पिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थ (Pind Chhudana Muhavare Ka Arth) किसी व्यक्ति या स्थिति से छुटकारा पाना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति, काम या समस्या से बचने या उससे मुक्त होने की कोशिश करता है तो ऐसी स्थिति में पिंड छुड़ाना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप पिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पिंड छुड़ाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Pind Chhudana Muhavare Ka Arth) किसी व्यक्ति या स्थिति से छुटकारा पाना होता है।
पिंड छुड़ाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
पिंड छुड़ाना मुहावरे वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है –
- राखी ने ऑफिस में परेशानी वाले प्रोजेक्ट से पिंड छुड़ाने के लिए बहुत प्रयास किया।
- सीमा ने कई लोगों से पैसे उधार लिए थे और अब वह पिंड छुड़ाने के लिए सबका कर्ज़ चुकाने में लग गई है।
- कक्षा में अध्यापक के सामने बच्चों ने होमवर्क से पिंड छुड़ाने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाए तो उनकी डांट पड़ गई।
- रोहन ने गांव में झगड़ा करने वाले पड़ोसी से पिंड छुड़ाने के लिए मकान ही बदल लिया।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से पिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थ पूछा।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको पिंड छुड़ाना मुहावरे का अर्थ (Pind Chhudana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।