जानें कैसे और कब हुआ राजस्थान का एकीकरण

1 minute read
राजस्थान का एकीकरण

राजस्थान यानी राजपूतों का देश, जो भारत के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा राज्य है और बहुत ही खूबसूरत एवं प्रमुख भी है। इस खूबसूरत राज्य की राजधानी जयपुर है जिसे गुलाबी नगरी या पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। 1 नवम्बर, 1956 में स्थापित किये गए इस राज्य से जुड़े प्रश्न विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। इस कड़ी में हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि राजस्थान का एकीकरण कब और कैसे हुआ? तो आईये जानते हैं इसके बारे में विस्तार से :

राजस्थान का एकीकरण कब हुआ?

राजस्थान का एकीकरण 18 मार्च 1948 से शुरू होकर 1 नवंबर 1956 को 7 चरणों में पूरा हुआ यानी की इसे पूरा में 8 वर्ष, 7 माह एवं 14 दिन का समय लगा। इसका पूरा श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है। उस समय राजस्थान में कुल 26 जिले थे और अब जिलों की संख्या 50 हो चुकी है।

अब हम राजस्थान का एकीकरण विस्तारपूर्वक जानेंगे:

पहला चरण

● नाम – मत्स्य संघ
● स्थापना – 18 मार्च, 1948
● राजधानी – अलवर
● प्रधानमंत्री – शोभाराम कुमावत ( अलवर के )
● रियासतें – अलवर , भरपुर करौली , धौलपुर रियासतें व नीमराणा ठिकाना
● राजप्रमुख – उदयभान सिंह
● उद्घाटनकर्ता – नरहरि विष्णु गाँड़गिल

दूसरा चरण

● नाम – पूर्व राजस्थान
● राजधानी – कोटा
● रियासतें – कोटा , बूंदी , झालावाड़ , बांसवाड़ा , टोंक , प्रतापगढ़ , शाहपुरा , किशनगढ़ , डूंगरपुर रियासतें व कुशलगढ़ ठिकाना
● प्रधानमंत्री – गोकुल लाल ओसावा ( शाहपुरा के )
● राज प्रमुख – भीमसिंह
● उपराजप्रमुख – बहादुर सिंह
● उद्घाटनकर्ता – एन०वी०गॉडगिल

तीसरा चरण

● नाम – संयुक्त राजस्थान
● स्थापना – 18 अप्रैल , 1948
● राजधानी – उदयपुर
● रियासतें –10 रियासतें + 1 ठिकाना
● प्रधानमंत्री – माणिक्य लाल वर्मा ( उदयपुर )
● राजप्रमुख – भूपाल सिंह
● उपराजप्रमुख – भीमसिंह
● उद्धाटनकर्ता – पं० जवाहरलाल नेहरू

चौथा चरण

● नाम – वृहद् राजस्थान
● स्थापना – 30 मार्च , 1949
● राजधानी – जयपुर
● रियासतें –  14 रियासतें + 2 ठिकाने
● उद्घाटनकर्ता – सरदार वल्लभ भाई पटेल
● प्रधानमंत्री – हीरालाल शास्त्री ( जयपुर )
● राजप्रमुख – मानसिंह द्वितीय ( जयपुर नरेश )
● उपराजप्रमुख – भीमसिंह ( कोटा नरेश )
●  इस दिन को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

पांचवा चरण

● नाम – संयुक्त वृहद (वृहतर) राजस्थान
● स्थापना – 15 मई , 1949
● राजधानी – जयपुर
● रियासत -18 रियासतें + 3 ठिकाने
● प्रधानमंत्री पद समाप्त व मुख्यमंत्री पद सृजित
● प्रथम मुख्यमंत्री – हीरालाल शास्त्री ( मनोनित )

षष्टम चरण

● नाम – राजस्थान संघ
● स्थापना – 26 जनवरी , 1950
● राजधानी – जयपुर
● रियासत – 19 रियासतें + 3 ठिकाने
● मुख्यमंत्री – हीरालाल शास्त्री
● राजप्रमुख – मानसिंह द्वितीय

सातवां चरण

● नाम – राजस्थान ( वर्तमान )
● स्थापना – 1 नवम्बर , 1956
● राजधानी – जयपुर
● मुख्यमंत्री – माहनलाल सुखाड़िया
● राजप्रमुख की जगह राज्यपाल पद सृजित
● प्रथम राज्यपाल – गुरु मुख निहालसिह

आशा है कि आपको राजस्थान का एकीकरण कब और कैसे हुआ इसके बारे में जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही राजस्थान जीके से संबंधित अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*