NEET PG एग्जाम 2023 के बारे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला लेते हुए NEET PG 2023 की परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की याचिका को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा तय तारीख पर यानि दिनांक 5 मार्च 2023 को ही आयोजित की जाएगी। एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाने के पीछे स्टूडेंट्स की मांग को लेकर यह वजह बताई जा रही थी कि कुछ स्टूडेंट्स का कहना था कि NEET PG 2023 की परीक्षा बहुत जल्दी आयोजित की जा रही है। इस कारण से स्टूडेंट्स को NEET PG एग्जाम की तैयारी करने के लिए कम समय मिल रहा है।
याचिकाकर्ता की मांग थी कि अगर NEET 2023 PG एग्जाम 5 मार्च को आयोजित कराया जाता है तो काउंस्लिंग 11 अगस्त के बाद ही शुरू हो सकेगी, जो कि इनटर्नशिप की कट ऑफ जारी किए जाने की तारीख है।
इस पर सीनियर एडवोकेट गोपाल शंकरनारायणन का कहना है कि आमतौर पर NEET एग्जाम और इंटर्नशिप की डेडलाइन के बीच 2 महीने का अंतर रहता है।
एएसजी भाटी के अनुसार NEET PG 2023 के लिए दूसरी विंडो में केवल 6000 स्टूडेंट्स ने आवेदन दिया था। बाकी के 2 लाख स्टूडेंट्स ने फ़र्स्ट विंडो में ही आवेदन कर दिया था। इसलिए NEET एग्जाम 2023 को रद्द करने की याचिका को डालने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बहुत ही कम है।
अब तय तारीख पर ही होगा एग्जाम
बता दें कि NEET 2023 की परीक्षा से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के इस अहम फैसले के बाद अब NEET PG 2023 की परीक्षा तय अपनी तय तारीख 5 मार्च 2023 को ही आयोजित की जाएगी।
NEET PG एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी
दिनांक 27.2.2023 को NEET PG एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। स्टूडेंट्स NEET PG एग्जाम 2023 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए NEET एग्जाम की ऑफ़िशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर NEET PG एग्जाम 2023 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे ही ने एग्जाम अपडेट के लिए हमारे साथ बनें रहिए!