सिर मढ़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir madhna muhavare ka arth) ‘ज़बरदस्ती किसी के हवाले कर देना’ या ‘थोप देना’ होता है। जब किसी व्यक्ति की मर्जी के बगैर उसपर कोई चीज थोप दी जाती है तब सिर मढ़ना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘सिर मढ़ना मुहावरे का अर्थ’ (Sir madhna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सिर मढ़ना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सिर मढ़ना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir madhna muhavare ka arth) ‘ज़बरदस्ती किसी के हवाले कर देना’ या ‘थोप देना’ होता है।
सिर मढ़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
सिर मढ़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन ने अपना सारा दोष मित्र के सिर मढ़ दिया।
- दुकानदार ने सड़े हुए फल राजेश के सिर मढ़ दिए।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि कभी किसी के सिर अपनी गलतियां नहीं मढ़नी चाहिए।
- आरोपी अपना जुर्म नौकर के सिर मढ़कर कानून की गिरफ्त से बच निकला।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, सिर मढ़ना मुहावरे का अर्थ (Sir madhna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।