Nijvachak Sarvanam : निजवाचक सर्वनाम का मतलब है कि जिस सर्वनाम का इस्तेमाल वक्ता खुद अपने लिए या किसी और व्यक्ति के लिए करता है। सर्वनाम का मतलब है संज्ञा यानी किसी व्यक्ति, वस्तु, या जगह के नाम की जगह इस्तेमाल होने वाले शब्द। जैसे- मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, हमारा आदि। हिंदी व्याकरण में सर्वनाम से परीक्षाओं में अहम सवाल पूछे जाते हैं। सर्वनाम में 6 भेद होते हैं, जिनमें निजवाचक सर्वनाम भी होता है। इस ब्लाॅग में आपके लिए निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam) की परिभाषा, प्रयोग और उदाहरण लेकर आए हैं जो आपकी परीक्षा की तैयारी बेहतर करेगा।
निजवाचक सर्वनाम की परिभाषा क्या है?
जो सर्वनाम तीनों पुरुष (उत्तम, मध्यम और अन्य) में अपना होने की अवस्था या भाव या अपनापन; निजता का वह निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जिन सर्वनामों का प्रयोग वक्ता या लेखक अपने लिए करते हैं, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। बता दें कि निजवाचक सर्वनाम के तहत वे सर्वनाम आते हैं जिनका प्रयोग वक्ता या लेखक अपने लिए करते हैं। जब कोई सर्वनाम शब्दों का बोध कराता है और अपने लिए इन शब्दों का प्रयोग करता है तो वहां पर निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे – अपना, आप, अपने, अपनी, खुद, आपका आदि।
यह भी पढ़ें- Sarvanam in Hindi : सर्वनाम की परिभाषा, भेद और उदाहरण समझें बहुत ही सरल शब्दों में
निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग क्या है?
निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग उस स्थिति में किया जाता है जब कोई व्यक्ति अपने लिए किया गया कार्य या किसी पर अपना अधिकार दर्शाना चाहता है। यह सर्वनाम मुख्य रूप से क्रिया का संबंध उसी व्यक्ति से जोड़ता है जो क्रिया का कर्ता होता है। हिंदी में प्रमुख निजवाचक सर्वनाम- स्वयं (अर्थात खुद) और आपस (जब एक से अधिक व्यक्ति एक-दूसरे से संबंधित हों) होते हैं।
निजवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण क्या हैं?
निजवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण इस प्रकार हैं-
- मैं खुद पर आस्था रखता हूं।
- मुझे 5 तारीख तक अपना किराया देना है।
- अपने से बड़ों को सत्कार देना चाहिए।
- मैंने अपने धन का सदैव ख़याल रखा।
- मैं तो अपने आप से ही प्यार करता हूं।
- मैंने अपना काम पूरा कर लिया।
- वह अपनी किताब पढ़ रहा है।
- उसने स्वयं ही यह कार्य किया।
- तुम स्वयं अपना सामान संभालो।
- सुमन आप ही चली गई।
यह भी पढ़ें- Paryayvachi Shabd : 490+ पर्यायवाची शब्द हिंदी में पढ़ें वर्कशीट के साथ
निजवाचक सर्वनाम के उदाहरण (Nijvachak Sarvanam ke Udaharan) क्या हैं?
निजवाचक सर्वनाम के अन्य महत्वपूर्ण उदाहरण (Nijvachak Sarvanam ke Udaharan) इस प्रकार हैं-
- अगर तुम्हे चेम्बुर जाना है तो चले जाओ।
- अंकिता को सच पता चलते ही बहुत बुरा लगेगा।
- मुकुल अपना ऑफिस का काम खुद ही निबटा लेता है।
- अपनी सहायता खुद के हाथों में है।
- तुम्हें यह काम करना है तो खुद करना सीखो।
FAQs
निजवाचक सर्वनाम में आप शब्द का उपयोग करने पर वह स्वयं के लिए होता है।
जिस सर्वनाम का प्रयोग कर्ता के लिए होता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- आप, अपना, अपने आदि।
मैं ‘आप’ वहीं से आया हूँ; मैं ‘आप’ वही कार्य कर रहा हूँ।
आशा है कि इस ब्लॉग में आपको निजवाचक सर्वनाम (Nijvachak Sarvanam) की जानकारी मिली होगी। हिंदी व्याकरण के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिए Leverage Edu के साथ।