Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi : पढ़िए सआदत हसन मंटो के वो विचार, जो आपका परिचय साहित्य से करवाएगी

2 minute read
Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi

भारत में कला और साहित्य का एक अलग ही महत्व रहा है, भारत को विश्व की कला का केंद्र बिंदु कहने में कुछ अनुचित नहीं होगा। इसी भारत में कई ऐसे महान लेखकों ने जन्म लिया, जिनके लेखन ने समाज की सीमाओं को लांघकर, समाज में व्याप्त हर कुरीति का प्रखरता से विरोध किया है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को ऐसे ही महान लेखकों तथा कवियों के विचारों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए, जिनके विचारों से विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही महान लेखकों में से ‘सआदत हसन मंटो’ भी थे। इस ब्लॉग में आप Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi को पढ़ पाएंगे, जो आपको जीवनभर प्रेरित करेंगे। ऐसे महान विचारों को जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

कौन थे सआदत हसन मंटो?

Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi के बारे में जानने से पहले आपको सआदत हसन मंटो के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। भारतीय साहित्य की अप्रतीम अनमोल मणियों में से एक बहुमूल्य मणि सआदत हसन मंटो भी हैं, जिनकी लेखनी आज के आधुनिक दौर में भी प्रासंगिक हैं। अपने बगावती लेखन के माध्यम से उनकी रचनाओं ने समाज को सशक्त करके कुरीतियों के खिलाफ लड़ना सिखाया।

11 मई 1912 को सआदत हसन मंटो का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर के समराला कस्बे में हुआ था। सआदत हसन मंटो के पिता मौलवी गुलाम हुसैन एक जज थे, जिस कारण मंटो पर पिता का सख्त अनुशासन रहा। मंटो बचपन से ही शरारती, खलंदड़े और शिक्षा की तरफ से बेपरवाह थे। मंटो ने शिक्षा के क्षेत्र में मैट्रिक पास की। पिता के कठोर व्यवहार ने उनके अंदर बग़ावत की भावना पैदा की, जो केवल घर वालों तक सीमित न रहकर, सारे समाज के सिद्धांतों के प्रति पनपा।

मंटो का साहित्यिक योगदान अमूल्य और अविस्मरणीय रहा। उन्होंने उर्दू साहित्य में एक ऐसे युग का शुरुआत किया। उनकी कहानियों ने समाज को कई बार सोचने पर मजबूर किया कि आखिर सही की सही और ग़लत को ग़लत कहने में आखिर बुराई ही क्या है। सामाजिक जागरूकता के लिए अपना जीवन खपाने वाले मंटो का निधन 18 जनवरी 1955 को लाहौर में हुआ था।

टॉप 10 Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi

टॉप 10 Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi निम्नवत हैं, सआदत हसन मंटो के विचार सदा ही आपका मार्गदर्शन करेंगे-

  1. “मैं बग़ावत चाहता हूँ, हर उस फ़र्द के ख़िलाफ़ बग़ावत चाहता हूँ जो हमसे मेहनत कराता है मगर उसके दाम अदा नहीं करता।”
  2. “हर औरत वेश्या नहीं होती लेकिन हर वेश्या औरत होती है. इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए।”
  3. “जो बात महीनों में ख़ुश्क तक़रीरों से नहीं समझाई जा सकती, चुटकियों में एक फ़िल्म के ज़रीये से ज़हन नशीन कराई जा सकती है।”
  4. “जिस्मानी हिसिय्यात से मुताल्लिक़ चीज़ें ज़्यादा देर पास नहीं होतीं मगर जिन चीज़ों का ताल्लुक़ रूह से होता है, देर तक क़ायम रहती हैं।”
  5. “जिस तरह जिस्मानी सेहत बरक़रार रखने के लिए कसरत की ज़रूरत है, ठीक उसी तरह ज़हन की सेहत बरक़रार रखने के लिए ज़हनी वरज़िश की ज़रूरत है।”
  6. “मज़हब ऐसी चीज़ ही नहीं कि ख़तरे में पड़ सके, अगर किसी बात का ख़तरा है तो वो लीडरों का है जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए मज़हब को ख़तरे में डालते हैं।”
  7. “लीडर जब आँसू बहा कर लोगों से कहते हैं कि मज़हब ख़तरे में है तो इसमें कोई हक़ीक़त नहीं होती।”
  8. “आप शहर में ख़ूबसूरत और नफ़ीस गाड़ियाँ देखते हैं, ये ख़ूबसूरत और नफ़ीस गाड़ियाँ कूड़ा करकट उठाने के काम नहीं आ सकतीं।”
  9. “दुनिया में जितनी लानतें हैं, भूख उनकी मां है।”
  10. “दिल ऐसी शैय नहीं जो बाँटी जा सके।”

विद्यार्थियों के लिए सआदत हसन मंटो के अनमोल विचार

सआदत हसन मंटो के विचार विद्यार्थियों को हमेशा ही एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करेंगे ही, साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में छात्रों को समझाएंगे। विद्यार्थियों के लिए Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:

  • “यही जिंदगी है, यही दुनिया है, यही इंसान है. हसी और आंसू का यह खेल बराबर चलता रहेगा. हम देखते हैं, सुनते हैं और समझते हैं. बस यही ज़िंदगी है।”
  • “ज़बान बनाई नहीं जाती, ख़ुद बनती है और ना इंसानी कोशिशें किसी ज़बान को फ़ना कर सकती हैं।”
  • “जो बात महीनों में ख़ुश्क तक़रीरों से नहीं समझाई जा सकती, चुटकियों में एक फ़िल्म के ज़रीये से ज़हन नशीन कराई जा सकती है।”
  • “पहले मज़हब सीनों में होता था आजकल टोपियों में होता है। सियासत भी अब टोपियों में चली आई है, ज़िंदाबाद टोपियाँ।”
  • ज़माने के जिस दौर से हम इस वक़्त गुज़र रहे हैं अगर आप इस से नावाक़िफ़ हैं तो मेरे अफ़साने पढ़िये।
  • “क़लम की आज़ादी ही असली आज़ादी है।”
  • “नकल करके कुछ नहीं बनता, खुद को तराशो, अपना रास्ता खुद बनाओ।”
  • “जो सच लिखता है, उसे ख़ामोशी में लिखना पड़ता है।”
  • “बंद कमरे में सोचो, खुले आसमान के नीचे लिखो।”
  • “जिस्म दाग़ा जा सकता है मगर रूह नहीं दाग़ी जा सकती।”

Saadat Hasan Manto Motivational Quotes in Hindi

Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi आपके लिए एक प्रेरणा का काम करेंगे। सआदत हसन मंटो के विचार निम्नलिखित हैं-

  • “अदब की रौनक़ हमारे दम से है। उन लोगों के दम से नहीं है जिनके पास छापने की मशीनें, स्याही और अनगिनत काग़ज़ हैं।”
  • “कोई अफ़साना या अदब पारा फ़ोह्श नहीं हो सकता, जब तक लिखने वाले का मक़सद अदब निगारी है।”
  • “मुझ में जो बुराईयाँ हैं, वो इस अह्द की बुराईयां हैं, मेरी तहरीर में कोई नक़्स नहीं।”
  • “ज़िंदगी की रफ्तार ज़रूरी है, यारों, मगर मंज़िल भी तो होनी चाहिए. बिना मंज़िल के रफ्तार क्या काम की?”
  • “जो आदमी अपनी ज़िंदगी की बाग़ में खुद फूल नहीं बोता, उसे दूसरों के गुलशन में खुशबू ढूंढने का हक़ नहीं है.”
  • “मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं, ज़िंदगी की दांव खेलता हूं हर दफा। हार जाऊं तो हार जाता हूं, मगर डरता नहीं हूं हार से।”
  • “हर शख्स के भीतर एक सूरज छिपा होता है, बस उसे जगाने की ज़रूरत होती है।”

सआदत हसन मंटो के सामाजिक विचार

Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सआदत हसन मंटो के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. “भूक किसी क़िस्म की भी हो, बहुत ख़तरनाक है।”
  2. “वेश्या और बा-इस्मत औरत का मुक़ाबला हर्गिज़-हर्गिज़ नहीं करना चाहिए।”
  3. “वेश्या ख़ुद कमाती है और बा-इस्मत औरत के पास कमा कर लाने वाले कई मौजूद होते हैं।”
  4. “अगर एक ही बार झूट न बोलने और चोरी न करने की तलक़ीन करने पर सारी दुनिया झूट और चोरी से परहेज़ करती तो शायद एक ही पैग़ंबर काफ़ी होता।”
  5. “हिन्दुस्तान को उन लीडरों से बचाओ जो मुल्क की फ़िज़ा बिगाड़ रहे हैं और अवाम को गुमराह कर रहे हैं।”
  6. “सोसाइटी के उसूलों के मुताबिक़ मर्द मर्द रहता है ख़्वाह उसकी किताब-ए-ज़िंदगी के हर वर्क़ पर गुनाहों की स्याही लिपि हो।”
  7. “इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। बाकी सब धर्म उस बुनियाद पर बने हैं, जो इस बुनियाद के मज़बूत होने पर ही मज़बूत हो सकते हैं।”
  8. “सच बोलो, चाहे कड़वा लगे। झूठ बोलो, चाहे मीठा लगे। झूठ का स्वाद पल भर का होता है, सच का असर ज़िंदगी भर रहता है।”
  9. “ग़रीब के आंसू बड़े खतरनाक होते हैं, अगर वो छलक पड़े तो ज़ुल्म की इमारत को हिला देंगे।”
  10. “हसीन चीज़ एक दायमी मुसर्रत है। आर्ट जहां भी मिले हमें उस की क़दर करनी चाहिए।”

Saadat Hasan Manto Quotes in English

Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको Saadat Hasan Manto Quotes in English भी पढ़ने को मिल जाएंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

  1. “If you find my stories dirty, the society you are living in is dirty. I don’t even try to cover it, because it is not my job, that’s the job of dressmakers.”
  2. “Every woman is not a prostitute, but every prostitute is a woman. This should always be remembered.”
  3. “The world is full of miseries, and hunger is their mother.”
  4. “What months of dry lectures cannot make people understand, a film can make them understand in a matter of moments.”
  5. “Things related to physical needs fade away quickly, but things related to the soul stay with you for a long time.”
  6. “The beauty of literature is in our hands, not in the hands of those who have printing machines, ink, and countless papers.”
  7. “No story or literary piece can be obscene as long as the writer’s intention is to create art.”
  8. “Just as physical health needs exercise to stay healthy, mental health needs mental exercise.”
  9. “Language is not made, it makes itself, and no human effort can destroy a language.”
  10. “The heart is not something that can be divided.”

आशा है कि Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi के माध्यम से आपको सआदत हसन मंटो जी के विचारों को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जो कि आपको सदा प्रेरित करेगी। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*