समादृत लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी का जीवन परिचय

1 minute read
ओम थानवी का जीवन परिचय

ओम थानवी का जीवन परिचय (Om Thanvi) आधुनिक हिंदी साहित्य के प्रतिष्ठित लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार हैं। वे साहित्य, कला, सिनेमा, रंगमंच, पुरातत्त्व, नृतत्त्वशास्त्र, समाजविज्ञान, इतिहास और पर्यावरण में गहरी रुचि रखते हैं। अनेक विषयों पर लिखने के साथ ही उन्होंने संपादन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं। बता दें कि वे एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के महासचिव व दैनिक ‘जनसत्ता’ के कार्यकारी संपादक रह चुके हैं। 

हिंदी पत्रकारिता में योगदान के लिए ओम थानवी को वर्ष 2003 में भारत के 11वें राष्ट्रपतिडॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा ‘गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। वहीं सिंधु घाटी सभ्यता के महान केंद्र मोहनजोदड़ो पर लिखी उनकी पुस्तक ‘मुअनजोदड़ो’ को प्रतिष्ठित ‘सार्क साहित्य सम्मान’ और केके बिड़ला फाउंडेशन की ओर से वर्ष 2014 के ‘बिहारी पुरस्कार’ से नवाजा गया था।

बता दें कि ओम थानवी (Om Thanvi) के यात्रा संस्मरण ‘अतीत में दबे पाँव’ (मुअनजोदड़ो का एक अंश) को विद्यालय में पढ़ाया जाता हैं। उनकी कृतियों पर कई शोधग्रंथ लिखे जा चुके हैं। वहीं, बहुत से शोधार्थियों ने उनके साहित्य पर पीएचडी की डिग्री प्राप्त की हैं। इसके साथ ही UGC/NET में हिंदी विषय से परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए भी ओम थानवी का जीवन परिचय और उनकी रचनाओं का अध्ययन करना आवश्यक हो जाता है। आइए अब हम ओम थानवी का जीवन परिचय और उनकी साहित्यिक रचनाओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

नाम ओम थानवी (Om Thanvi) 
जन्म 01 अगस्त, 1957
जन्म स्थान फलोदी कस्बा, जोधपुर, राजस्थान 
शिक्षा एम कॉम (व्यावसायिक प्रशासन) 
पेशा संपादक, लेखक, प्राध्यापक
भाषा हिंदी 
विधाएँ यात्रा संस्मरण, संकलन, संपादन 
संपादन राजस्थान पत्रिका, इतवारी पत्रिका व  जनसत्ता 
पुरस्कार एवं सम्मान ‘गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार’, ‘सार्क साहित्य सम्मान’, ‘बिहारी पुरस्कार’,  ‘शमशेर सम्मान’ आदि 

राजस्थान के जोधपुर में हुआ में हुआ था जन्म

प्रख्यात लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी (Om Thanvi) का जन्म 01 अगस्त, 1957 को राजस्थान के जोधपुर में फलोदी नामक कस्बे में हुआ था। बताया जाता है कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर शहर में हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘राजस्थान विश्वविद्यालय’ से व्यावसायिक प्रशासन में एम.कॉम की डिग्री हासिल की थी।

पत्रकारिता की शुरुआत 

उच्च शिक्षा के उपरांत ओम थानवी वर्ष 1980 से 1989 तक जयपुर में ‘राजस्थान पत्रिका’ से जुड़े रहे। फिर वे कुछ समय तक साप्ताहिक ‘इतवारी पत्रिका’ का संपादन करने लगे. इसके बाद वर्ष 1989 में इंडियन एक्सप्रेस समूह से जुड़ते हुए दैनिक ‘जनसत्ता’ के स्थानीय संपादक बने और 10 वर्षों के बाद कार्यकारी संपादक के रूप में जनसत्ता के संपूर्ण संपादन की जिम्मेदारी संभाली। किंतु साहित्य, कला, इतिहास और राजनीति के प्रति गहरी होने के कारण वे वर्ष 2015 में समाचार पत्र से सेवानिवृत हो गए।  

बताया जाता है कि कुछ समय के लिए उन्होंने विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में ‘जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय’ के मीडिया अध्ययन केंद्र में पत्रकारिता का अध्यापन किया था। इसके साथ ही देश और विदेश के अनेक विश्वविद्यालयों और शैक्षिक संस्थाओं में पत्रकारिता, इतिहास, भाषा, पर्यावरण व अन्य विषयों पर व्याख्यान दिए। वे मीडिया प्रतिनिधि और कला प्रेमी होने के नाते दुनिया के लगभग सभी महाद्वीपों में गए हैं। 

ओम थानवी की साहित्यिक रचनाएँ – Om Thanvi Ki Rachnaye

ओम थानवी की प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के महान केंद्र मोहनजोदड़ो पर लिखी पुस्तक ‘मुअनजोदड़ो’ को आलोचकों और पाठकों द्वारा बहुत सराहा गया है। वहीं प्रयोगवाद के प्रवर्तक सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की जन्मशती पर उन्होंने ‘अपने-अपने अज्ञेय’ नाम से दो स्मृति ग्रंथों का संपादन किया हैं। साथ ही समकालीन मुद्दों पर ‘अनंतर’ तथा कला और सिनेमा पर ‘रूप-अरूप’ उनके प्रकाश्य निबंध-संग्रह हैं।

पुरस्कार एवं सम्मान 

ओम थानवी (Om Thanvi Ka Jivan Parichay) को पत्रकारिता, साहित्य, कला और इतिहास के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के लिए सरकारी और ग़ैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कई पुरस्कारों व सम्मान से पुरस्कृत किया जा चुका है, जो कि इस प्रकार हैं:

  • गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार 
  • सार्क साहित्य सम्मान 
  • शमशेर सम्मान
  • महाकवि बिहारी सम्मान
  • हल्दीघाटी सम्मान
  • माधवराव सप्रे राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार
  • हिंदी अकादमी पुरस्कार

पढ़िए भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय 

यहाँ समादृत लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी का जीवन परिचय (Om Thanvi Ka Jivan Parichay) के साथ ही भारत के महान राजनीतिज्ञ और साहित्यकारों का जीवन परिचय की जानकारी दी जा रही हैं। जिसे आप नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं-

के.आर. नारायणनडॉ. एपीजे अब्दुल कलाममहात्मा गांधी
पंडित जवाहरलाल नेहरूसुभाष चंद्र बोस बिपिन चंद्र पाल
गोपाल कृष्ण गोखलेलाला लाजपत रायसरदार वल्लभभाई पटेल
चन्द्रधर शर्मा गुलेरी मुंशी प्रेमचंद रामधारी सिंह दिनकर 
सुमित्रानंदन पंतअमरकांत आर.के. नारायण
मृदुला गर्ग अमृता प्रीतम मन्नू भंडारी
मोहन राकेशकृष्ण चंदरउपेन्द्रनाथ अश्क
फणीश्वर नाथ रेणुनिर्मल वर्माउषा प्रियंवदा
हबीब तनवीरमैत्रेयी पुष्पा धर्मवीर भारती
नासिरा शर्माकमलेश्वरशंकर शेष
असग़र वजाहतसर्वेश्वर दयाल सक्सेनाचित्रा मुद्गल
ओमप्रकाश वाल्मीकिश्रीलाल शुक्लरघुवीर सहाय
ज्ञानरंजनगोपालदास नीरजकृष्णा सोबती
रांगेय राघवसच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’माखनलाल चतुर्वेदी 
दुष्यंत कुमारभारतेंदु हरिश्चंद्रसाहिर लुधियानवी
मनोहर श्याम जोशी भीष्म साहनीकाशीनाथ सिंह
विष्णु प्रभाकरसआदत हसन मंटोअमृतलाल नागर 
राजिंदर सिंह बेदीहरिशंकर परसाईमुनव्वर राणा
कुँवर नारायणनामवर सिंहनागार्जुन
मलिक मुहम्मद जायसीकर्पूरी ठाकुर केएम करियप्पा
अब्राहम लिंकनरामकृष्ण परमहंसफ़ैज़ अहमद फ़ैज़
अवतार सिंह संधू ‘पाश’ बाबा आमटेमोरारजी देसाई 
डॉ. जाकिर हुसैनराही मासूम रज़ा रमाबाई अंबेडकर
चौधरी चरण सिंहपीवी नरसिम्हा रावरवींद्रनाथ टैगोर 
आचार्य चतुरसेन शास्त्री मिर्ज़ा ग़ालिब कस्तूरबा गांधी
भवानी प्रसाद मिश्रसोहनलाल द्विवेदी उदय प्रकाश
सुदर्शनऋतुराजफिराक गोरखपुरी 
मैथिलीशरण गुप्तअशोक वाजपेयीजाबिर हुसैन
विष्णु खरे उमाशंकर जोशी आलोक धन्वा 
घनानंद अयोध्या सिंह उपाध्यायबिहारी 
शिवपूजन सहायअमीर खुसरोमधु कांकरिया 
घनश्यामदास बिड़लाकेदारनाथ अग्रवालशकील बदायूंनी
मधुसूदन दासमहापंडित राहुल सांकृत्यायनभुवनेश्वर 
सत्यजित रेशिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’ भगवती चरण वर्मा
मोतीलाल नेहरू कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’ श्री अरबिंदो 
अमर गोस्वामीशमशेर बहादुर सिंहरस्किन बॉन्ड 
राजेंद्र यादव गोपालराम गहमरी राजी सेठ
गजानन माधव मुक्तिबोधसेवा राम यात्री ममता कालिया 
शरद जोशीकमला दासमृणाल पांडे
विद्यापति पदुमलाल पुन्नालाल बख्शीश्रीकांत वर्मा 
यतींद्र मिश्ररामविलास शर्मामास्ति वेंकटेश अय्यंगार
शैलेश मटियानीरहीमस्वयं प्रकाश 

FAQs

ओम थानवी का जन्म कहाँ हुआ था?

उनका जन्म 01 अगस्त, 1957 को राजस्थान के जोधपुर में फलोदी नामक कस्बे में हुआ था। 

ओम थानवी ने किन पत्रिकाओं का संपादन किया था?

उन्होंने ‘राजस्थान पत्रिका’ और ‘इतवारी पत्रिका’ का संपादन किया था। 

ओम थानवी ने कहाँ से उच्च शिक्षा प्राप्त की थी?

बता दें कि उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से व्यावसायिक प्रशासन में एम.कॉम किया था। 

 ‘मुअनजोदड़ो’ यात्रा संस्मरण के लेखक कौन है?

 ‘मुअनजोदड़ो’ ओम थानवी की लोकप्रिय रचना मानी जाती है। 

ओम थानवी को ‘गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार’ कब मिला था?

हिंदी पत्रकारिता में विशेष योगदान देने के लिए उन्हें भारत के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम द्वारा प्रतिष्ठित ‘गणेशशंकर विद्यार्थी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था। 

आशा है कि आपको समादृत लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी का जीवन परिचय (Om Thanvi Ka Jivan Parichay) पर हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा। ऐसे ही अन्य प्रसिद्ध कवियों और महान व्यक्तियों के जीवन परिचय को पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*