Antonym of Gullible
  • Cloze Test- 5 Question

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*