RRB Technician Exam Date 2024: अक्टूबर में होगा टियर 1 एग्जाम

1 minute read
RRB Technician Exam Date 2024

RRB Technician Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बाहर आ गई हैं। यह एग्जाम अक्टूबर महीने में आयोजित हो सकते हैं। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड भी अक्टूबर में जारी कर दिया जाएगा। RRB टेक्नीशियन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 8 अप्रैल थी। RRB की फुलफॉर्म रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड होती है।

यह भी पढ़ें: Today’s Current Affairs in Hindi | 03 मई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

RRB Technician Exam Date 2024

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
RRB टेक्नीशियन रिलीज़8 मार्च 2024
RRB टेक्नीशियन रजिस्ट्रेशन शुरू9 मार्च 2024
RRB टेक्नीशियन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट8 अप्रैल 2024
RRB टेक्नीशियन एप्लिकेशन करेक्शन विंडो9 अप्रैल से 18 अप्रैल 2024
RRB टेक्नीशियन टियर 1 के लिए एडमिट कार्डअक्टूबर 2024
RRB Technician Exam Date 2024 (टियर 1)अक्टूबर 2024

RRB टेकनिशियन के लिए एग्जाम पैटर्न

RRB टेकनिशियन के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

  • हर पेपर में कई सेक्शन होते हैं, जो कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किए जाएंगे।
  • हर पेपर में 100 मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन होते हैं।
  • प्रत्येक सही उत्तर का 01 अंक है।
  • कैंडिडेट्स को प्रत्येक पेपर 90 मिनट में पास करना होगा।
  • गलत उत्तरों के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।
सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबरमैक्सिमम मार्क्सड्यूरेशन
जनरल अवेयरनेस101090 मिनट
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग1515
बेसिक्स ऑफ कम्प्यूटर्स एंड एप्लीकेशंस2020
मैथ्स2020
बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग3535
टोटल10010090 मिनट

टेक्नीशियन ग्रेड 3 एग्जाम पैटर्न

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबरमैक्सिमम मार्क्सड्यूरेशन
मैथ्स252590 minutes
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2525
जनरल साइंस4040
जनरल नॉलेज1010
Total 10010090 minutes

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (3 May) : स्कूल असेंबली के लिए 3 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

उम्मीद है कि RRB Technician Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*