हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे यानि राष्ट्रीय दन्त चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दन्त चिकित्सों को धन्यवाद देने के उद्देश्य से मनाया जाता है। यहाँ आप नेशनल डेंटिस्ट डे कब है के साथ ही जान सकेंगे दन्त दिवस का इतिहस और महत्व।
नेशनल डेंटिस्ट डे कब है?
नेशनल डेंटिस्ट डे हर साल 6 मार्च को मनाया जाता है। इस बार भी 6 मार्च 2024 को ही नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया जाता है। यह दिन डेंटिस्ट्स को उनके योगदान के लिए शुक्रिया अदा करने के लिए मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें : डेंटल कोर्स क्या है और कैसे बनाएं इसमें करियर?
नेशनल डेंटिस्ट डे का महत्व
इस दिन डेंटिस्ट्स जगह जगह कैम्प आयोजित करते हैं। इन कैम्पस के जरिए लोगों को दंत रोगों के बारे में जागरूक किया जाता है।
डेंटिस्ट इन कैम्पों में लोगों को दांतों की साफ सफाई रखने के बारे में बताते हैं।
डेंटिस्ट्स इन कैम्पों में लोगों के दांतों का चेकअप करते हैं।
नेशनल डेंटिस्ट डे का इतिहास
अमेरिकन डेंटल एसोशिएशन ने साल 1938 में 6 मार्च को अपनी 100वीं जयन्ती मनाई थी। इस उपलक्ष्य में अमेरिकन डेंटल एसोशिएशन ने इस दिन को नेशनल डेंटिस्ट डे के रूप में मनाए जाने की घोषणा की। तब से हर साल 6 मार्च को नेशनल डेंटिस्ट डे मनाया जाता है।
आशा है कि आपको नेशनल डेंटिस्ट डे कब है? की जानकारी मिली होगी जो आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का काम करेगी। इसी प्रकार के अन्य ट्रेंडिंग इवेंट्स पर ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।