Sports GK Questions in Hindi : जानिए स्पोर्ट्स पर आधारित महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चंस, क्विज, बुक्स

3 minute read
Sports GK Questions in Hindi

एसएससी, यूपीएससी, बैंक पीओ, आईबीपीएस क्लर्क आदि जैसी अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज विषय बहुत ही महत्वपूर्ण है। सामान्य ज्ञान के सभी वर्गों में से, स्पोर्ट्स जीके सबसे महत्वपूर्ण सेक्शंस में से एक है क्योंकि लगभग हर परीक्षा में स्पोर्ट्स जनरल नॉलेज सेक्शन से कम से कम 5 प्रश्न पूछे जाते हैं। साथ ही, सामान्य ज्ञान के अन्य वर्गों की तुलना में स्पोर्ट्स जीके प्रश्नों और उत्तरों को याद रखना थोड़ा आसान माना जाता है। उम्मीदवार, जो नवीनतम स्पोर्ट्स जीके प्रश्नों की तलाश कर रहे हैं, वे इस ब्लॉग की सहायता से विभिन्न सरकारी परीक्षाओं के लिए नवीनतम Sports GK Questions in Hindi प्राप्त कर सकते हैं। 

Sports GK Questions in Hindi

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ साथ आपके Sports GK Questions in Hindi को भी मज़बूत करने के लिए यहां कुछ प्रमुख Sports GK Questions in Hindi दिए गए हैं-

प्रश्न 1:  यूएसए का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

(A) कारफबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) हैंडबॉल

(D) बेसबॉल

सही उत्तर: बेसबॉल

प्रश्न 2:  जापान का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

(A) शतरंज

(B) बेसबॉल

(C) जूडो

(D) फुटबॉल

सही उत्तर: सी

प्रश्न 3:  स्पेन का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

(A) बुलफाइटिंग

(B) जूडो

(C) रग्बी फुटबॉल

(D) लेक्रॉस

सही उत्तर: बुलफाइटिंग

प्रश्न 4:  डोनाल्ड ब्रैडमैन किस खेल के महान खिलाड़ी थे?

(A) फुटबॉल

(B) टेनिस

(C) क्रिकेट

(द) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: क्रिकेट

प्रश्न 5:  क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश के खिलाड़ी हैं?

(A) नेपाल

(B) श्रीलंका

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) भारत

सही उत्तर: ऑस्ट्रेलिया

प्रश्न 6:  भारत पहली बार विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन किस वर्ष बना था?

(A) 1981

(B) 1982

(C) 1983

(D) 1986

सही उत्तर: 1983

प्रश्न 7:  राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?

(A) इशांत शर्मा

(B) सचिन तेंदुलकर

(C) राहुल द्रविड़

(D) हरभजन सिंह

सही उत्तर: सचिन तेंदुलकर

प्रश्न 8:  राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?

(A) द्रविड़

(B) मिस्टर रेलीबुल

(C) राहुल

(D) श्री राजेश

सही उत्तर: मिस्टर रेलीबुल

प्रश्न 9: ‘आइस हॉकी’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

(A) डेनमार्क

(B) स्वीडन

(C) स्कॉटलैंड

(D) कनाडा

सही उत्तर: कनाडा

प्रश्न 10: भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारंभ किया?

(A) पुर्तगाली

(B) यूनानी

(C) अंग्रेजी

(D) तुर्क

सही उत्तर: तुर्क 

प्रश्न 11: किस देश को ‘क्रिकेट का जनक’ कहा जाता है?

(A) भारत

(B) इंग्लैंड

(C) श्रीलंका

(द) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: इंग्लैंड

प्रश्न 12:  ‘चेकमेट’ शब्द किस खेल से जुड़ा है?

(A) शतरंज

(B) मुक्केबाजी

(C) कुश्ती

(D) बैडमिंटन 

सही उत्तर: शतरंज

प्रश्न 13:  फुटबॉल के गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है?

(A) 23.32 फीट

(B) 24.66 फीट

(C) 24.90 फीट

(D) 25.21 फीट

सही उत्तर: 24.66 फीट

प्रश्न 14:  क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमेय लंबाई कितनी होती है?

(A) 32 इंच

(B) 36 इंच

(C) 38 इंच

(D) 41 इंच

सही उत्तर: 38 इंच

प्रश्न 15:  क्रिकेट पिच की लंबाई कितनी होती है?

(A) 20.12 मीटर

(B) 20.19 मीटर

(C) 20.30 मीटर

(D) 20.50 मीटर

सही उत्तर: 20.12 मीटर

प्रश्न 16:  भारत का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

(A) कबड्डी

(B) शतरंज

(C) हॉकी

(D) क्रिकेट

सही उत्तर: हॉकी

प्रश्न 17:  स्कॉटलैंड का राष्ट्रीय खेल कौन सा है?

(A) बेसबॉल

(B) आइस हॉकी

(C) फुटबॉल

(D) रग्बी फुटबॉल

सही उत्तर: रग्बी फुटबॉल

प्रश्न 18:  ‘बीमर’ शब्द किस खेल में प्रयुक्त होता है?

(A) फुटबॉल

(B) टेनिस

(C) शतरंज

(D) क्रिकेट

सही उत्तर: क्रिकेट

प्रश्न 19:  मिताली राज किस खेल की प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?

(A) फुटबॉल

(B) क्रिकेट

(C) शतरंज

(D) हॉकी

सही उत्तर: क्रिकेट

प्रश्न 20:  कनाडा का राष्ट्रीय खेल कौन सा है ?

(A) बेसबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) आइस हॉकी

(D) रग्बी फुटबॉल

सही उत्तर: आइस हॉकी

प्रश्न 21:  टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज कौन हैं?

(A) अनिल कुंबले

(B) जसप्रीत बुमराह

(C) जवागल श्रीनाथ

(D) इशांत शर्मा

सही उत्तर: अनिल कुंबले

प्रश्न 22:  मुथैया मुरलीधरन किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेटर हैं?

(A) अफगानिस्तान

(B) न्यूजीलैंड

(C) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

सही उत्तर: श्रीलंका

प्रश्न 23:  बुलफाइटिंग किस देश का राष्ट्रीय खेल है?

(A) जापान

(B) स्पेन

(C) स्कॉटलैंड

(D) कनाडा

सही उत्तर: स्पेन

प्रश्न 24: अमेरिका का राष्ट्रीय मनोरंजनात्मक खेल किसे कहा जाता है?

(A) हैंडबॉल

(B) बास्केटबॉल

(C) बेसबॉल

(D) वॉलीबॉल

सही उत्तर: बेसबॉल

प्रश्न 25: पोलो का खेल भारत के किस राज्य में प्रचलित था?

(A) असम

(B) मिजोरम

(C) एच.पी

(D) मणिपुर

सही उत्तर: मणिपुर

प्रश्न 26: क्रिकेट में प्रयोग की जाने वाली गेंद का वजन कितना होता है?

(A) 154 ग्राम से 168 ग्राम

(B) 150 ग्राम से 168 ग्राम

(C) 155 ग्राम से 168 ग्राम

(द) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: 155 ग्राम से 168 ग्राम

प्रश्न 27:  शतरंज के खेल में कितने वर्ग होते हैं?

(A) 64

(B) 65

(C) 66

(D) 67

सही उत्तर: 64

प्रश्न 28: राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 12 अगस्त

(B) 29 अगस्त

(C) 20 अगस्त

(D) 27 अगस्त

सही उत्तर: 29 अगस्त

प्रश्न 29: क्रिकेट में जमीन से स्टंप की ऊंचाई कितनी होती है?

(A) 27 इंच

(B) 28 इंच

(C) 29 इंच

(D) 30 इंच

सही उत्तर: 28 इंच

प्रश्न 30: क्रिकेट खेलों का प्रसिद्ध स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है ?

(A) भारत

(B) संयुक्त अरब अमीरात

(C) श्रीलंका

(D) ऑस्ट्रेलिया

सही उत्तर: संयुक्त अरब अमीरात

प्रश्न 31: किस क्रिकेट अंपायर को ‘ग्रेट डिले’ के नाम से जाना जाता है?

(A) डिकी बर्ड

(B) देरी

(C) महान

(द) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: डिकी बर्ड

प्रश्न 32: किस पहले भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया?

(A) सौरव गांगुली

(B) वीरेंद्र सहवाग

(C) सचिन तेंदुलकर

(द) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: वीरेंद्र सहवाग

प्रश्न 33: किस पत्रिका को ‘क्रिकेट की बाइबिल’ कहा जाता है?

(A) पाखी

(B) विजडन

(C) परी कथा

(द) इनमें से कोई नहीं

सही उत्तर: विजडन

प्रश्न 34: स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक किसने जीता?

(A) केडी जाधव

(B) मिल्खा सिंह

(C) हरिश्चंद्र बृजदार

(D) ध्यानचंद

सही उत्तर: केडी जाधव

प्रश्न 35: ग्रैंड स्लैम किताब जीतने वाले पहले भारतीय का नाम बताइए।

(A) लिएंडर पेस

(B) रमेश कृष्णन

(C) रामनाथन कृष्णन

(D) महेश भूपति

सही उत्तर: महेश भूपति

प्रश्न 36: किस पुरस्कार का नाम मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार रखा गया है?

(A) इंदिरा गांधी खेल रत्न पुरस्कार

(B) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

(C) जवाहरलाल नेहरू खेल रत्न पुरस्कार

(D) संजय गांधी खेल रत्न पुरस्कार

सही उत्तर: राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार

प्रश्न 37: ओलम्पिक दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 21 जून

(B) 22 जून

(C) 23 जून

(D) 24 जून

सही उत्तर: 23 जून

प्रश्न 38: टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है-

(A) पांडा

(B) सुमिंस्की

(C) मिराईटोवा

(D) ईगल

सही उत्तर: मिराईटोवा

प्रश्न 39: निम्नलिखित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है? 

(A) अर्जुन लाल जाट – रोइंग

(B) देवेंद्र झाझरिया – भाला फेंक

(C) अवनि लेखरा – भारोत्तोलन

(D) अपूर्वी चंदेला – निशानेबाजी

सही उत्तर: अवनि लेखरा – भारोत्तोलन

प्रश्न 40: “स्टारगेज़िंग : द प्लेयर्स इन माई लाइफ” पुस्तक के लेखक हैं – 

(A) सुनील गावस्कर

(B) विराट कोहली

(C) सचिन तेंदुलकर

(D) रवि शास्त्री

सही उत्तर: रवि शास्त्री

प्रश्न 41: दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन हैं?

(A) पीवी सिंधु

(B) सुशील कुमार

(C) एमसी मैरी कॉम

(D) मीराबाई चानू

सही उत्तर: सुशील कुमार

प्रश्न 42: खो-खो खेल में निम्नलिखित में से किस उपकरण की आवश्यकता होती है?

(A) पद

(B) कोड

(C) मापने टेप, टाइमर 

(D) सभी

सही उत्तर: सभी

प्रश्न 43: सलीम दुर्रानी का संबंध किससे है?

(A) क्रिकेट

(B) पोलो

(C) तीरंदाजी

(D) हॉकी

सही उत्तर: क्रिकेट

प्रश्न 44: बृजमोहन बिड़ला मेमोरियल कप किस खेल से संबंधित है?

(A) क्रिकेट

(B) बास्केटबॉल

(C) पोलो

(D) महिला हॉकी

सही उत्तर: पोलो

प्रश्न 45: क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध सवाई जय सिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है?

(A) अजमेर

(B) भरतपुर

(C) जोधपुर

(D) जयपुर

सही उत्तर: जयपुर

प्रश्न 46: साइना नेहवाल किस खेल से जुड़ी हैं?

(A) टेनिस

(B) क्रिकेट

(C) बैडमिंटन

(D) जिम्नास्टिक

सही उत्तर: बैडमिंटन

प्रश्न 47: किस भारतीय क्रिकेटर का उपनाम टाइगर है?

(A) धोनी

(B) पटौदी

(C) कपिल देव

(D) सुनील गावस्कर

सही उत्तर: पटौदी

प्रश्न 48: कनाडा का राष्ट्रीय शीतकालीन खेल कौन सा है?

(A) आइस हॉकी

(B) रग्बी

(C) लैक्रोस

(D) हॉकी

सही उत्तर: आइस हॉकी

प्रश्न 49: किस फुटबॉल खिलाड़ी ने लगातार चार वर्षों तक फीफा वर्ल्ड प्लेयर अवार्ड (FIFA Ballon d’or) जीता है?

(A) एंड्रेस इनिएस्ता

(B) क्रिस्टियन रोनाल्डो

(C) लियोनेल मेसी 

(D) मिशेल प्लाटिनी

सही उत्तर: लियोनेल मेसी

प्रश्न 50: 2018 ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस चैंपियनशिप का पुरुषों का खिताब,_____ ने जीता था।

(A) राफेल नडाल

(B) रोजर फेडरर

(C) स्टेन वारविंका

(D) एंडी मरे

सही उत्तर: रोजर फेडरर

51. निम्नलिखित में से कौन सी ट्रॉफी ‘फुटबॉल’ के खेल से संबंधित है?

(A) मुंबई गोल्ड कप

(B) एवरेस्ट कप

(C) मर्डेका कप

(D) वीसीसी कप

सही उत्तर: मर्डेका कप

52.महिलाओं के लिए डिस्कस थ्रो में इस्तेमाल होने वाली लेंसिकुलर डिस्क का वजन कितना होता है?

(A) 1 किग्रा

(B) 2 किग्रा

(C) 3 किग्रा

(D) 1.6 किग्रा

सही उत्तर:  1 किग्रा

53.सुल्तान अजलान शाह कप किस खेल से संबंधित है?

[A] बैडमिंटन

[B] हॉकी

[C] टेबल टेनिस

[D] गोल्फ

सही उत्तर: हॉकी

54.“THE WORLD BENEATH HIS FEET” किसकी जीवनी है?

[A] पुलेला गोपीचंद

[B] नवाब पटौदी

[C] राहुल द्रविड़

[D] सचिन तेंदुलकर

सही उत्तर: पुलेला गोपीचंद

55.2018 राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहाँ होगा?

[A] कनाडा

[B] इंग्लैंड

[C] ऑस्ट्रेलिया

[D] भारत

सही उत्तर: ऑस्ट्रेलिया

56.स्वतंत्र भारत के लिए व्यक्तिगत रूप से पहला ओलंपिक पदक किसने जीता?

[A] ध्यानचंद

[B] के डी जाधव

[C] मिल्खा सिंह

[D] हरिश्चंद्र ब्रिजदार

सही उत्तर: के डी जाधव

57.ओलिंपिक चिह्न का क्या अर्थ है?

[A] खेलने की ललक

[B] चैलेन्ज

[C] निरंतरता

[D] अखंडता

सही उत्तर: निरंतरता

58.निम्नलिखित पर ध्यान दीजिए:-

1- बैडमिंटन

2- बोलिंग

3- गोल्फ

4- टेबल टेनिस

इनमें से कौन से खेल सिंगापुर ओपन में होते हैं?

[A] केवल 1

[B] केवल 1 और 2

[C] 1, 2 और 3

[D] 1, 2 ,3 ,4

सही उत्तर: 1, 2 ,3 ,4

59.डेविस कप की तरह महिलाओं का टूर्नामेंट है:-

[A] हॉपमैन कप

[B] फेड कप

[C] BMW टूर्नामेंट

[D] मिलरोज ओपन

सही उत्तर: फेड कप

60.वॉली, स्मैश, सर्विस शब्द किस खेल से सम्बंधित है?

[A] टेबल टेनिस

[B] लॉन टेनिस

[C] वॉलीबॉल

[D] हैंडबॉल

सही उत्तर: लॉन टेनिस

61.सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक किसके खिलाफ लगाया?

[A] बांग्लादेश

[B] श्रीलंका

[C] ऑस्ट्रेलिया

[D] पाकिस्तान

सही उत्तर: बांग्लादेश

62.‘एग्रीकल्चर शॉट’ किस खेल से संबंधित है?

[A] क्रिकेट

[B] हॉकी

[C] गोल्फ

[D] पोलो

सही उत्तर: क्रिकेट

Sports GK Questions in Hindi Quiz 

यहां आपके अभ्यास के लिए कुछ Sports GK Questions in Hindi quiz के प्रश्न दिए गए हैं-

1. मुरुगप्पा गोल्ड कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

(A) फुटबॉल

(B) हॉकी

(C) क्रिकेट

(D) टेबल टेनिस

2.यूथ ओलंपिक खेलों का आयोजन किस श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए किया जाता है?

(A) 10-14 के बीच के युवा

(B) 14-18 के बीच के युवा

(C) 13-21 के बीच के युवा

(D) 14-21 के बीच के युवा

3.निम्नलिखित में से कौन एक ओवर में छह छक्के मारने वाला पहला बल्लेबाज है?

(A) गारफील्ड सोबर्स

(B) रवि शास्त्री

(C) टेड एलेट्सन

(D) कपिल देव

4.IOC कोऑर्डिनेशन कमीशनर टोक्यो 2020 कौन है?

(A) कर्स्टी कोवेंट्री

(B) बान की मून

(C) जॉन कोट्स

(D) बैरी मैस्टर

5.किस भारतीय खिलाड़ी ने डेविस कप में सर्वाधिक जीत दर्ज की है?

(A) महेश भूपति

(B) लिएंडर पेस

(C) सुमित नागल

(D) रोहन बोपन्ना

6.भारत में कौन से राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की गई थी?

(A) 2006

(B) 2002

(C) 2010

(D) 2014

7.निम्नलिखित में से किसने ओलंपिक थीम संगीत में योगदान दिया है?

(A) मार्क वाटर्स

(B) जॉन विलियम्स

(C) हेनरी मैनसिनी

(D) उपरोक्त सभी

8.स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ है?

(A) कोलकाता

(B) अहमदाबाद

(C) चंडीगढ़

(D) नई दिल्ली

9.भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान कौन हैं?

(A) सुनील छेत्री

(B) गुरप्रीत सिंह संधू

(C) संदेश झिंगन

(D) जेजे लालपेखलुआ

10.पुरुषों की हॉकी विश्व कप चैंपियनशिप में सबसे सफल टीम कौन सी है?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) भारत

(C) इंग्लैंड

(D) पाकिस्तान

11. कुश्ती में स्वतंत्र भारत की ओर से प्रथम व्यक्तिगत विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता कौन था?

(A) दारा सिंह

(B) गुलाम मोहम्मद

(C) उदय चंद

(D) जतिंद्र चरण गोहो

12.निम्नलिखित में से कौन ओलंपिक खेलों के प्रतीक के पांच वलयों का प्रतिनिधित्व करता है?

(A) पांच संस्थापक जिन्होंने ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए सक्रिय भूमिका निभाई

(B) दुनिया के पांच महाद्वीप

(C) पांच प्रमुख घटनाएं जिन्होंने ओलंपिक खेलों की शुरुआत के लिए मार्ग प्रशस्त किया

(D) खेल के लिए महत्वपूर्ण शरीर के पांच प्रमुख अंग

13.तीन बार ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने वाला पहला शहर कौन सा है?

(A) पेरिस

(B) एथेंस

(C) लंदन

(D) लॉस एंजिल्स

14.कौन सा देश 2026 शीतकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा?

(A) फ्रांस

(B) चीन

(C) दक्षिण कोरिया

(D) इटली

15.किस खेल की प्रतियोगिता को “फ्रेंड्स प्रोविडेंट ट्रॉफी” के नाम से जाना जाता था?

(A) फुटबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) स्क्वैश

(D) क्रिकेट

16. क्षमता के आधार पर भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान कौन सा है?

(A) नरेंद्र मोदी स्टेडियम

(B) शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

(C) राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम

(D) भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम

17.किस खेल की प्रतियोगिता को “बिग बैश लीग” के नाम से जाना जाता है?

(A) फुटबॉल

(B) वॉलीबॉल

(C) बास्केटबॉल

(D) क्रिकेट

18.भारत के किस राज्य में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तेलंगाना

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

19.भारत के किस राज्य में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम है?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तेलंगाना

(C) केरल

(D) तमिलनाडु

20.किस खेल की संदर्भ पुस्तक “विजडन” है?

(A) टेनिस

(B) बैडमिंटन

(C) गोल्फ

(D) क्रिकेट

सही उत्तर: 

  1. (B) हॉकी
  2. (B) 14-18 के बीच के युवा
  3. (A) गारफील्ड सोबर्स
  4. (C) जॉन कोट्स
  5. (B) लिएंडर पेस
  6. (C) 2010
  7. (D) उपरोक्त सभी
  8. (B) अहमदाबाद
  9. (A) सुनील छेत्री
  10. (D) पाकिस्तान
  11. (C) उदय चंद
  12. (B) दुनिया के पांच महाद्वीप
  13. (C) लंदन
  14. (D) इटली
  15. (D) क्रिकेट
  16. (A) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
  17. (D) क्रिकेट
  18. (B) तेलंगाना
  19. (C) केरल
  20. (D) क्रिकेट

Sports GK Questions for Class 5 in Hindi

  1. सर डॉन ब्रैडमैन ने किस खेल में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की है ? 
    उत्तर – क्रिकेट
  1. ईरानी कप किस खेल से संबंधित है।
    उत्तर – क्रिकेट
  1. खो-खो में कितनी क्रॉस लेन्स होती है ?
    उत्तर – 8 क्रॉस लेन्स
  1. अर्जुन पुरस्कार किस वर्ष से शुरू हुआ।
    उत्तर – 1961
  1. कबड्डी का जन्म कहां हुआ।
    उत्तर – भारत
  1. लिटिल मास्टर के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है।
    उत्तर – सचिन तेंदुलकर
  1. फुटबॉल में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
    उत्तर –  7.32 मीटर
  1. क्रिकेट का मक्का किसे कहा जाता है।
    उत्तर – लॉर्ड्स
  1. थॉमस कप किस खेल से संबंधित है ?
    उत्तर – बैडमिंटन
  1. चाइनामैन शब्द किस खेल में प्रयोग होता है।
    उत्तर – क्रिकेट

Sports GK के लिए कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकें

Sports GK Questions in Hindi की तैयारी के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण पुस्तकों की लिस्ट दी गई है-

पुस्तक राइटर/पब्लिकेशनलिंक 
Sports General Studies (General Knowledge) 2022 In English Useful For SSC Railway Police Banking IAS PCS UPSC घटना चक्र Buy Here
Sports Encyclopaedia ओम बुक्स Buy Here
Sports GK Questions and Answers हर्षिल पटेल Buy Here
COMPREHENSIVE FIT INDIA SPORTS QUIZ BOOKपीके जोशी Buy Here
The Complete Indian Sports Quiz Bookविजयन बाला Buy Here

FAQs

Sports GK क्या है?

डोनाल्ड ब्रैडमैन किस खेल के महान खिलाड़ी थे? क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश के खिलाड़ी हैं? भारत पहली बार विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन किस वर्ष बना था? राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं? राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?

Sports GK के 5 शीर्ष प्रश्न क्या हैं?

किस खेल की प्रतियोगिता को “बिग बैश लीग” के नाम से जाना जाता है? भारत के किस राज्य में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है? भारत के किस राज्य में ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम है? किस खेल की संदर्भ पुस्तक “विजडन” है?

10 शीर्ष जीके प्रश्न क्या हैं?

भारत में कौन से राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की गई थी? स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का मुख्यालय कहाँ है? भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान कौन हैं? पुरुषों की हॉकी विश्व कप चैंपियनशिप में सबसे सफल टीम कौन सी है? कुश्ती में स्वतंत्र भारत की ओर से प्रथम व्यक्तिगत विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता कौन था?

खेलों के बारे में कुछ प्रश्न क्या हैं?

‘आइस हॉकी’ किस देश का राष्ट्रीय खेल है? भारत में पोलो खेल का प्रचलन किसने प्रारंभ किया? किस देश को ‘क्रिकेट का जनक’ कहा जाता है? ‘चेकमेट’ शब्द किस खेल से जुड़ा है? फुटबॉल के गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है?

आशा है आपको Sports GK Questions in Hindi का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। यह ब्लॉग अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*