RPSC RO EO सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

1 minute read
RPSC RO EO सिलेबस

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से स्वायत्त शासन विभाग में राजस्व अधिकारी (RO) और अधिशासी अधिकारी (EO) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया होती है। यह पद प्रशासनिक जिम्मेदारियों और शहरी विकास से जुड़े कार्यों के कारण अत्यंत प्रतिष्ठित माने जाते हैं। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की कुंजी इसके सुनियोजित और व्यापक सिलेबस को गहराई से समझना है। यह सिलेबस मुख्य रूप से दो मुख्य भागों ‘सामान्य ज्ञान/अध्ययन और राजस्थान नगरपालिका अधिनियम’ में बंटा हुआ है। यदि आप भी RPSC RO EO परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। इस लेख में आपके लिए पूरी गाइड दी गई है, जिसमें RPSC RO EO सिलेबस, पीडीएफ, परीक्षा पैटर्न, आवश्यक योग्यता और टिप्स जैसे विषयों को कवर किया गया है।

एग्जाम राजस्थान रेवेन्यू ऑफिसर आरओ ग्रेड 2 एंड एक्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेड 4
कंडक्टिंग बॉडीराजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन
जॉब लोकेशन राजस्थान
सिलेक्शन प्रोसेसरिटन एक्जाम
मोड ऑफ़ एप्लीकेशन ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

RPSC RO EO परीक्षा क्या है?

आरपीएससी ईओ आरओ एग्जाम एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी एग्जाम है जो जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, इंग्लिश, हिंदी और अन्य जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उम्मीदवारों के ज्ञान और कौशल का परीक्षण करती है।  इस एग्जाम को कई चरणों में आयोजित किया जाता है, जिसमें रिटन एग्जाम, स्किल परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। EO का फुल फॉर्म एक्जीक्यूटिव ऑफिसर है जिसे हिंदी में कार्यकारी अधिकारी भी कहा जाता है। शहर को तीन भागों में बांटा गया है जिसमें पहला भाग नगर पंचायत है, इसके अलावा दो और हिस्से हैं जिन्हें नगर परिषद या नगर निगम कहा जाता है। छोटे-छोटे गाँवों को बड़े नगरों में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को नगर पंचायत के नाम से जाना जाता है। इन नगर पंचायत को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक नगर पंचायत अध्यक्ष की नियुक्ति की जाती है जिसे कार्यकारी अधिकारी कहा जाता है।

यह भी पढ़ें – RPSC 2nd ग्रेड सिलेबस, परीक्षा पैटर्न और बुक्स

RPSC RO EO सिलेबस

यहाँ RPSC RO EO सिलेबस दिया गया है –

पार्ट 1: राजस्थान की हिस्ट्री, कल्चर, आर्ट, फिलोसॉफी, ट्रेडिशन एवं हेरिटेज

  • राजस्थान की प्रिहिस्टोरिक साइट्स: पुरापाषाण से ताम्र पाषाण एवं कांस्य युग तक 
  • ऐतिहासिक राजस्थानः प्रारम्भिक ईस्वी काल के महत्वपूर्ण ऐतिहासिक केन्द्र प्राचीन राजस्थान में समाज
  • धर्म एवं संस्कृति: प्रमुख राजवंशों के महत्वपूर्ण शासकों की राजनीतिक एवं सांस्कृतिक उपलब्धियाँ-गुहिल, प्रतिहार, चौहान, परमार राठौड़, सिसोदिया और कच्छावा मध्यकालीन राजस्थान में प्रशासनिक तथा राजस्व व्यवस्था। 
  • आधुनिक राजस्थान का उदय 19वीं 20वीं शताब्दी के दौरान राजस्थान में सामाजिक जागृति के कारक। राजनीतिक जागरण समाचार पत्रों एवं राजनीतिक संस्थाओं की भूमिका 20वीं शताब्दी में जनजाति तथा किसान आन्दोलन, 20वीं शताब्दी के दौरान विभिन्न देशी रियासतों में प्रजामण्डल आन्दोलन राजस्थान का एकीकरण। 
  • राजस्थान की वास्तु परम्परा मंदिर, किले, महल एवं मानव निर्मित जलीय संरचनाएँ: चित्रकला की
  • विभिन्न शैलियाँ और हस्तशिल्प 
  • प्रदर्शन कला शास्त्रीय संगीत एवं शास्त्रीय नृत्य लोक संगीत एवं वाद्य लोक नृत्य एवं नाट्य ।
  • भाषा एवं साहित्य : राजस्थानी भाषा की बोलियाँ राजस्थानी भाषा का साहित्य एवं लोक साहित्य। 
  • धार्मिक जीवन धार्मिक समुदाय, राजस्थान में संत एवं सम्प्रदाय राजस्थान के लोक देवी देवता।
  • राजस्थान में सामाजिक जीवन मेले एवं त्योहार, सामाजिक रीति-रिवाज तथा परम्पराये वेशभूषा एवं आभूषण 
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व लोक संगीत, लोक नृत्य, वाद्ययंत्र एवं आभूषण
  • राजस्थानी संस्कृति, परंपरा एवं विरासत
  • महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पर्यटन स्थल

राजस्थान का भूगोल

  • मेजर जियोमोर्फिक रीजंस एंड देयर कैरेक्टर स्टिक्स 
  • क्लाइमेट फीचर्स
  • मेजर रिवर्स एंड लैक्स
  • नेचुरल वेजीटेशन एंड सॉइल
  • मेजर क्रॉप एंड व्हीट, मेज, बारले, कॉटन, सजरकैन, मिलेट 
  • मेजर इंडस्ट्रीज
  • मेजर इरिगेशन प्रोजेक्ट्स एंड वेटेज कंजर्वेशन टेक्नोलॉजीज
  • पॉपुलेशन ग्रोथ, डेंसिटी, लिटरेसी, सेक्स, रेश्यो एंड मेजर ट्राइब्स 
  • मिनरल्स, मैटेलिक एंड नॉन मैटेलिक एनर्जी रिसोर्सेज, कन्वेंशनल एंड नॉन कन्वेंशनल
  • बायो डायवर्सिटी एंड इट्स कंजर्वेशन
  • टूरिस्ट प्लेसेज एंड सर्किट्स
  • मिनरल रिसोर्सेज

भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली

भारतीय संविधानः प्रिंसिपल एलिमेंट्स:

  • कांस्टीट्यूटें असेंबली, फीचर्स ऑफ इंडियन कांस्टीट्यूशन, कांस्टीट्यूशनल अमेंडमेंट.
  • प्रिएंबल, फंडामेंटल राइट्स, डायरेक्टिव प्रिंसिपल्स ऑफ स्टेट पॉलिसी, फंडामेंटल ड्यूटीज़

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था:

  • प्रेसिडेंट, प्राइम मिनिस्टर एंड काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स, पार्लियामेंट, सुप्रीम कोर्ट एंड ज्यूडिशियल रिव्यू
  • इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इण्डिया, कंप्ट्रॉलर एंड एडिटर जनरल, नीति आयोग, सेंटर विजिलेंस कमीशन, लोकपाल, सेंट्रल इनफॉर्मेशन कमीशन एंड नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन
  • फेडरलिज्म, डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स इन इंडिया, कोलिशन गवर्नमेंट, नेशनल इंटीग्रेशन
  • पॉलिटिकल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सिस्टम ऑफ राजस्थान

राज्य की राजनीतिक व्यवस्था:

  • गवर्नर, चीफ मिनिस्टर एंड काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स, राजस्थान लेजिस्लेटिव असेंबली, High कोर्ट 

राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था:

  • डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन, लोकल सेल्फ-गवर्नमेंट एंड पंचायती राज इंस्टीट्यूशंस 

संस्थाएं:

  • आरपीएससी, स्टेट ह्यूमन राइट्स कमीशन, लोकायुक्त, स्टेट इलेक्शन कमीशन, स्टेट इनफॉर्मेशन कमीशन 

लोक नीति एवं अधिकार:

  • पब्लिक पॉलिसी, लीगल राइट्स एंड सिटीजन चार्टर, राजस्थान पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट, 2011

समसामयिक घटनाएं:

  • मेजर कंटेंपरेरी इवेंट्स एंड इश्यूज ऑफ राजस्थान, इंडियन एंड इंटरनेशनल इंपोर्टेंस, 
  • करेंटली पापुलर पीपल, प्लेसेज एंड इंस्टीट्यूशंस 
  • स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स रिलेटेड एक्टिविटीज

पार्ट 2: राजस्थान नगरपालिका अधिनियम-2009 एवं नगरीय निकायों से संबंधित विविध नियम एवं योजनाएं

राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009:

  • फॉर्मेशन एंड गवर्नेंस ऑफ़ मुनिसिपालिटीज 
  •  वर्किंग कमिटी एंड वार्ड कमिटी
  • म्युनिसिपल प्रॉपर्टी
  • मुनिसिपल फाइनेंस एंड मुनिसिपल फंड 
  • मुनिसिपल रेवेन्यू 
  • मुनिसिपल डेवलपमेंट एंड टाउन प्लानिंग डेवलपमेंट 
  • मुनिसिपल पावर्स एंड ऑफेंसेज प्रॉसिक्यूशन, सूट्स 
  • कंट्रोल

राजस्थान नगरपालिका (सामान क्रय एवं अनुबंध) नियम, 1974 राजस्थान नगरपालिका (कार्य संचालन) नियम, 2009

राजस्थान नगरपालिका (समितियों की शक्तियां, कर्तव्य और कृत्य नियम), 2009

राजस्थान के शहरी क्षेत्रों में संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं:

  • स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)
  • इन्दिरा रसोई योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)
  • इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना
  • अमृत मिशन 
  • हृदय योजना
  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन 
  • इन्दिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना

यह भी पढ़ें – आरपीएससी फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

RPSC RO EO ऑफिशियल सिलेबस PDF

RPSC RO EO सिलेबस को RPSC-RO/EO की ऑफिशियल सिलेबस PDF के अनुसार पढ़ें और Part-I/Part-II को प्राथमिकता दें। इसकी PDF इस प्रकार है –

RPSC RO EO ऑफिशियल सिलेबस PDF को डाउनलोड करें।

RPSC RO EO के लिए एग्जाम पैटर्न 

RPSC RO EO के लिए एग्जाम पैटर्न यहां दिया गया है, बता दें कि यह परीक्षा कुल 2 घंटों के समय में संपन्न कराया जाता है :

क्वेश्चन पेपर मार्क्समैक्सिमम मार्क्स 
पार्ट 18080
पार्ट 24040
कुल अंक 120 120

RPSC RO EO के लिए आवश्यक योग्यता

RPSC RO EO के लिए आवश्यकत योग्यता यहां दी गई है:

  • जो उम्मीदवार राजस्थान ईओ और आरओ परीक्षाओं के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आवेदन करने से पहले निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।
  • शैक्षिक योग्यता: कोई भी उम्मीदवार जो राजस्थान ईओ और आरओ परीक्षा में बैठना चाहता है, उसने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में बैचलर की डिग्री पूरी कर ली है।
  • आयु: कोई भी उम्मीदवार जो राजस्थान ईओ और आरओ परीक्षा में बैठना चाहता है, उसके लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: राजस्थान पटवारी परीक्षा का नवीनतम सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

RPSC RO EO की तैयारी के लिए टिप्स

RPSC RO EO की तैयारी के लिए टिप्स यहां दी गई है जिनसे आपकी तैयारी में सहायता मिल सकती है:

  • RPSC RO EO की तैयारी करने के लिए सबसे पहले आप इसके सिलेबस को समझें। इसके साथ ही आप इसके महत्वपूर्ण सब्जेक्ट्स और टॉपिक्स की एक लिस्ट बनाएं।
  • सिलेबस की जानकारी होने के बाद आप इसकी अध्ययन सामग्री जैसे – पाठ्यपुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, नोट्स और अध्ययन गाइड को इकट्ठा करें।
  • प्रत्येक विषय के लिए विशिष्ट घंटे आवंटित करके अपने अध्ययन के समय की योजना बनाएं।
  • पढ़ाई करते समय व्यवस्थित रूप से नोट्स बनाएं। इसके साथ ही महत्वपूर्ण अवधारणाओं को सारांशित करके अपने नोट्स के साथ फ़्लैशकार्ड बनाएं।
  • सिलेबस की जानकारी के साथ-साथ इसका नियमित अभ्यास करना भी बेहद आवश्यक हो जाता है। परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए सैंपल पेपर, पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट को हल करें।
  • महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी रखते हुए बुनियादी बातों पर ध्यान दें, साथ ही ये सुनिश्चित करें कि आपके पास बुनियादी अवधारणाओं में एक मजबूत आधार हो।
  • सिलेबस की पढाई और महत्वपूर्ण विषयों को कवर करने के साथ-साथ ये जरूरी है कि आप अपनी पढाई का नियमित रूप से रिवीजन करें और इसके लिए समय भी निर्धारित करें।
  • अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म, शैक्षिक वेबसाइटों और वीडियो व्याख्यानों का उपयोग करें।
  • अपनी तैयारी के दौरान सकारात्मक और प्रेरित रहें। साथ ही आप अपनी प्रगति पर नज़र रखें और छोटी-छोटी उपलब्धियों का जश्न मनाएँ।

FAQs

EO RO के लिए योग्यता क्या है?

परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों द्वारा पूरा किए जाने वाले शैक्षिक मानदंडों के लिए आरपीएससी कार्यकारी अधिकारी पात्रता नीचे उल्लिखित है: उम्मीदवारों को भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में बैचलर होना चाहिए।

EO तथा RO का फुल फॉर्म क्या है?

EO तथा RO का फुल फॉर्म हे एग्जीक्यूटिव ऑफिसर तथा रेवेन्यू ऑफिसर।

आरओ की सैलरी कितनी होती है?

7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल-8 के तहत, आरओ यानि समीक्षा अधिकारी का अनुमानित वेतनमान ₹47,600 से ₹1,51,100 प्रति माह होते हैं। इसमें महंगाई भत्ता (DA), चिकित्सा भत्ता (MA) और मकान किराया भत्ता (HRA) जैसे अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं।

राजस्थान में EO परीक्षा क्या है?

राजस्थान ईओ आरओ परीक्षा राजस्व अधिकारी ग्रेड 2 और कार्यकारी अधिकारी ग्रेड 4 पदों की राज्यव्यापी भर्ती के लिए उपयुक्त उम्मीदवारों के चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्व अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी परीक्षा राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा प्रशासित की जाती है।

आशा है कि इस लेख में दी गई RPSC RO EO सिलेबस से संबंधित जानकारी पसंद आई होगी। इंडियन एग्जाम से जुड़े अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

1 comment