NTPC Exam Date 2024: रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (जल्द), एडमिट कार्ड (जल्द), एग्जाम (जल्द)

1 minute read
NTPC Exam Date 2024

RRB NTPC की फुलफॉर्म Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories होती है। NTPC Exam Date 2024 मीडिया रिपोर्टों के अनुसार जल्द ही जारी की जाएंगी। यह एग्जाम अगस्त के आखिरी सप्ताह से लेकर सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। RRB NTPC के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने की सम्भावना है। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

NTPC Exam Date 2024

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
RRB NTPC नोटिफिकेशन 2024जुलाई-सितंबर 2024
RRB NTPC रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2024जुलाई-सितंबर 2024
NTPC Exam Date 2024सूचित किया जाएगा
RRB NTPC रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: TN MRB Exam Date 2024: 15 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

RRB NTPC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

RRB NTPC एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • RRB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर ‘RRB NTPC Apply Online’ लिंक खोजें और इसपर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन करने के लिए डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद आपकी रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड गजेनरेट होगा।
  • अब RRB NTPC एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अब एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

RRB NTPC एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

RRB NTPC एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: RRB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर ‘Download RRB NTPC E-Call Letter’ लिंक पर जाएं और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपनी यूजर ID (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड (जन्मतिथि) भरें।
  • स्टेप 4: इसके बाद RRB NTPC एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन दिखेगा।
  • स्टेप 5: अब RRB NTPC एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: CAIIB Exam Date: शुरू हुए एग्जाम, 27 जुलाई तक चलेंगे, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

RRB NTPC के लिए एग्जाम पैटर्न

RRB NTPC के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

एग्जाम स्टेजओवरॉल पैटर्न
1st stage CBT The exam is conducted online for 90 minutes 100 objective type multiple-choice questions are asked from General Awareness, Mathematics, and General Intelligence and ReasoningThe total marks allotted for the exam are 100
2nd stage CBT The exam comprises three sections-General Questions Awareness, Mathematics, and General Intelligence and ReasoningThe duration of the test is 90 minutes The total number of questions is 120
CBAT/Aptitude Test/Physcho TestThe exam comprises six test batteries There is no negative marking 
Typing skill testCandidates should be able to type 30 words per minute (WPM) in English or 25 WPM in HindiThe test is conducted online

यह भी पढ़ें: DSC Exam Date 2024 Telangana: 18 जुलाई से 5 अगस्त तक होंगे एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि NTPC Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*