Punjab Board 12th के रिजल्ट आज यानि 30 अप्रैल को जारी कर दिए हैं। पंजाब बोर्ड ने आज ही 4 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर रिजल्ट कर दिया है। लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने कक्षा 12 को 100% अंक प्राप्त करके टॉप किया है। इच्छुक छात्र अपने 12वीं कक्षा के रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस इस रिजल्ट को पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट pseb.ac.in पर चेक किया जा सकता है। 12वीं की परीक्षाएं 13 फ़रवरी से 30 मार्च तक आयोजित की गई थी। यदि वेबसाइट डाउन हो गई है तो छात्र डिजिलॉकर और SMS के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं।
पंजाब बोर्ड 12वीं के टॉपर्स लिस्ट
- रैंक 1 – एकमप्रीत सिंह (कॉमर्स)
- रैंक 2- रवि उदय सिंह (नॉन-मेडिकल)
- रैंक 3- अश्विनी (मेडिकल)
Punjab Board 12th रिजल्ट डिजिलॉकर से करें चेक
- स्टेप 1: डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: यदि आपके पास एक अकाउंट है, तो ऐप तक पहुंचने के लिए अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें।
- स्टेप 3: “शिक्षा” श्रेणी पर जाएं और PSEB चुनें।
- स्टेप 4: वर्ष 2024 के लिए पंजाब बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम तक पहुंचने के लिए विशिष्ट श्रेणी चुनें।
- स्टेप 5: आधार कार्ड नंबर दर्ज करें, और स्क्रीन वर्ष 2024 के लिए पंजाब बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम प्रदर्शित करेगी।
Punjab Board 12th रिजल्ट SMS से करें चेक
Punjab Board 12th रिजल्ट SMS से चेक कर सकतें हैं, इन पॉइंट्स की सहायता से-
- अपने फ़ोन के मेसेजिंग एप को खोलकर वहां न्यू टैब पर जाएं।
- “PB12(रोल नंबर)” टाइप करें।
- अब इस मैसेज को 5676750 नंबर पर फॉरवर्ड करें।
- इसके बाद पंजाब बोर्ड आपके रिजल्ट को SMS के द्वारा आपको भेज देंगे।
Punjab Board Class 12 Results 2024: इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद निम्नलिखित वेबसाइटों पर देख सकते हैं:
Punjab Board Class 12 Results 2024: इन स्टेप से चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
- स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए Punjab Board Class 12 Result 2024 लिंक (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: अब कैंडिडेट के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
- स्टेप 4: छात्र आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें
- स्टेप 5: इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा।
पीएसईबी ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की थी। परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
संबंधित आर्टिकल
- PSEB 10th Toppers List 2024 : अदिति ने हासिल किए 100 प्रतिशत अंक, अलीशा और करमनप्रीत कौर भी रहीं 10वीं बोर्ड की टॉपर
- PSEB 10th Result 2024 Link : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, लुधियाना की अदिति बनीं टॉपर
- PSEB 10th Result 2024 Declared: एक बार फिर लड़कियों ने 97.24 प्रतिशत के साथ मारी बाजी
उम्मीद है आप सभी को Punjab Board 12th से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।