नवोदय विद्यालय फॉर्म कब निकलते हैं?

1 minute read
नवोदय विद्यालय फॉर्म कब निकलते हैं?

जवाहर नवोदय विद्यालय NVS के नाम से जाना जाता है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा इन केंद्रीय विद्यालयों का संचालन किया जाता है। प्रत्येक नए सत्र में नवोदय विद्यालय समिति 6वीं, 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए प्रवेश फॉर्म जारी करती है। फॉर्म जारी होने की जानकारी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दी जाती है। 

नवोदय विद्यालय फॉर्म भरने की तिथि

कक्षा 6 में रिक्त सीटों की संख्या 653
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि16 जुलाई 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16 सितंबर 2024
कक्षा VI जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने के लिए यहां क्लिक करें।
Previous Year Question Bookletहां क्लिक करें।

नवोदय विद्यालय के बारे में 

नवोदय विद्यालय अपने विद्यार्थियों को एक योग्यता परीक्षा के आधार पर चुनते हैं जिसे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा कहा जाता है और जिसकी रचना, विकास और आयोजन पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा किया जाता था, किन्तु अब इन परीक्षाओं का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर और जिला तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाती है। यह परीक्षा विषयपरक एवं वर्ग-तटस्थ है तथा इसकी रचना इस प्रकार की गई है कि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इससे ग्रामीण बच्चों को कोई असुविधा न हो।नवोदय विद्यालय कक्षा 6, 9 चयन परीक्षा 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन कैसे करें?

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 चयन परीक्षा 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है : 

  • सबसे पहले नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं। 
  • इसके बाद आप एनवीएसटी 2024 कक्षा 6 के लिए अप्लाई बटन पर क्लिक करें। 
  • अपने बारे में जानकारी टाइप करें जैसे कि आपका नाम, आपका जन्म कब हुआ, आप लड़का हैं या लड़की और इसी तरह की अन्य चीज़ें। 
  • इसके बाद चुनें कि आप कहां परीक्षा देंगे। 
  • अब मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज सबमिट करें। 
  • ऐसा करने के बाद आपको परीक्षण के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा। 
  • अंत में आपके द्वारा भरे गए फॉर्म को प्रिंट करें और इसे बाद के लिए संभल कर रख लें।

नवोदय विद्यालय स्टेट वाइज लिस्ट

जवाहर नवोदय विद्यालय की बात करें, तो देश में सबसे ज्यादा नोवदय विद्यालय उत्तर प्रदेश में हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं –

शहर विद्यालय की संख्या 
उत्तर प्रदेश76
मध्यप्रदेश54
महाराष्ट्र34
मणिपुर11
त्रिपुरा 08
ओडिशा31
लद्दाख02
पुडुचेरी04
मेघालय12
आंध्र प्रदेश15
तेलंगाना 09
लक्षद्वीप01
अरुणाचल प्रदेश17
सिक्किम04
पश्चिम बंगाल18
मिजोरम08
असम27
राजस्थान35
नगालैंड11
पंजाब23
उत्तराखंड13
बिहार39
चंडीगढ़ 01
अंडमान निकोबार03
छत्तीसगढ़28

नवोदय विद्यालय समिति के उद्देश्य

नवोदय विद्यालय समिति के उद्देश्य कुछ इस प्रकार है : 

  • मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को उनके परिवार की सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना अच्छी गुणवत्ता वाली आधुनिक शिक्षा प्रदान करना – जिसमें पर्यावरण के प्रति जागरूकता, साहसिक गतिविधियाँ और शारीरिक शिक्षा शामिल है।
  • हिंदी और अंग्रेजी के माध्यम से शिक्षा के लिए उपयुक्त स्तर पर सुविधाएं प्रदान करना।
  • राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और सामाजिक सामग्री को समृद्ध करने के लिए प्रत्येक स्कूल में छात्रों को देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में प्रगतिशील रूप से लाना।
  • शिक्षकों के प्रशिक्षण, अनुभवों और सुविधाओं को साझा करने के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए केंद्र बिंदु के रूप में कार्य करना।
  • नवोदय विद्यालयों के छात्रों के आवास हेतु छात्रावासों की स्थापना, विकास, रखरखाव एवं प्रबंधन करना।
  • भारत के किसी भी हिस्से में सोसायटी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक अन्य संस्थानों की सहायता, स्थापना और संचालन करना।
  • ऐसे सभी कार्य करना जो समाज के सभी या किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए आवश्यक, प्रासंगिक या अनुकूल समझे जाएं।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*