मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Mamla rafa dafa hona muhavare ka arth) ‘बिना औपचारिक कार्रवाई के मामला ख़त्म होना’ होता है। जब दो व्यक्तियों के बीच बिना किसी औपचारिक कार्यवाही के मामला समाप्त हो जाता है तब मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का अर्थ’ (Mamla rafa dafa hona muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Mamla rafa dafa hona muhavare ka arth) ‘बिना औपचारिक कार्रवाई के मामला ख़त्म होना’ होता है।
मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- सोहन ने उच्च अधिकारी को रिश्वत देकर अपना मामला रफ़ा दफ़ा करा लिया।
- कल राजेश ने स्वयं ही मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया।
- पुलिस बहुत से मामले बिना किसी कार्यवाही के खुद ही रफ़ा दफ़ा कर देती हैं।
- पंचायत ने दोनों पक्षों की आपसी सहमति के बाद मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया।
- मोहन न्यायालय के बाहर ही मामले को रफ़ा दफ़ा कर देता है।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, मामला रफ़ा दफ़ा होना मुहावरे का अर्थ (Mamla rafa dafa hona muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।