मुझे भारत में लॉ कॉलेज में प्रवेश कैसे मिल सकता है?

1 minute read
मुझे भारत में लॉ कॉलेज में प्रवेश कैसे मिल सकता है?

लॉ में एडमिशन लेने के लिए आप BA LLB कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।  यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जिसका पूरा नाम बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ है जो कि पूरे 5 साल का होता है। BA LLB में आर्ट्स और लॉ संबंधी दो विषयों के बारे में विस्तृत अध्ययन कराया जाता है। BA LLB कोर्स में आपको 3 साल तक BA से संबंधित विषय पढ़ाया जाता है और 2 साल में LLB से संबंधित विषय का अध्ययन करना होता है।

भारत में लॉ में एडमिशन लेने के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड 

  • लॉ में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले अपनी 12वीं तक की पढ़ाई किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से पूरी करें।
  • 12वीं के बाद लॉ एंट्रेंस एग्जाम CLAT की तैयारी करें। 
  • 12वीं के बाद CLAT एग्जाम पास करके आप LLB कोर्स में एडमिशन ले और अपनी लॉ की पढ़ाई पूरी करें।
  • बारहवीं के बाद लॉ कोर्स 5 वर्ष का होता है।
  • यदि आप 12वीं के बाद एडमिशन नहीं लेते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद 3 साल के LLB बैचलर कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

भारत में बीए एलएलबी कोर्स कराने वाले कॉलेज

भारत में बीए एलएलबी की पेशकश करने वाली यूनिवर्सिटीज नीचे दी गई हैं :

  • नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय
  • हेरिटेज लॉ कॉलेज
  • किंग्स्टन लॉ कॉलेज
  • पद्मा लॉ कॉलेज
  • यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ
  • सिंहगढ़ लॉ कॉलेज
  • यशवंतराव चव्हाण लॉ कॉलेज
  • सिम्बायोसिस लॉ स्कूल
  • आईएलएस लॉ कॉलेज

भारत में बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षाएं

भारत में लॉ में एडमिशन के लिए निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाएं होती हैं : 

  • CLAT – Common Law Admission Test
  • AILET – All India Law Entrance Test
  • LSAT – Law School Admission Test
  • DU LLB

ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के यहाँ क्लिक करें। 

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*