नमक हलाल होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Namak halaal hona muhavare ka arth) ‘कृतज्ञ होना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी के प्रति अपनी पूर्ण रूप से कृतज्ञता प्रकट करता है तब नमक हलाल होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘नमक हलाल होना मुहावरे का अर्थ’ (Namak halaal hona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
नमक हलाल होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
नमक हलाल होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Namak halaal hona muhavare ka arth) ‘कृतज्ञ होना’ होता है।
नमक हलाल होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
नमक हलाल होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन ने अपने मलिक की बुरी अवस्था में देखभाल करके नमक हलाल होने का परिचय दिया।
- दीनू ने साहूकार की सहायता करके साबित कर दिया कि वह नमक हलाल है।
- पिताजी ने अंशुल को समझाया कि आज के ज़माने में नमक हलाल मुलाज़िम मिलना बहुत मुश्किल है।
- आजकल नमक हलाल व्यक्ति आसानी से नहीं मिलते।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, नमक हलाल होना मुहावरे का अर्थ (Namak halaal hona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।