राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का अपना एक गौरवशाली इतिहास रहा है। राजस्थान का अर्थ होता है राजा महाराजाओं की भूमि। राजस्थान ऐतिहासिक रूप से समृद्ध होने के साथ साथ खनिजों से भी भरा हुआ है। इसी कारण से अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न पूछ लिए जाते हैं। यहाँ परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न दिए जा रहे हैं।
This Blog Includes:
राजस्थान के बारे में
राजस्थान क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य है। राजस्थान का पुराना नाम राजपुताना था। यह नाम इसे एक अंग्रेज अधिकारी जार्ज थामस द्वारा सन 1800 में दिया गया था। इसके बाद प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टाड ने अपनी पुस्तक “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज आफ राजस्थान में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा। राजस्थान पकिस्तान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है। राजस्थान राज्य की सीमा पाकितान के साथ 1070 किलोमीटर तक लगती है। इसे रेडक्लिफ लाइन के नाम से जाना जाता है। राजस्थान की साक्षरता दर 66.1% है। राजस्थान की राजधानी जयपुर है।
कुछ प्रमुख 50+ राजस्थान के खनिज संबंधित प्रश्न
- राजस्थान में बगोली और सराय-पचलंगी खनन क्षेत्र किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : लोहा
- कौनसा एक एस्बेस्टोस खनन क्षेत्र नहीं है?
उत्तर : धौली
- राजस्थान में कालकाजी और कावला में किस खनिज के भंडार पाए जाते हैं?
उत्तर : ग्रेनाइट
- सिंदेसर खुर्द खान किस खनिज से संबंधित है?
उत्तर : चांदी
- कौनसी खान से सर्वाधिक जिप्सम का खनन किया जाता है?
उत्तर : जामसर
- राजस्थान में कौनसे वर्ष सर्वाधिक ताँबा का उत्पादन किया गया था?
उत्तर : 1990
- बीकानेर रियासत में दुलमेरा किस खनिज के लिए मशहूर था?
उत्तर : पत्थर
- शिकारवाड़ी क्या है?
उत्तर : बेरिलियम का खनन क्षेत्र
- जयपुर जिले की फागी तहसील के भोजपुरा, माधोराजपूरा और कनर्वा का बास क्षेत्रों में कौनसा खनिज मिलता है?
उत्तर : अभ्रक - लोहापुरा क्या है?
उत्तर : लोहा अयस्क का खनन क्षेत्र
- लोहापुरा लौह अयस्क का खनन क्षेत्र राजस्थान के किस जिले में स्थित है?
उत्तर : बूंदी
- खो दरीबा में कौनसा खनिज मिलता है?
उत्तर : ताम्बा
- गोला-अलीपु का प्रसिद्ध भण्डारण क्षेत्र कौन सा है?
उत्तर : वोलस्टोनाइट
- घोटारू स्थान (प्राकृतिक गैस ) किस जिले में स्थित है?
उत्तर : जैसलमेर
- राज्य में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क कहाँ स्थापित है?
उत्तर : जयपुर
- गोठ-मांगलोद जो जिप्सम भण्डार एवं खदानों के लिए प्रसिद्ध है, किस जिले में स्थित हैं?
उत्तर : नागौर
- भारत के कुल जिप्सम उत्पादन का लगभग राजस्थान से प्राप्त होता है?
उत्तर : 94%
- राजस्थान में सैण्डस्टोन पत्थर कहँ पाया जाता है?
उत्तर : कोटा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, बूंदी, जोधपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर आदि।
- तांबे के अकूत भण्डार वाली बन्नी वालों की ढाणी’ किस जिले संबंधित है?
उत्तर : सीकर
- सबला-लोहारिया खनन क्षेत्र (डूंगरपुर) में किस खनिज के भण्डार मिले हैं?
सोपस्टोन
- जिलों का कौन-सा वर्ग ऐस्बेस्टॉस खनिज के लिए जाना जाता है?
उत्तर : उदयपुर, डूंगरपुर, अजमेर
- रॉक फॉस्फेट सर्वाधिक किस खान से निकाला जाता है?
उत्तर : झामर कोटड़ा
- राजस्थान में तेल रिफाइनरी कहाँ है ?
उत्तर : पचपदरा बाड़मेर में।
- राजस्थान में पलाना व नैवेली क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
उत्तर : कोयला के लिए।
- राजस्थान का सबसे बड़ा लिग्नाइट आधारित कन्वेयर बेल्ट कहाँ स्थापित किया गया है ?
उत्तर : बाड़मेर में।
- जल की उपयोगिता के हिसाब से राजस्थान में नदियों का सही क्रम बताइए ?
उत्तर : चम्बल, बनास, माही, साबरमती
- चांदमारी ताम्र परियोजना राजस्थान के किस जिले में कार्यान्वित हैं?
उत्तर : झुंझुनू
- नागौर के भाकरी गाँव में रेव पहाड़ी पर किस धात्विक खनिज की खान हैं जिसका उपयोग सामरिक कार्यों में व विधुत समान बनाने के लिए उपयोगी हैं ?
उत्तर : टँगस्टन
- विश्व में सबसे कम गहराई पर उत्तम श्रेणी का पेट्रोल राजस्थान के किस जिले में पाया जाता है ?
उत्तर : बाड़मेर
- सलादीपुरा क्षेत्र (सीकर) राजस्थान मे किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
उत्तर : पाइराइट
- राजस्थान के ऐसे कौन से दो जिले हैं जो अभ्रक का 75% उत्पादन करते हैं?
उत्तर : भीलवाड़ा और उदयपुर
- मोकाला, इन्दावर, कास्नाउ-इग्यार क्षेत्र जो कोयला के लिए प्रसिद्ध है ये राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
उत्तर : नागौर
- मंगला, भाग्यम, ऐश्वर्या, रागेश्वरी किस क्षेत्र संबंधित है ?
उत्तर : तेल क्षेत्र
- खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है?
उत्तर : राजस्थान
- फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर : पहला
- अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर : प्रथम
- लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर : चौथा
- राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है?
उत्तर : अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
- राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है?
उत्तर : बांसवाड़ा व डूंगरपुर
- . हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है?
उत्तर : केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
- राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है?
उत्तर : अजमेर
- राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है?
उत्तर : सिरोही व डूंगरपुर
- यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है?
उत्तर : उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर
- सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
उत्तर : प्रथम
- मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां मिलती है?
उत्तर : बीकानेर व बाड़मेर
- भारत में कौन-सा राज्य महत्त्वपूर्ण ताम्र उत्पादक प्रदेश है?
उत्तर : राजस्थान
- राजस्थान में पाए जाने वाले कुल खनिजों की संख्या कितनी है?
उत्तर : 57
- राजस्थान में पेट्रोलियम कहाँ पाया जाता है?
उत्तर : मंगला क्षेत्र, ब्लॉक आरजे-ओएन-90-1 (राजस्थान ब्लॉक)
- राजस्थान में सबसे अधिक किस तेल का उत्पादन किया जाता है?
उत्तर : सरसों के तेल का।
राजस्थान के खनिज संबंधित प्रश्न पर आधारित MCQs
- अगूचा-गुलाबपुरा कौनसे खनिज का खनन केन्द्र है :
(A) सीसा
(B) ताम्बा
(C) मैग्नीज़
(D) लौह अयस्क
उत्तर : (D) लौह अयस्क
- वर्मीक्यूलाइट, मैग्नेसाइट, फेल्सपार सर्वाधिक कौनसे जिले में पाए जाते हैं?
(A) सवाई माधोपुर
(B) डूंगरपुर
(C) बाड़मेर
(D) अजमेर
उत्तर : (D) अजमेर
- लालसोट, बोमानी, रावसोला जगह किस खनिज से संबंधित है?
(A) लौह अयस्क
(B) एस्बेटोस
(C) चांदी
(D) सोना
उत्तर : (A) लौह अयस्क
- सबला-लोहारिया खनन क्षेत्र (डूंगरपुर) में किस खनिज के भण्डार पाए गए हैं?
(A) लौह अयस्क
(B) लाइमस्टोन
(C) चांदी
(D) सोना
उत्तर : (B) लाइमस्टोन
- रॉक फॉस्फेट सबसे अधिक किस खान से प्राप्त किया जाता है?
(A) रामपुरा आगुचा
(B) चौथ का बरवाड़ा
(C) नाथरा की पाल
(D) झामर कोटड़ा
उत्तर : (D) झामर कोटड़ा
- निम्न में से कौनसा क्षेत्र खनिज कि बहुलता के लिए प्रसिद्ध है?
(A) उत्तरी राजस्थान
(B) दक्षिणी राजस्थान
(C) पश्चिमी राजस्थान
(D) मध्यवर्ती अरावली
उत्तर : (D) मध्यवर्ती अरावली
- राजस्थान में पलाना व नैवेली क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
(A) लौह अयस्क
(B) कोयला
(C) चांदी
(D) सोना
उत्तर : (B)
- राजस्थान का सबसे बड़ा लिग्नाइट आधारित कन्वेयर बेल्ट कहाँ स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
उत्तर : (B) बाड़मेर
- निम्नलिखित में से कौनसा उद्योग राजस्थान में खनिज आधारित है?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) कागज़ उद्योग
(C) प्लास्टिक उद्योग
(D) बिजली उद्योग
उत्तर : (A) सीमेंट उद्योग
- भारत में दूसरा सबसे बड़ा खनिज उत्पादक प्रांत कौनसा है?
(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) झारखंड
उत्तर : (A) राजस्थान
राजस्थान खनिज से जुड़े रोचक तथ्य
यहाँ राजस्थान खनिज से जुड़े रोचक तथ्य दिए जा रहे हैं :
- राजस्थान में खनिज पदार्थों के बड़ी संख्या उपस्थित होने के कारण इसे खनिजों का अजायबघर के नाम से भी जाना जाता है।
- देश के कुल खनिज उत्पादन में राजस्थान की तरफ से होने वाला योगदान 22 प्रतिशत है।
- खनिज भंडारों की दृष्टि से राजस्थान भारत का दूसरा राज्य है।
- खनिज उत्पादन से आय की दृष्टि से राजस्थान का भारत में पांचवां स्थान है।
- सीसा, जस्ता, संगमरमर, जिप्सम, रॉक फास्फेट, एस्बेस्टास,जेस्पर, वोलेस्टोनाइट, घीया पत्थर आदि खनिजों पर राजस्थान का एकाधिकार है।
FAQs
राजस्थान के जैसलमेर जिले के शाहगढ़ उप-बेसिन में प्राकृतिक गैस के उच्च गुणवत्ता वाले भंडार हैं।
राजस्थान में डीजल पर 16% और पेट्रोल पर 26% वैट था, जो पिछले दो साल में बढ़कर क्रमश: 26% और 36% हो गया है। इस कारण से राजस्थान में पेट्रोल के दाम इतने अधिक हैं।
अब तक राजस्थान के थार रेगिस्तान क्षेत्र में 38 तेल एवं गैस ब्लॉक मिल चुके हैं।
आशा है कि आपको राजस्थान के खनिज से संबंधित प्रश्न का यह ब्लॉग पसंद आया होगा। इस ब्लॉग को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।