Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi: बेबाकी और हकीकत की मिसाल पेश करते सआदत हसन मंटो के विचार

2 minute read
Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi

Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi: भारत में कला और साहित्य का एक अलग ही महत्व रहा है, भारत को विश्व की कला का केंद्र बिंदु कहने में कुछ अनुचित नहीं होगा। इसी भारत में कई ऐसे महान लेखकों ने जन्म लिया, जिनके लेखन ने समाज की सीमाओं को लांघकर, समाज में व्याप्त हर कुरीति का प्रखरता से विरोध किया है। विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों को ऐसे ही महान लेखकों तथा कवियों के विचारों को अवश्य पढ़ लेना चाहिए, जिनके विचारों से विद्यार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे ही महान लेखकों में से ‘सआदत हसन मंटो’ भी थे। इस लेख में आपके लिए सआदत हसन मंटो के विचार (Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi) दिए गए हैं, जो आपको जीवनभर प्रेरित करेंगे। ऐसे महान विचारों को जानने के लिए आपको यह ब्लॉग अंत तक पढ़ना पड़ेगा।

कौन थे सआदत हसन मंटो?

भारतीय साहित्य की अप्रतीम अनमोल मणियों में से एक बहुमूल्य मणि सआदत हसन मंटो भी हैं, जिनकी लेखनी आज के आधुनिक दौर में भी प्रासंगिक हैं। अपने बगावती लेखन के माध्यम से उनकी रचनाओं ने समाज को सशक्त करके कुरीतियों के खिलाफ लड़ना सिखाया।

11 मई 1912 को सआदत हसन मंटो का जन्म पंजाब के लुधियाना शहर के समराला कस्बे में हुआ था। सआदत हसन मंटो के पिता मौलवी गुलाम हुसैन एक जज थे, जिस कारण मंटो पर पिता का सख्त अनुशासन रहा। मंटो बचपन से ही शरारती, खलंदड़े और शिक्षा की तरफ से बेपरवाह थे। मंटो ने शिक्षा के क्षेत्र में मैट्रिक पास की। पिता के कठोर व्यवहार ने उनके अंदर बग़ावत की भावना पैदा की, जो केवल घर वालों तक सीमित न रहकर, सारे समाज के सिद्धांतों के प्रति पनपा।

मंटो का साहित्यिक योगदान अमूल्य और अविस्मरणीय रहा। उन्होंने उर्दू साहित्य में एक ऐसे युग का शुरुआत किया। उनकी कहानियों ने समाज को कई बार सोचने पर मजबूर किया कि आखिर सही की सही और ग़लत को ग़लत कहने में आखिर बुराई ही क्या है। सामाजिक जागरूकता के लिए अपना जीवन खपाने वाले मंटो का निधन 18 जनवरी 1955 को लाहौर में हुआ था।

सआदत हसन मंटो के विचार – Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi

यहाँ आपके लिए सआदत हसन मंटो के विचार (Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi) दिए गए हैं –

“मैं बग़ावत चाहता हूँ, हर उस फ़र्द के ख़िलाफ़ बग़ावत चाहता हूँ जो हमसे मेहनत कराता है मगर उसके दाम अदा नहीं करता।”

“हर औरत वेश्या नहीं होती लेकिन हर वेश्या औरत होती है. इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए।”

“जो बात महीनों में ख़ुश्क तक़रीरों से नहीं समझाई जा सकती, चुटकियों में एक फ़िल्म के ज़रीये से ज़हन नशीन कराई जा सकती है।”

“जिस्मानी हिसिय्यात से मुताल्लिक़ चीज़ें ज़्यादा देर पास नहीं होतीं मगर जिन चीज़ों का ताल्लुक़ रूह से होता है, देर तक क़ायम रहती हैं।”

“जिस तरह जिस्मानी सेहत बरक़रार रखने के लिए कसरत की ज़रूरत है, ठीक उसी तरह ज़हन की सेहत बरक़रार रखने के लिए ज़हनी वरज़िश की ज़रूरत है।”

“मज़हब ऐसी चीज़ ही नहीं कि ख़तरे में पड़ सके, अगर किसी बात का ख़तरा है तो वो लीडरों का है जो अपना उल्लू सीधा करने के लिए मज़हब को ख़तरे में डालते हैं।”

“लीडर जब आँसू बहा कर लोगों से कहते हैं कि मज़हब ख़तरे में है तो इसमें कोई हक़ीक़त नहीं होती।”

“आप शहर में ख़ूबसूरत और नफ़ीस गाड़ियाँ देखते हैं, ये ख़ूबसूरत और नफ़ीस गाड़ियाँ कूड़ा करकट उठाने के काम नहीं आ सकतीं।”

“दुनिया में जितनी लानतें हैं, भूख उनकी मां है।”

“दिल ऐसी शैय नहीं जो बाँटी जा सके।”

यह भी पढ़ें: हरिवंश राय बच्चन के अनमोल विचार

सआदत हसन मंटो के अनमोल विचार

सआदत हसन मंटो के विचार आपको एक नई दिशा दिखाने का कार्य तो करेंगे ही, साथ ही शिक्षा के महत्व के बारे में छात्रों को समझाएंगे। सआदत हसन मंटो के विचार (Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं:

“यही जिंदगी है, यही दुनिया है, यही इंसान है. हसी और आंसू का यह खेल बराबर चलता रहेगा. हम देखते हैं, सुनते हैं और समझते हैं. बस यही ज़िंदगी है।”

“ज़बान बनाई नहीं जाती, ख़ुद बनती है और ना इंसानी कोशिशें किसी ज़बान को फ़ना कर सकती हैं।”

“जो बात महीनों में ख़ुश्क तक़रीरों से नहीं समझाई जा सकती, चुटकियों में एक फ़िल्म के ज़रीये से ज़हन नशीन कराई जा सकती है।”

“पहले मज़हब सीनों में होता था आजकल टोपियों में होता है। सियासत भी अब टोपियों में चली आई है, ज़िंदाबाद टोपियाँ।”

“ज़माने के जिस दौर से हम इस वक़्त गुज़र रहे हैं अगर आप इस से नावाक़िफ़ हैं तो मेरे अफ़साने पढ़िये।”

“क़लम की आज़ादी ही असली आज़ादी है।”

“नकल करके कुछ नहीं बनता, खुद को तराशो, अपना रास्ता खुद बनाओ।”

“जो सच लिखता है, उसे ख़ामोशी में लिखना पड़ता है।”

“बंद कमरे में सोचो, खुले आसमान के नीचे लिखो।”

“जिस्म दाग़ा जा सकता है मगर रूह नहीं दाग़ी जा सकती।”

यह भी पढ़ें: 45+ स्वामी विवेकानंद के सर्वश्रेष्ठ सुविचार

सआदत हसन मंटो कोट्स – Saadat Hasan Manto Motivational Quotes in Hindi

सआदत हसन मंटो कोट्स (Saadat Hasan Manto Motivational Quotes in Hindi) आपको सदैव प्रेरित करने का काम करेंगे, जो कि निम्नलिखित हैं-

“अदब की रौनक़ हमारे दम से है। उन लोगों के दम से नहीं है जिनके पास छापने की मशीनें, स्याही और अनगिनत काग़ज़ हैं।”

“कोई अफ़साना या अदब पारा फ़ोह्श नहीं हो सकता, जब तक लिखने वाले का मक़सद अदब निगारी है।”

“मुझ में जो बुराईयाँ हैं, वो इस अह्द की बुराईयां हैं, मेरी तहरीर में कोई नक़्स नहीं।”

“ज़िंदगी की रफ्तार ज़रूरी है, यारों, मगर मंज़िल भी तो होनी चाहिए. बिना मंज़िल के रफ्तार क्या काम की?”

“जो आदमी अपनी ज़िंदगी की बाग़ में खुद फूल नहीं बोता, उसे दूसरों के गुलशन में खुशबू ढूंढने का हक़ नहीं है.”

“मैं हार मानने वालों में से नहीं हूं, ज़िंदगी की दांव खेलता हूं हर दफा। हार जाऊं तो हार जाता हूं, मगर डरता नहीं हूं हार से।”

“हर शख्स के भीतर एक सूरज छिपा होता है, बस उसे जगाने की ज़रूरत होती है।”

यह भी पढ़ें: 60+ डॉ. मनमोहन सिंह के प्रसिद्ध उद्धरण

सआदत हसन मंटो के सामाजिक विचार

Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi के इस ब्लॉग में आपको सआदत हसन मंटो के सामाजिक विचारों के बारे में पढ़ने को मिल जाएगा, जो कि निम्नलिखित हैं-

“भूक किसी क़िस्म की भी हो, बहुत ख़तरनाक है।”

“वेश्या और बा-इस्मत औरत का मुक़ाबला हर्गिज़-हर्गिज़ नहीं करना चाहिए।”

“वेश्या ख़ुद कमाती है और बा-इस्मत औरत के पास कमा कर लाने वाले कई मौजूद होते हैं।”

“अगर एक ही बार झूट न बोलने और चोरी न करने की तलक़ीन करने पर सारी दुनिया झूट और चोरी से परहेज़ करती तो शायद एक ही पैग़ंबर काफ़ी होता।”

“हिन्दुस्तान को उन लीडरों से बचाओ जो मुल्क की फ़िज़ा बिगाड़ रहे हैं और अवाम को गुमराह कर रहे हैं।”

“सोसाइटी के उसूलों के मुताबिक़ मर्द मर्द रहता है ख़्वाह उसकी किताब-ए-ज़िंदगी के हर वर्क़ पर गुनाहों की स्याही लिपि हो।”

“इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है। बाकी सब धर्म उस बुनियाद पर बने हैं, जो इस बुनियाद के मज़बूत होने पर ही मज़बूत हो सकते हैं।”

“सच बोलो, चाहे कड़वा लगे। झूठ बोलो, चाहे मीठा लगे। झूठ का स्वाद पल भर का होता है, सच का असर ज़िंदगी भर रहता है।”

“ग़रीब के आंसू बड़े खतरनाक होते हैं, अगर वो छलक पड़े तो ज़ुल्म की इमारत को हिला देंगे।”

“हसीन चीज़ एक दायमी मुसर्रत है। आर्ट जहां भी मिले हमें उस की क़दर करनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें – सफलता पर अनमोल विचार

FAQs

सआदत हसन मंटो कौन थे?

सआदत हसन मंटो उर्दू साहित्य के प्रसिद्ध लेखक और कहानीकार थे। उन्होंने विभाजन, समाज और मानव स्वभाव पर गहरी अंतर्दृष्टि दी।

वर्तमान समय में भी सआदत हसन मंटो क्यों मशहूर हैं?

सआदत हसन मंटो वर्तमान समय में भी अपनी बेबाक और सच्चाई से भरी कहानियों के लिए जाने जाते हैं।

सआदत हसन मंटो के प्रसिद्ध उद्धरण कौन-कौन से हैं?

सआदत हसन मंटो के प्रसिद्ध उद्धरण निम्नलिखित हैं –

“अगर आप मेरे अफसाने बर्दाश्त नहीं कर सकते, तो इसका मतलब यह है कि यह जमाना ही नाकाबिले बर्दाश्त है।”
“साहित्य समाज का आईना होता है, और मेरा समाज इतना कुरूप है कि यह आईना तोड़ने का मन करता है।”
“मुझे तो इंसान के किरदार में इंसानियत तलाशने की आदत है।”

सआदत हसन मंटो के उद्धरणों का समाज पर क्या प्रभाव है?

सआदत हसन मंटो के उद्धरण और रचनाएँ समाज की कड़वी सच्चाइयों को उजागर करती हैं। उनके विचार विभाजन, गरीबी, पाखंड और अन्याय पर तीखा प्रहार करते हैं। उनके विचार आज भी प्रासंगिक होकर समाज को आत्ममंथन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

सआदत हसन मंटो के उद्धरणों का मुख्य विषय क्या है?

सआदत हसन मंटो के उद्धरणों का मुख्य विषय समाज की असमानता, मानव स्वभाव, पाखंड, और सच्चाई है।

सआदत हसन मंटो के उद्धरण और रचनाएँ किन विषयों पर अधिक केंद्रित हैं?

सआदत हसन मंटो के उद्धरण और रचनाएँ मुख्यतः समाज की कुरीतियों और विभाजन की त्रासदी पर केंद्रित रहती हैं।

सआदत हसन मंटो के उद्धरण किस प्रकार प्रेरणा देते हैं?

सआदत हसन मंटो के उद्धरण हमें सच्चाई को स्वीकारने, समाज की कुरीतियों पर सवाल उठाने और मानवता के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रेरित करते हैं।

सआदत हसन मंटो के विचार आप कहाँ पढ़ सकते हैं?

सआदत हसन मंटो के विचार आप उनकी कहानियों, निबंधों और पत्रों के माध्यम से आसानी से पढ़ सकते हैं।

सआदत हसन मंटो की प्रसिद्ध रचनाएं कौन सी हैं?

सआदत हसन मंटो की प्रसिद्ध रचनाएं “ठंडा गोश्त,” “टोबा टेक सिंह,” और “बू” अदि हैं, जिनमें उनके विचार स्पष्ट रूप से झलकते हैं।

मंटो के उद्धरणों का किस प्रकार उपयोग किया जा सकता है?

मंटो के उद्धरणों का उपयोग लेखन, भाषण, सामाजिक जागरूकता अभियानों, और जीवन के गहरे सत्य को समझने के लिए किया जा सकता है।

संबंधित आर्टिकल

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरक विचारछत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारमहापुरूषों के अनमोल विचार
सफलता पर आधारित प्रेरक विचारखेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन
स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारविश्व दृष्टि दिवस पर अनमोल विचार
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचारदीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार

आशा है कि आपको इस लेख में दिए गए सआदत हसन मंटो के विचार (Saadat Hasan Manto Quotes in Hindi) पसंद आए होंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*