MP Board 12 Result : लाखों छात्रों का इंतजार खत्म एमपी बोर्ड रिजल्ट आज 24 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in, mpresults.nic.in पर 10वीं, 12वीं परिणाम को चेक कर सकते हैं। आपको बता दें की मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमपीबीएसई) आखिरकार आज (24 अप्रैल) शाम 4 बजे नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। माता-पिता, शिक्षक और छात्र स्वयं परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – mpbse.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।
आपको बता दें की इस बार जयंत यादव ने टॉप किया है। 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड शाम 04 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, इसी दौरान 10वीं और 12वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में 9,92,101 स्टूडेंट्स और 10वीं की परीक्षा में 7,48,238 छात्र शामिल हुए थे। अनंतिम मार्कशीट ऑनलाइन जारी की जाएगी, जिसमें विषय और विषय कोड, प्राप्त अंक और कुल अंक शामिल होंगे।
पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे 25 मई, 2023 को घोषित किए गए थे। हालांकि, इस साल लोकसभा चुनाव के कारण एमपी बोर्ड के नतीजे एक महीने पहले घोषित किए जा रहे हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।
MP Board 12th Result : पिछले वर्ष किसने किया था टॉप
बता दें की इस बार 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं और 10वीं का रिजल्ट 25 मई 2024 को ही जारी किया गया था। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा का परिणाम 55.28 फीसदी रहा था। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 52 फीसदी और लड़कों का 58.75 फीसदी रहा था। मॉली नीमा और सोनाक्षी परमार ने 12वीं एग्जाम में टॉप किया था।
MP Board ऑफिशियल वेबसाइट
स्टूडेंट्स के 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in /mpresults.nic.in या इसके साथ ही आप Leverage Edu Live Update से भी अपने रिजल्ट को सबसे पहले पा सकते हैं।
उम्मीद है आप सभी को MP Board 12 Result से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।