कुछ कर जाना मुहावरे का अर्थ (Kuch Kar Jana Muhavare Ka Arth) ऐसा कार्य करना जिसकी सराहना की जाए होता है। जब कोई व्यक्ति कोई प्रशंसनीय या महत्वपूर्ण कार्य को पूरा किया है तो ऐसी स्थिति में कुछ कर जाना मुहावर का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में कुछ कर जाना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
कुछ कर जाना मुहावरे का अर्थ क्या है?
कुछ कर जाना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kuch Kar Jana Muhavare Ka Arth) ऐसा कार्य करना जिसकी सराहना की जाए होता है।
कुछ कर जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
कुछ कर जाना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से कुछ कर जाना मुहावरे के बारे में पूछा।
- रोहन ने अपने जीवन का लक्ष्य तय किया है कि यूपीएससी की परीक्षा पास कर कुछ कर जाना है।
- अगर मेहनत और लगन से कोई काम पूरा करोगे तो सभी लोग कहेंगे कि वाकई तुम कुछ कर गए।
- किशन की दादी ने कहा कि दादाजी ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाकर देश के लिए कुछ कर गए।
- सोहिनी जिस तरह से अपने लक्ष्य को पाने में जुटी है, मानो ऐसा लगता है कि कुछ करके ही मानेगी।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको कुछ कर जाना मुहावरे का अर्थ (Kuch Kar Jana Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।