NTA UGC NET 2023: NTA UGC NET 2023 के लिए आवेदन 31 मई तक कर सकते हैं, जानिए एग्जाम है कब?

1 minute read
NTA UGC NET 2023

NTA की ओर से UGC ने नेशनल एंट्रेंस एग्जाम (UGC NET-जून 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रखी है। उम्मीदवार जो इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, हम NTA UGC NET की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in और ugcnet.nta.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

हाल ही में UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि “परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 31 मई 2023 तक खुली है। नहीं तो 13-22 जून 2023 को परीक्षा होगी। 2-3 जून 2023 को सुधार का मौका ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन करने वालों को दिया जाएगा।

JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए CBT मोड में कुल 83 सब्जेक्ट्स होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा। ये फीस जनरल केटेगरी के लिए INR 1,150, जनरल-EWS और OBC NCL कैटेगिरी के लिए INR 600, SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए INR 325 है।

परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ugcnet.nta.nic.in के अलावा हेल्प लाइन नंबर 011-4075 9000, 011-6922 7700 पर भी कॉल कर सकते हैं।

ऐसे ही एग्जाम अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*