खम ठोकना मुहावरे का अर्थ (Kham Thokna Muhavare Ka Arth) किसी काम या चुनौती को पूरे आत्मविश्वास और हिम्मत के साथ स्वीकार करना। जब कोई व्यक्ति किसी की चुनौती को पूरे साहस के साथ स्वीकार करता है, तो उस स्थिति को हम कहते हैं खम ठोकना। इस ब्लाॅग में आप इस मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
खम ठोकना मुहावरे का अर्थ क्या है?
खम ठोकना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Kham Thokna Muhavare Ka Arth) ‘किसी काम या चुनौती को पूरे आत्मविश्वास और हिम्मत के साथ स्वीकार करना’ होता है।
खम ठोकना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
खम ठोकना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग (Kham Thokna Muhavare Ka Arth) इस प्रकार है –
- शत्रुओं के हमले की खबर सुनकर सैनिकों ने खम ठोककर उनका सामना करने का प्रण लिया।
- राघव मैदान में उतरा और खम ठोककर विरोधी टीम के खिलाड़ियों को पराजय का मुँह दिखाया।
- माधव ने खम ठोककर यह फैसला लिया है कि वह अब से हर काम को पूरा करूंगा।
- आकाश ने अपने अटल इरादों के साथ खम ठोककर अपनी बात पर अड़े रहने का संकल्प किया।
- व्यापार में हुई प्रतिस्पर्धा में दिनकर ने खम ठोककर दानिश को धूल चटाने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको खम ठोकना मुहावरे का अर्थ (Kham Thokna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।