MP Board Exam 2025 Schedule : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र अगले साल इन बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबासइट mpbse.nic.in पर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल टाइम टेबल के अनुसार, मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 19 मार्च 2025 को समाप्त होगी। वहीं कक्षा 12 के छात्रों के लिए फाइनल बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी और 25 मार्च, 2025 को समाप्त होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 07 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
MP Board Exam 2025 में कक्षा 10 की परीक्षा हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होंगी और 19 मार्च 2025 को विज्ञान विषय के पेपर के समाप्त होंगी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षा भी हिंदी विषय के पेपर के साथ शुरू होगी और गणित के पेपर के साथ समाप्त होगी।
MP Board Exam 2025 : इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं टाइम टेबल
स्टेप 1: सबसे पहले छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक ‘ मण्डल द्वारा संचालित वर्ष 2025 की परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम ‘ पर क्लिक करें।
स्टेप 3: छात्र के सामने 10वीं और 12वीं का MP Board Exam 2025 Schedule होगा।
स्टेप 4: छात्र इसको भविष्य में प्रयोग के लिए डाउनलोड कर सकते हैं।
MP Board Exam 2025 Schedule डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
एमपीबीएसई ने इस बार 24 अप्रैल 2024 को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे। इस साल एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 64.49 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि 58.10 फीसदी छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए थे।
यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 7 अगस्त की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।