MP बोर्ड से पढ़ने वाले छात्रों के लिए आज का दिन बेहद ख़ुशी का दिन है क्योंकि आज MP बोर्ड की 12वीं कक्षा के परीक्षा के परिणामों को घोषित किया जा चुका है। इस एग्जाम अपडेट के माध्यम से आप अपने रिजल्ट को कैसे देखें, इसके बारे में जान पाएंगे। साथ ही अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर पाएंगे। आपको रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in की सहायता लेनी पड़ेगी। स्कूल शिक्षा मंत्री परमार ने कहा कि हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परिणाम घोषित हो गए हैं। हायर सेकंडरी का परीक्षा परिणाम 55.28% रहा। लड़के 52% सफल रहा। 58.75 फीसदी छात्राएं सफल रहीं।
कड़ी निगरानी के बीच हुई MP बोर्ड परीक्षाएं
इस वर्ष MP बोर्ड की परीक्षाओं में नक़ल पर नकेल कसने के लिए प्रदेश सरकार बेहद सजग दिखाई दी। छात्रों की माने तो इस बार कई कड़े नियमों के साथ परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसके लिए मध्य प्रदेश सरकार और बोर्ड ने मिलकर एक योजना बनाई थी, जिसके अनुसार संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरों से मॉनिटरिंग की गई।
जानिए MP बोर्ड परीक्षा 2023 में कितने छात्रों ने दी परीक्षा
कड़ी निगरानी के बीच एक रिपोर्ट के आकड़ों के अनुसार, इस वर्ष MP बोर्ड परीक्षा में लगभग 6.5 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। यह आकड़ें साइंस, आर्ट और कॉमर्स तीनों डिपार्टमेंट के मिलाकर हैं। आज इन छात्रों का इंतज़ार खत्म हो गया और रिजल्ट घोषित हो चुका है।
कैसे करें रिजल्ट प्राप्त
MP बोर्ड के 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- आप सबसे पहले MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpresults.nic.in 2023 पर जाएं।
- अब होम पेज पर दिए गए 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- पेज ओपन होने के बाद स्कूल कोड और रोल नंबर सेव करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए Leverage Edu के साथ जुड़े रहें।