Percentage Calculator Cbse: कैसे चेक करें परसेंटेज में रिजल्ट

1 minute read
Percentage Calculator Cbse

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 13 मई 2024 को CBSE 12th Result जारी कर दिए गए हैं। इस बार 87.98 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जो स्टूडेंट्स परिणाम का इंतजार कर रहे थे, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और results.cbse.nic.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके देख सकते हैं। वहीं अगर आपको CGPA से पर्सेंटेज में रिजल्ट देखना है तो स्टूडेंट्स इस तरह अपना CBSE Result 2024 देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Result of 12th Class 2024 Link : जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, 87.98 स्टूडेंट्स हुए पास

कैसे चेक करें परसेंटेज में रिजल्ट?

रिजल्ट CGPA में जारी किया तो उसको परसेंटेज में बदलने के लिए अपने CGPA मार्क्स को 9.5 से मल्टीप्लाई कर देना है। उदाहरण के तौर पर देखें यदि आपने 9 CGPA प्राप्त किया है तो आपको 9 को 9.5 से गुना करना होगा जो 85.5 प्रतिशत होंगे।

CGPAx9.5 = पर्सेंटेज मार्क्स

यह भी पढ़ें: Digilocker CBSE Result : सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट के लिए एक्टिव है डिजीलॉकर लिंक, मोबाइल और आधार नंबर से करें लॉग-इन

स्टूडेंट्स इन तरीकों के भी कर सकते हैं CBSE 10th 12th Result चेक

  • एसएमएस सेवा
  • डिजिलॉकर परीक्षा
  • संगम पोर्टल
  • उमंग एप्लिकेशन

आपको बता दें की स्टूडेंट्स इन ऊपर दिए गए ऐप के माध्यम से अपने स्कोर की जांच कर सकेंगे। वर्ष 2024 के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं, जिसमें 21,499 स्कूलों में लगभग 21 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।

यह भी पढ़ें: CBSE Board : 5 साल में कैसे रहे 10वीं और 12वीं के नतीजे, यहां देखें

सीबीएसई 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट-results.cbse.nic.in, cbse.gov.in और results.gov.in पर जाएं।
  • सीबीएसई परिणाम 2024 लॉगिन पेज दिखाई देगा, उसे लॉगिन करें।
  • सीबीएसई रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और स्कूल नंबर जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें।
  • सबमिट करें और सीबीएसई 10th, 12th रिजल्ट 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उस पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • अब रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*